Hydrating Face Mask For Natural Glowing Skin: सर्दी या गर्मी हर मौसम में त्वचा विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। मौसम के अनुसार आपको त्वचा की केयर करनी चाहिए। सर्दियों के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा को ड्राई करती हैं। इससे त्वचा में रुखापन आता है, यदि आप सही समय पर स्किन को मॉइस्चराइज नहीं करते हैं, तो ऐसे में यह रुखापन आगे चलकर आपकी स्किन को डैमेज करने लगता है। इसकी वजह से आपका निखार कम होने लगता है और त्वचा डल लगने लगती है। यही कारण है कि आपको सर्दियों में भी त्वचा को हाइड्रेट रखना चाहिए। इसके लिए आप घर पर ही कई तरह के फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो हाइड्रेटिंग मास्क सर्दियों में आपको नेचुरल ग्लो (natural glow) प्रदान करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। इस लेख में इंस्टाग्राम में लोगों को स्किन से जुड़े टिप्स देने वाली स्किनकेयर एक्सपर्ट रुचिता घाग से जानते हैं कि आप घर पर ही किस तरह से हाइड्रेटिंग फेसमास्क को तैयार कर (How To Make Hydrating Face Mask For Natural Glowing Skin) सकती हैं।
सर्दियों में हाइड्रेटिंग फेस मास्क के फायदे - Benefits Of Hydrating Face Mask In Hindi
सर्दियों में त्वचा का रूखा होना एक आम समस्या मानी जाती है। महिला हो या पुरुष हर किसी को इस समस्या से परेशान होना पड़ता है। लेकिन, इससे बचने के लिए आप हाइड्रेटिंग फेसमास्क का उपयोग कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके कुछ फायदे।
- होममेड हाइड्रेटिंग फेस मास्क आपकी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा का रुखापन (Skin Dryness) दूर होता है।
- इस मास्क में शामिल नेचुरल चीजे त्वचा को पोषण प्रदान करती हैं। जिससे त्वचा की डलनेस (Dullness) दूर होती है।
- त्वचा के दाग-धब्बे (reduce dark spots) दूर होते हैं और पिग्मेंटशन की समस्या में आराम मिलता है।
- ये मास्क मृत कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को स्वस्थ और मुलायम बनाते हैं।
- हाइड्रेटिंग मास्क त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित (Balance PH Level) रखते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ रहती है।
नेचुरल ग्लो पाने के लिए घर पर बनाएं हाइड्रेटिंग फेसमास्क - DIY Homemade Hydrating Face Mask For Natural Glow In Hindi
- इस फेस मास्क को बनाने के लिए आप करीब आधा कप दूध को एक पैन में उबालें।
- इसके बाद इसमें करीब एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं।
- करीब एक मिनट पकाने के बाद तैयार मास्क को एक बाउल में निकाल लें।
- जब मास्क ठंडा हो जाए तो इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर मिक्स करें।
- इस मास्क को चेहरे पर लगाते समय हल्के हाथों से मसाज करें।
- इसके बाद करीब 15 से 20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
- 20 मिनट बाद मास्क को गुनगुने पानी से साफ करें।
- इसके बाद मॉइस्चराइजिंग क्रीम चेहरे पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें : कॉफी, शहद और एलोवेरा से बनाएं बेहतरीन फेस मास्क, स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे
View this post on Instagram
Homemade Hydrating Face Mask For Natural Glow In Hindi : इस मास्क को आप सप्ताह में एक से दो बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हाइड्रेटिंग मास्क सर्दियों में स्किन का रुखापन दूर करने में मदद करता है। साथ ही, आपको नेचुरल ग्लो प्रदान करता है। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को रात के समय इस्तेमाल करें।