Korean Hair Care Routine For Women: ब्यूटी ट्रेंड्स में समय-समय पर बदलाव आते रहते हैं। इसी तरह आजकल कोरियन हेयर केयर रूटीन काफी ज्यादा ट्रेंड में है। कई कंपनिया अपने प्रोडक्ट्स बेकने के लिए कोरियन हेयर ट्रीटमेंट के नाम पर मार्केटिंग कर रही हैं। कोरियन हेयर केयर रूटीन का काफी क्रेज बढ़ गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं आप घर पर ही कोरियन हेयर केयर रूटीन कर सकते हैं? जी हां, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं, जिससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे।
शाइनी और सॉफ्ट बालों के लिए कोरियन हेयर केयर रूटीन- Korean Hair Care Routine For Shiny and Soft Hair
स्कैल्प स्केलर- Scalp Scaler
कोरियन हेयर केयर रूटीन का पहला स्टेप स्कैल्प स्केलर है। इसमें सैलिसिलिक एसिड फॉर्मूला वाला हेयर रिंस होता है। इससे स्कैल्प की मसाज की जाती है। यह तरीका स्कैल्प की गंदगी साफ करने के लिए अपनाया जाता है।
बालों में शैंपू करें- Use Shampoo
अपने हेयर टाइप के मुताबिक शैंपू चुनें। साथ ही, बालों में केवल माइल्ड शैंपू इस्तेमाल करें। शैंपू करते वक्त भी स्कैल्प की मसाज करें। इससे बालों की गंदगी साफ होगी और आपको रिलैक्स भी मिलेगा।
स्कैल्प की मसाज करें- Scalp Massage
शैंपू करने के बाद जब बाल हल्के गीले हो, तो स्कैल्प की मसाज करें। इसके लिए आप स्कैल्प मसाजर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन और बालों की ग्रोथ में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- क्या वाकई बालों को सीधा करते हैं वायरल हुए ये 3 कोरियन इंग्रीडिएंट्स? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई
स्कैल्प स्क्रब इस्तेमाल करें- Scalp Scrub
अगले स्टेप में आपको स्कैल्प स्क्रब इस्तेमाल करना है। इससे स्कैल्प में जमी सारी गंदगी निकल जाती है। साथ ही, बाल हेल्दी भी बनते है।
डीप कंडीशनिंग करें- Deep Conditioning
स्कैल्प स्क्रब इस्तेमाल करने के बाद आपको डीप कंडीशनिंग करनी है। यह बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करती है। साथ ही, इससे बालों में नमी भी बनी रहती है। डीप कंडीशनिंग से डैमेज बालों की समस्या ठीक होती है।
स्कैल्प मास्क लगाएं- Scalp Mask
डीप कंडीशनिंग के बाद आपको स्कैल्प मास्क अप्लाई करना है। अपने हेयर टाइप के मुताबिक आप कोई भी मास्क चुन सकते हैं। इससे स्कैल्प में नमी बनी रहती है। साथ ही, बाल स्ट्रांग, सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं।
विनेगर वॉश करें- Use Vinegar Wash
स्कैल्प मास्क हटाने के बाद आपको बालों का पीएच लेवल बैलेंस करना होगा। इसके लिए आप विनेगर वॉश इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको एक चम्मच सेब के सिरके को पानी में मिलाना है। इस पानी से स्कैल्प पर मसाज करें और बाल धोएं। यह स्कैल्प में बैक्टीरिया पनपने से रोकता है। साथ ही, इससे स्कैल्प की चिपचिपाहट भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें- इस कोरियन स्किन केयर रूटीन से त्वचा को बनाएं शीशे जैसा चमकदार और चिकना
हेयर स्लीपिंग मास्क इस्तेमाल करें- Hair Sleeping Mask
कोरियन हेयर केयर रूटीन में आपको सोते समय भी हेयर स्लीपिंग मास्क लगाना है। इसके लिए आप लिव इन कंडीशनर या हेयर स्लीपिंग मास्क लगा सकते हैं। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा। साथ ही, आपके बाल ज्यादा सॉफ्ट और स्मूद बनेंगे।
स्कैल्प टॉनिक- Hair Tonic
अगर आपके बाल ज्यादा पतले हैं, तो आप स्कैल्प टॉनिक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या भी दूर करता है। यह दोमुहे बालों की समस्या को भी कम करता है। साथ ही, स्कैल्प में नमी बनाए रखता है।
हेयर सीरम लगाएं- Hair Serum
कोरियन हेयर केयर रूटीन का आखिरी स्टेप हेयर सीरम इस्तेमाल करना है।यह पूरे हेयर केयर रूटीन का जरूरी स्टेप भी माना जाता है। इसके लिए आप कोई वॉटर बेस्ड सीरम भी चुन सकते हैं।