Orange Face Mask For Winter: सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए हम हैवी मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते हैं। वहीं सर्दियों के दौरान स्किन की गहराई से सफाई भी नहीं हो पाती है। इस कारण हमारे स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे स्किन सेल्स में गंदगी जमने लगती है। ऐसे में कई बार स्किन डल और डार्क नजर आने लगती है, साथ ही स्किन में डार्क स्पॉट्स की समस्या भी होने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप संतरे के फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे में विटामिन-सी और अन्य मिनरल्स पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। तो आइये लेख में जानें सर्दियों में संतरे के फेस मास्क कैसे बनाएं।
सर्दियों में बनाएं संतरे के ये फेस मास्क- Orange Face Masks For Dark Spots
पपीता और संतरे का फेस मास्क- Papaya and Orange
स्किन को हाइड्रेट करने के लिए पपीता और संतरा दोनों फायदेमंद माने जाते हैं। इस फेस मास्क से स्किन टैनिंग और डार्क स्पॉट्स कम हो सकते हैं। एक बाउल में 2 चम्मच पपीते का पल्प और 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं। मिक्स करने के लिए इसमें 1 चम्मच संतरे का रस भी मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें।
चंदन और संतरे का फेस मास्क- Chandan and Orange
चंदन त्वचा से डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद करता हैं और स्किन को ग्लोइंग भी बनाए रखता है। बाउल में 2 चम्मच चंदन, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच संतरे का रस लीजिए। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर संतरे के छिलके और शहद लगाने से दूर हो सकती हैं ये 4 समस्याएं
मुल्तानी मिट्टी और संतरा- Multani Mitti and Orange
अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो मुल्तानी मिट्टी और संतरे का कॉम्बिनेशन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। फेस मास्क बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 चम्मच संतरे का रस और आधा चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
दही और संतरे का फेस मास्क- Curd and Orange
स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए दही और संतरे का फेस मास्क फायदेमंद हो सकता है। यह फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच दही, 2 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और थोड़ा शहद मिलाएं। पेस्ट तैयार करके 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं संतरे के छिलके और दही का फेस मास्क, स्किन का बढ़ेगा निखार
संतरा और दूध का फेस मास्क- Orange and Milk
संतरा और दूध का पेस्ट डार्क स्पॉट्स और टैनिंग कम करने में मदद कर सकते हैं। इस फेस मास्क से आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो बना रहेगा। बाउल में 2 चम्मच संतरे का पाउडर, 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच गुलाब का रस मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
इस तरह से आप घर पर ही संतरे से फेस मास्क बना सकते हैं। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।