चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए संतरे के छिलके और दूध से बनाएं ये 3 फेस मास्क

Orange Face Mask for Tanning: संतरे का छिलका टैनिंग को हटाने के साथ त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए संतरे के छिलके और दूध से बनाएं ये 3 फेस मास्क

चेहरे की टैनिंग को हटाने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल करते है। लेकिन कई बार उनसे मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलने के कारण हम संतरे के छिलके से फेस मास्क बनाकर भी टैनिंग को आसानी से हटा सकते हैं। संतरे के छिलके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते है। साथ ही ये स्किन की टैनिंग को भी हटाने में मदद करते है। संतरे के छिलके और दूध का इस्तेमाल करके चेहरे की जिद्दी  टैनिंग को आसानी से हटाया जा सकता है। ये दोनों नैचुरल चीजें होने के कारण इनके इस्तेमाल से चेहरे को कोई नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते हैं संतरे के छिलके और दूध से बने फेस मास्क के बारे में।

1. संतरे के छिलके और दूध का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर

1/2 चम्मच नारियल तेल

1 चम्मच दूध

बनाने का तरीका

संतरे के छिलके और दूध का फेस मास्क बनाने के लिए तीनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को मसाज करते हुए नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये मास्क चेहरे की टैनिंग को हटाने के साथ  झाइयां, फाइन लाइन्स और चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में मदद करेगा। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है।

glowing skin

2. संतरे का छिलका और दूध की मलाई का फेस मास्क

सामग्री

1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर

1 चम्मच दूध की मलाई

1/2 दूध

बनाने का तरीका

संतरे का छिलका और दूध की मलाई का फेस मास्क बनाने के लिए तीनों चीजों को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में त्वचा की मसाज करें। उसके बाद चेहरे को 15 मिनट के बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। इस पैक से टैनिंग हटने के साथ त्वचा को पोषण भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- मुंह के बिगड़े स्वाद को ठीक करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स

3. टमाटर, दूध और संतरे के छिलका का फेस मास्क

सामग्री

1 टमाटर का गूदा

1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर

1 चम्मच दूध

बनाने का तरीका

टमाटर, दूध और संतरे के छिलका का फेस मास्क बनाने के लिए तीनों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाए। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये फेस मास्क त्वचा को चमकदार बनाने के साथ टैनिंग हटाने में भी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- ज्यादा चलने के कारण पैरों में हो रहा है दर्द? राहत के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

ये सभी फेस मास्क टैनिंग को हटाने में मदद करते है। लेकिन ध्यान रखें इन्हें चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- freepik

Read Next

Jaggery For Wrinkles: चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स हटाने के लिए ऐसे करें गुड़ का इस्तेमाल

Disclaimer