Homemade Scrub To Get Rid Of Legs Tanning- हाथों और चेहरे को तेज धूप से बचाने के लिए हम उन पर सनस्क्रीन लगाते हैं और पूरी तरह अपनी स्किन को ढककर रखते हैं। लेकिन अपने पैरों पर सनस्क्रीन लगाना भूल जाते थे, जिस कारण पैरों पर टैनिंग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। टैनिंग के कारण पैर काले और गंदे नजर आने लगते हैं। टैनिंग के कारण पैरों पर सैंडल की छाप साफ नजर आने लगते हैं। ऐसे में अगर आप पैरों की टैनिंग (Summer Tanning Legs) के कारण शर्मिंदगी महसूस करते हैं, तो परेशान न हो। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा ही नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसके उपयोग से पैरों की टैनिंग को हल्का करने में मदद मिल सकती है।
पैरों की टैनिंग हटाने के लिए उबटन कैसे बनाएं? - How To Make Scrub To Get Rid Of Legs Tanning in Hindi?
सामग्री-
- बेसन- 2 बड़े चम्मच
- हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
- नीम पाउडर- 1 चम्मच
- नींबू का रस- 1 चम्मच
उबटन बनाने की विधि-
- स्क्रब बनाने के लिए एक बाउल में बेसन, हल्दी पाउडर और नीम पाउडर को एक साथ मिलाएं।
- अब इसमें नींबू का रस निचोड़ें और जरूरत के अनुसार गुलाब जल डालकर एक चिकना पेस्ट तैयार कर लें।
- पैरों की स्किन को मुलायम बनाने के लिए उबटन लगाने से पहले अपने पैरों को लगभग 10 मिनट तक गर्म पानी में भिगोकर रखें।
- अब पैरों को तौलिए से थपथपाकर सुखा लें और फिर टैन वाली स्किन पर तैयार पेस्ट को लगाएं।
- उबटन पैरों पर लगाने के बाद सर्कुलर मोशन में अपनी उंगलियों की मदद से पैरों की मसाज करें।
- इसके बाद उबटन को 10 मिनट तक पैरों पर लगा रहने दें।
- जब उबटन सूख जाए तो गुनगुने पानी से पैरों को धो लें।
- उबटन का उपयोग करने के बाद अपने पैरों को सुखाएं और उन्हें हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- कच्चे चावल और मसूर दाल से बनाएं टैनिंग हटाने वाला पाउडर, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे
सन टैन हटाने के लिए घरेलू उबटन लगाने के फायदे - Benefits Of Homemade Scrub To Get Rid Of Tanning in Hindi
- बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है, जो डेड स्किन सेल्स और टैनिंग हटाने में मदद करता है।
- इस उबटन में मौजूद हल्दी सूजनरोधी और एंटी बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है, जो त्वचा की रंगत को निखारने और एकसमान करने में मदद करते हैं।

- नीम पाउडर अपने जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुणों के लिए जाना जाता है, जो स्किन को साफ करने और इंफेक्शन को रोकने में मदद करता है।
- नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो स्किन की टैनिंग को हल्का करने और टैन हटाने में मदद कर सकता है।
पैरों से टैनिंग हटाने के लिए आप इस उबटन का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इस स्क्रब को स्किन पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit- Freepik