Masoor Dal Benefits For Skin: मसूर की दाल देखने में हल्के गुलाबी (पीच) कलर की होती है, जिसे खाने से सेहत को अनेक फायदे मिलते हैं। विटामिन और मिनरल्स से भरपूर मसूर की दाल को स्किन पर लगाने से भी कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती हैं। आजकल बिगड़ी लाइफस्टाल में लोगों को पास घर में स्किन केयर करने का समय नहीं होता है और ऐसे में बाजार में मिलने वाले केमिकल भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल लोग शुरू कर देते हैं, जिनसे फायदा पहुंचने के बजाय स्किन को नुकसान होने लगता है। स्किन को बेहतर बनाने के लिए पौष्टिक गुणों से भरपूर मसूर की दाल का चेहरे पर कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका।
मसूर की दाल चेहरे पर लगाने के फायदे (Benefits Of Applying Masoor Dal On Face)
- मसूर की दाल आपके चेहरे से टैनिंग की समस्या को दूर कर सकती है। तेज धूप के कारण अक्सर चेहरे, हाथों और पैरों पर टैनिंग हो जाती है, जिसे निकालना मुश्किल होता है।
- मसूर की दाल लगाने से आपकी स्किन के दाग-धब्बे कम हो सकते हैं।
- पिगमेंटेशन की समस्या में भी मसूर की दाल का उपयोग कारगर साबित होता है।
- मसूर की दाल स्किन क्लिंजर की तरह काम करती है।
- मसूर की दाल का इस्तेमाल ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्किन पर किया जा सकता है।
मसूर की दाल लगाने का तरीका
ऑयली स्किन के लिए मसूर दाल फेस पैक
ऑयली स्किन की समस्या दूर करने के लिए आप मसूर की दाल और दूध के फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप 2 चम्मच मसूर की दाल को आधा कप दूध में भिगोकर रातभर के लिए रखें और अगली सुबह इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 30 मिनट के बाद स्किन पर मसाज करते हुए फेस पैक को साफ करें। मसूर के दाल के इस पैक से आपकी ऑयली स्किन की समस्या दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर नेचुलर ब्लश के लिए इस तरह करें चुकंदर का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गुलाबी निखार
टॉप स्टोरीज़
कील-मुहांसे दूर करने के लिए मसूर दाल का फेस पैक
मुहांसों की समस्या से निजात पाने के लिए आप मसूर की दाल के साथ गुलाबजल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप मसूर की दाल को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें और अगली सुबह इसे गुलाबजल के साथ मिलाकर हल्का दरदरा पीसें। इसे पेस्ट से अपने चेहरे को 2 मिनट स्क्रब करें और फिर इसे 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। 15 से 20 मिनट के बाद ताजे पानी से चेहरा धोएं।
झुर्रियों के लिए मसूर दाल का फेस पैक
मसूर की दाल के साथ नारियल पानी का इस्तेमाल आपकी झुर्रियों की समस्या को कम कर सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच मसूर दाल को आधा कप नारियल पानी में भिगोकर रातभर के लिए रखें और अगली सुबह इसका महीन पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर 30 से 40 मिनट के लिए लगाएं और फिर ताजे पानी से चेहरा धोएं। मसूर की दाल का ये पैक आपकी झुर्रियों को कम कर सकता है।