चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो के लिए ट्राई करें ये 5 होममेड फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Instant Glow Homemade Face Packs: इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए आप घर पर मौजूद चीजों से तैयार फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। जानें बनाने का तरीका -
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो के लिए ट्राई करें ये 5 होममेड फेस पैक, जानें बनाने का तरीका


Instant Glow Homemade Face Packs In Hindi: खूबसूरत और ग्लोइंग त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए महिलाऐं किसी भी शादी-पार्टी में जाने से पहले महिलाऐं फेशियल करवाती हैं। लेकिन कई बार अचानक किसी पार्टी या फंक्शन में जाना पड़ जाए, तो महिलाएं चेहरे पर ग्लो को लेकर परेशान हो जाती हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए आप घर पर मौजूद चीजों से फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा निखरी और चमकदार नजर आएगी। आज इस लेख में हम आपको इंस्टैंट ग्लो के लिए 5 फेस पैक बनाने और लगाने और तरीका बता रहे हैं -

चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो के लिए फेस पैक - Instant Glow Homemade Face Packs In Hindi

1. पपीता और दूध का फेस पैक

पपीता सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है। पपीता पिंपल्स, पिगमेंटेशन, झुर्रियों और फाइन लाइन्स आदि समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। त्वचा में निखार लाने के लिए भी पपीता काफी प्रभावी साबित हो सकता है। चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए आप पपीते और दूध का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें 2-3 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें।

2. बेसन और दही का फेस पैक

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेसन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। बेसन त्वचा की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है। साथ ही, दाग-धब्बों और टैनिंग से भी छुटकारा दिला सकता है। बेसन और दही का फेस पैक लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है और त्वचा ग्लोइंग बनती है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें एक चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी डालें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

Instant-Glow-Face-Pack

3. कॉफी और शहद का फेस पैक 

इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए आप कॉफी और शहद का फेस पैक भी लगा सकते हैं। कॉफी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है। यह डेड स्किन को हटाने के साथ ही टैनिंग और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करती है। वहीं, शहद त्वचा को पोषण प्रदान करके उसे चमकदार और मुलायम बनाता है। इस फेस को बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच शहद और एक चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करते हुए पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: 

4. एलोवेरा फेस पैक 

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा की पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। चेहरे पर एलोवेरा फेस पैक लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसके लिए आप 2 एलोवेरा जेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा में इंस्टैंट निखार नजर आने लगेगा।

5. चंदन पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक 

इंस्टैंट ग्लो और फ्रेशनेस के लिए आप चंदन पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। चंदन पाउडर और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन त्वचा में नई जान देगा। इससे आपकी स्किन काफी मुलायम और निखरी हुई नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं आलू से बने ये 4 फेस पैक, मिलेगी निखरी और बेदाग त्वचा

इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए आप भी इन होममेड फेस पैक्स को ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Read Next

चेहरे पर लगाएं एग व्हाइट और शहद का पेस्ट, स्‍किन टाइटनिंग में मिलेगी मदद

Disclaimer