गर्मियों का मौसम आते ही सबसे ज्यादा लोग धूप के कारण हुई टैनिंग से परेशान होते हैं। इस मौसम में धूप के सीधे संपर्क में जैसे ही शरीर का कोई हिस्सा आता है तो उस हिस्से का रंग काला पड़ने लगता है। जिसके कारण लोगों की खूबसूरती कम होने लगती है। टैनिंग और सूर्य की किरणों से त्वचा को होने वाले नुकसानों से बचने के लिए सबसे पहले तो आपको धूप में निकलने से पहले सन स्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। इससे आप धूप से होने वाली टैनिंग से बच सकते हैं, इसके साथ ही धूप के कारण त्वचा पर होने वाले नुकसान भी कम हो सकते हैं। वहीं टैनिंग को हटाने के लिए घर में मसूर की दाल और चावल के साथ एक डी-टैन पाउडर तैयार कर सकते हैं, जिससे टैनिंग की समस्या कम हो (How to make homemade tan remover) सकती है। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं ब्यूटीशियन आशू मैसी टैनिंग हटाने के लिए डी-टैन पाउडर बनाने का तरीका बता रही हैं, जिससे टैनिंग की समस्या कम हो सकती है।
घर में बनाएं टैनिंग हटाने वाला पाउडर - DIY Tan Removal Powder
टैनिंग हटाने के लिए यूं तो बाजार में कई तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जो न सिर्फ महंगे होते है बल्कि स्किन पर बुरा असर भी डाल सकते हैं। वहीं अगर आप घर में टैनिंग हटाने वाला पाउडर बनाएंगे तो इससे आपको लाभ भी मिलेगा और जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें कॉफी और टमाटर से बना फेस मास्क और स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
टैनिंग हटाने वाला पाउडर बनाने के लिए आपको 2 चम्मच कच्चे चावल, 2 चम्मच मसूर की दाल, 1 चम्मच कॉफी, एक चौथाई चम्मच हल्दी और 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर चाहिए होगा। एक मिक्सी के जार में चावल और दाल को डालकर महीन पीसकर पाउडर तैयार करें। चावल और दाल के इस पाउडर को एक बाउल में बाकी सभी सामग्री के साथ अच्छे से मिक्स करें। आपका टैन रिमूवल पाउडर तैयार है, इसे एक डिब्बे में भरकर आप स्टोर भी कर सकते हैं।
टैन रिमूवल पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Tan Removal Powder
इस होममेड टैन रिमूवल पाउडर का इस्तेमाल टैनिंग वाले शरीर के किसी भी बाहरी हिस्से पर किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में 2 चम्मच टैनिंग हटाने वाला पाउडल लें और फिर इसमें कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इससे टैनिंग वाले हिस्से पर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के बाद ताजे पानी से साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए इस पाउडर का इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: Homemade Face Mist: गर्मियों में गुलाब जल और ग्रीन टी से बनाएं फेस मिस्ट, त्वचा दिखेगी हाइड्रेट और फ्रेश
फायदे - Benefits
1. इसे बनाने में मसूर दाल का उपयोग किया गया है, जिसमें एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं। जो कि टैनिंग हटाने के साथ-साथ डेड स्किन की समस्या को भी कम कर सकती है।
2. चावल चेहरे की रंगत को निखारने का काम करता है। चावल में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में कारगर हो सकते हैं।
3. कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं और टैनिंग की समस्या को कम करते हैं।
4. इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है।
घर में बने इस नेचुरल टैन रिमूवल पाउडर का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपकी त्वचा किसी खास समस्या से प्रभावित है तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें।
All Images Credit- Freepik