Expert

चावल के आटे और अलसी के बीजों से बनाएं एंटी एजिंग कोरियन फेस मास्क, दूर होंगी झुर्रियां और फाइन लाइंस

त्वचा पर उम्र के लक्षणों को कम करने में कोरियन फेस मास्क कारगर साबित हो सकते हैं। यहां जानिए, घर पर कोरियन फेस मास्क कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
चावल के आटे और अलसी के बीजों से बनाएं एंटी एजिंग कोरियन फेस मास्क, दूर होंगी झुर्रियां और फाइन लाइंस


आजकल कोरियन ड्रामा लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं, जिसके बाद से लोगों का कोरियन फूड्स और कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के प्रति रुझान बढ़ा है। दरअसल, कोरियन लोगों की त्वचा शीशे के जैसी चमकती है, जिसके लिए वहां के लोग कई नेचुरल उपायों को आजमाते हैं। वर्तमान समय में त्वचा की देखभाल के लिए कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स और रेमेडीज काफी वायरल हो रही हैं। कोरियन स्किनकेयर में राइस फ्लोर (चावल का आटा) और फ्लैक्ससीड (अलसी के बीज) का इस्तेमाल किया जाता है, ये दोनों ही चीजें एंटी-एजिंग के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं और त्वचा को जवां बनाए रखने में सहायक होती हैं। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं ब्यूटीशियन आशू मैसी चावल के आटे और फ्लैक्ससीड जेल से कोरियन फेस मास्क बनाने की विधि और इसके फायदे बता रही हैं।

एंटी एजिंग कोरियन फेस मास्क कैसे बनाएं?

चावल के आटे और फ्लैक्ससीड जेल से कोरियन फेस मास्क बनाने के लिए आपको 2 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच फ्लैक्ससीड सीड्स, 1 चम्मच शहद, आधा चम्मच एलोवेरा जेल और गुलाबजल की कुछ बूंदें चाहिए होंगी। फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले फ्लैक्ससीड जेल तैयार करना होगा। जिसके लिए 1 चम्मच फ्लैक्ससीड को एक कप पानी में उबालें और जब यह मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तो इसे छानकर ठंडा होने दें। यह जेल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करेगा। अब एक बाउल में 2 चम्मच चावल का आटा लें और उसमें 1 चम्मच तैयार फ्लैक्ससीड जेल मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद अब इसमें शहद, एलोवेरा जेल और जरूरत के अनुसार गुलाबजल डालकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में ड्राईनेस के कारण स्किन पर होती है जलन, दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

फेस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह सूख जाए। इसके बाद फेस मास्क को पानी से साफ करें और चेहरे को तौलिए से थपथपाकर सुखाएं। आखिर में अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। इस मास्क के नियमित उपयोग से झुर्रियों और फाइन लाइन्स में कमी आ सकती है और त्वचा हाइड्रेट रहती है, जिससे नेचुरल ग्लो आता है। सप्ताह में 2-3 बार इस मास्क का उपयोग करने से आपको लाभ मिल सकता है।

face mask

एंटी एजिंग कोरियन फेस मास्क के फायदे

1. एंटी-एजिंग

इस फेस मास्क को बनाने में चावल के आटे के साथ फ्लैक्ससीड और शहद का इस्तेमाल हुआ है, जिनमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं। फ्लैक्ससीड जेल त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड त्वचा की इलास्टिसिटी बेहतर करते हैं।

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए रोज पिएं नारियल पानी और अनार की स्मूदी, त्वचा को मिलेंगे कई फायदे

2. त्वचा को हाइड्रेटेड रखे

यह मास्क त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग होती है। जिन लोगों को ड्राई स्किन की समस्या रहती है उनके लिए इस फेस मास्क का उपयोग लाभकारी हो सकता है।

3. त्वचा की टोनिंग

नेचुरल चीजों से बना यह फेस मास्क त्वचा की टोन को समान करता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन की समस्या कम हो सकती है।

ध्यान रखें कि इस फेस मास्क का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या है तो डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

त्वचा की इन 5 समस्याओं को दूर करते हैं अनार के फूल, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer

TAGS