गर्मियों में बरकरार रहेगी चेहरे की खूबसूरती, फॉलो करें ये 4 कोरियन ब्यूटी हैक्स

Korean beauty hacks for Summers: कोरियन महिलाएं अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर घरेलू नुस्खों पर निर्भर होती है। घरेलू नुस्खों की खास बात ही यही होती है, यह स्किन को बिना किसी साइड इफेक्ट के खूबसूरत और ग्लोइंग बनाता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बरकरार रहेगी चेहरे की खूबसूरती, फॉलो करें ये 4 कोरियन ब्यूटी हैक्स


Korean beauty hacks for Summers: गर्मी में तेज धूप, धूल मिट्टी और गर्म हवाओं की वजह से चेहरे की रंगत खो जाती है। तेज धूप में निकलने की वजह से स्किन पर टैनिंग भी होती है। जिसकी वजह से चेहरा बेजान, बदसूरत और बेकार नज़र आता है। गर्मी में पॉल्यूशन भी ज्यादा होता है। इसकी वजह से स्किन पर डार्कनेस ही नहीं दूसरी समस्याएं भी होने लगती है। जिस तरह से तेज हवाओं की वजह से ज्यादा प्यास लगना लाजमी है। ठीक उसी तरह गर्मी में चेहरे का ड्राई और डैमेज (Skin Care Tips for Summer) होना आम बात है। गर्मी में होने वाली स्किन प्रॉब्लम को ठीक करना बहुत मुश्किल होता है। कई बार गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए लोग ब्यूटी प्रोडक्ट का सहारा लेते हैं। हालांकि हर स्किन के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट इफेक्टिव नहीं होते है। इन दिनों भारत में कोरियन ब्यूटी ट्रेंड को फॉलो करने का क्रेज देखा जा रहा है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी कोरियन ब्यूटी ट्रेंड के जरिए ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पाना चाहते हैं। कोरियन ब्यूटी ट्रेंड की खास बात ही यही होती है, ये हर मौसम में इफेक्टिव होते हैं और जल्दी रिजल्ट दिखाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे 5 कोरियन ब्यूटी हैक्स। इन हैक्स को अपनाकर आप ग्लोइंग और बेदाग स्किन पा सकते हैं।

फेस स्टीम

अक्सर गर्मियों में स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते वक्त लोग फेस स्टीमिंग से बचते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि फेस स्टीमिंग सिर्फ सर्दियों में करनी चाहिए। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कोरियन लोग गर्मियों में भी फेस स्टीमिंग करते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। फेस स्टीम करने से स्किन का ब्लड फ्लो बढ़ता है। यह पोर्स में ऑक्सीजन सही तरीके से जाए यह भी काम करती है। इसकी वजह से डेड स्किन बाहर निकलती है और त्वचा की रंगत में निखार आता है। गर्मियों में फेस स्टीमिंग करने से मुंहासे, फाइन लाइन और डार्क स्किन की प्रॉब्लम खत्म होती है।

इसे भी पढ़ेंः जायफल से बनी अंडरआई क्रीम हटाएगी डार्क सर्कल्स, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका

हाइड्रेटिंग मास्क

पूरी दुनिया में जब कोरियन ब्यूटी की तारीफ होती है, तब हाइड्रेटिंग मास्क को कैसे भुलाया जा सकता है। कोरियन महिलाएं स्किन हाइड्रेटिंग मास्क बनाने के लिए उबले हुए चावल और चावल के पानी का इस्तेमाल करती हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, स्किन पर उबले हुए चावल और चावल के पानी का इस्तेमाल करने से कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है। इससे त्वचा में कसाव आता है और स्किन ग्लोइंग दिखती है। इतना ही नहीं हाइड्रेटिंग मास्क स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को भी हटाता है।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में चेहरे पर लगाएं दही और खीरे से बना फेस मास्क, स्किन पर आएगा ग्लो

एक्सफोलिएट

गर्मियों में चेहरे पर जमने वाली गंदगी को हटाने के लिए एक्सफोलिएट सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। एक्सफोलिएशन से त्वचा चमकदार, साफ और ग्लोइंग दिखती है। एक्सफोलिएशन डेड स्किन को हटाकर दाग-धब्बों और रंगत को निखारने में मदद करता है। नियमित रूप से एक्सफोलिएट करने से स्किन के रोम छिद्रों को खोलने में भी मदद मिलती है, जिससे मुंहासे की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।

mask

लेमन मास्क

कोरिया में स्किन को चमकदार बनाने के लिए नींबू का इस्तेमाल काफी किया जाता है। नींबू में विटामिन सी होता है, जो त्वचा की रंगत को निखारता है। गर्मियों में लेमन मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन व्हाइटनिंग, दाग धब्बे कम करने, डार्क सर्कल को कम करने, झुर्रियों को कम करने और सनबर्न को ठीक करने में मदद मिलती है। जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है, उनके लिए भी लेमन मास्क काफी फायदेमंद साबित होता है।

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

Arjun Bark for Skin: चेहरे पर अर्जुन की छाल कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे दूर होंगी त्वचा से जुड़ी समस्याएं

Disclaimer