अनार का सेवन हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। अनार पॉलीफेनोल्स, विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने, पाचन को बेहतर रखने और हार्ट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। हालांकि, अनार के दाने खाने के बाद अक्सर हम इसके छिलकों को फेंक देते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है? आप अनार के छिलकों का इस्तेमाल अपनी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। अनार के छिलकों में मौजूद पोषक तत्व स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। ऐसे में आइए खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट, पूजा गोयल से जानते हैं चेहरे पर अनार के छिलको का फेस पैक लगाने के फायदे और बनाने का तरीका-
चेहरे पर अनार के छिलके का फेस पैक लगाने के फायदे
- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर- अनार के छिलके में पॉलीफेनोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को नुकसान से बचाते हैं और चेहरे पर उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं।
- रंगत निखारे- अनार के छिलके का उपयोग करने से स्किन पर मौजूद काले धब्बों को हल्का करने और स्किन त्वचा की रंगत को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, जिससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आ सकती है।
- एक्ने से राहत- अनार के छिलकों में जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो स्किन से एक्ने को कम करने और स्किन को साफ रखने में मदद कर सकते हैं।
- हाइड्रेटेड स्किन- इस मास्क में मौजूद दही या शहद आपकी स्किन को नमी युक्त बनाए रखने में मदद करता है, जिससे स्किन मुलायम और चिकनी बनी रही है।

अनार के छिलके का फेस मास्क कैसे बनाएं?
सामग्री-
- अनार के छिलके का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
- दही या गुलाब जल- 1 बड़ा चम्मच
- शहद- 1/4 चम्मच
बनाने की विधि-
- सबसे पहले अनार के छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें।
- अब इस पाउडर में दही या गुलाब जल डालकर एक पोस्ट तैयार कर लें।
- अगर आप अपनी स्किन को हाइड्रेट रखना चाहते हैं तो इसमें शहद मिला लें।
- मास्क को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं, आंखों के आसपास के क्षेत्र से बचाएं।
- इस फेस मास्क को लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
इन बातों का रखें ध्यान-
1. ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए आप अनार के छिलके के पाउडर के साथ दही मिला सकते हैं।
2. डिहाइड्रेटेड, ओवर ड्राई और रिंकल्स जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए बादाम का तेल मिला सकते हैं।
3. ऑयली स्किन वाले लोग अपनी स्किन पर अनार के छिलकों के पाउडर में हल्दी और गुलाब जल मिला सकते हैं, जिससे एक्ने की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है।
अनार के छिलका का इससे बेहतर उपयोग क्या हो सकता है। लेकिन, अगर आप पहली बार अपनी स्किन पर अनार के छिलकों का फेस पैक लगाने जा रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। साथ ही, अच्छा नतीजा पाने के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार इस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
Image Credit: Freepik