आजकल लोग कोरियन ड्रामा देखना ज्यादा पसंद करते हैं, जिसमें वहां का कल्चर भी दिखाई देता है। कोरियन ड्रामा और फिल्मों में दिखने वाले लोगों की त्वचा शीशे जैसी दमकती हुई नजर आती है, ऐसे में लोग गूगल पर कोरियन लोगों की ग्लोइंग और एक्ने फ्री त्वचा का सीक्रेट जानने की कोशिश करते हैं। बाजार में भी कई ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ चुके हैं, जिनमें ये दावा किया जाता है कि उनका इस्तेमाल करने से त्वचा कोरियन लोगों की तरह दिखने लगेगी। जबकि असल में इन प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं और त्वचा पर बुरा असर भी डाल सकते हैं। ऐसे में अगर आप कोरियन लोगों की तरह चमकती त्वचा चाहते हैं तो घर में कोरियन फेस क्रीम बना सकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट यामिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घर में कोरियन फेस क्रीम बनाने का एक तरीका बता रही है।
कोरियन फेस क्रीम घर पर कैसे बनाएं?
कॉस्मेटोलॉजिस्ट यामिनी ने घर में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके बिना किसी केमिकल के फेस क्रीम बनाई है। जिसे बनाने के लिए 4 चम्मच चावल, 2 चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच ग्लिसरीन, 2 विटामिन E कैप्सूल और एक चौथाई चम्मच बादाम तेल की जरूरत होगी। कोरियन फेस क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले चावलों को अच्छी तरह से धोकर 6-7 घंटे के लिए 5-6 चम्मच पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद चावल को छानकर उसका पानी अलग कर लें, यही राइस वॉटर क्रीम का प्रमुख घटक होगा।
इसे भी पढ़ें: स्किन कंडीशन से हेल्थ का लगाया जा सकता है पता, जानें स्किन टाइप और उससे जुड़ी समस्याएं
अब एक बाउल में एलोवेरा जेल के साथ ग्लिसरीन डालें और दोनों को अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद विटामिन ई का कैप्सूल, बादाम तेल और भिगोए हुए चावलों का पानी डालें और सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें, आपकी नेचुरल चीजों से तैयार की गई कोरियन फेस क्रीम तैयार है, इसे फ्रिज में 15 दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं। इस क्रीम को त्वचा पर लगाने के बाद हल्की मसाज करें, बेहतर रिजल्ट के लिए इसका नियमित इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: घर पर एवोकाडो और शहद से बनाएं नाइट क्रीम, त्वचा दिखेगी खूबसूरत और बेदाग
टॉप स्टोरीज़
कोरियन फेस क्रीम के फायदे
1. चावल के पानी में पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं और त्वचा की टोन को समान करते हैं। वहीं एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करता है।
2. विटामिन E त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और एक्ने को कम करने में भी सहायक हो सकता है। क्रीम को बनाने में ग्लिसरीन का उपयोग किया गया है, जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है, इससे पोर्स बंद नहीं होते और एक्ने की समस्या कम होती है।
3. जिन लोगों की त्वचा ड्राई रहती है उनके लिए ये क्रीम बेहद लाभदायक साबित होती है। इसमें बादाम के तेल का इस्तेमाल किया गया है, बादाम तेल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, जिससे त्वचा सॉफ्ट रहती है।
4. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाते हैं और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद कर सकते हैं। जिससे उम्र के लक्षण कम होते हैं।
यह होममेड कोरियन फेस क्रीम आपकी त्वचा को ग्लोइंग, एक्ने-फ्री और जवां बनाए रखने में मदद करेगी। नेचुरल चीजों से बनी इस क्रीम का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
View this post on Instagram
All Images Credit- Freepik