Doctor Verified

Holi Hair Care Tips: होली खेलने से पहले बालों में लगाएं ये 3 चीजें, नहीं होगा हेयर फॉल

Things To Apply On Hair Before Playing Holi In Hindi: होली खेलने से बालों पर नारियल तेल या इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करके लगा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Holi Hair Care Tips: होली खेलने से पहले बालों में लगाएं ये 3 चीजें, नहीं होगा हेयर फॉल


Things To Apply On Hair Before Playing Holi In Hindi: होली के दिन लोग ढेरों रंग और गुलाल से इस रंगीन त्योहार को इंज्वॉय करते हैं। तरह-तरह के पकवान बनाते हैं और अपने यार-दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ खूब हंसी-ठिठोली करते हैं। शायद ही इस दिन की तरह लोग किसी और दिन का मजा उठाते होंगे। सुबह-सुबह लोगों भगवान की पूजा करने के बाद रंगों का त्योहार में मगन हो जाते हैं और देर शाम तक त्योहार खत्म होने का नाम नहीं लेता है। लेकिन, होली का त्योहार जैसे ही खत्म होता है, स्किन और बालों पर रंगों का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। यहां तक कि रंगों की वजह से हेयर फॉल तक होने लगता है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि अगर आप रंग खेलने से पहले अपने बालों में कुछ खास किस्म की चीजों को अप्लाई करेंगे, तो हेयर फॉल नहीं होगा और बाल मजबूत भी बनेंगे। इस संबंध में हमने नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से बात की।

होली खेलने से पहले बालों में क्या लगाएं- Things To Apply On Hair Before Playing Holi In Hindi

Things To Apply On Hair Before Playing Holi In Hindi

करें नारियल तेल से बालों की चंपी

होली खेलने से ठीक एक दिन पहले आप अपने बालों की नारियल तेल से चंपी करें। इससे स्कैल्प की अच्छी तरह ऑयलिंग हो जाती है और चंपी के कारण ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। इस तरह, स्कैल्प को मजबूती मिलती है। होली में रंग खेलने के बावजूद, हेयर फॉल कम होता है। यही नहीं, नारियल तेल लगे होने के कारण होली खेलने के बावजूद, बालों में जयादा रंग नहीं चिपकते हैं। बालों की केयर करने के लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प है।

इसे भी पढ़ें: होली के पहले बालों और त्वचा की इस तरह करें केयर, नुकसान से बच जाएंगे आप

एसेंशियल ऑयल लगाएं

वैसे तो नारियल तेल अपने आप में बहुत ही यूजफुल है और इससे चंपी करने से रंग खेलने के बावजूद हेयर फॉल का रिस्क कम हो जाता है। आप चाहें, तो नारियल तेल या किसी भी हेयर ऑयल में जोजोबा ऑयल या कैस्टर ऑयल मिक्स करके लगा सकते हैं। इसी तरह, कोई भी एसेंशियल ऑयल, हेयर ऑयल के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। ऐसा करने से बालों को एक्स्ट्रा नॉरिशमेंट मिलती है और बालों की ड्राईनेस भी दूर होती है। जोजोबा ऑयल की मदद से बालों में रंग चिपकेंगे नहीं और हेयर वॉश करने के बाद सारा रंग आसानी से निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: होली खेलने से पहले चेहरे और सिर पर लगाएं ये 5 तरह के तेल, रंगों के कारण नहीं होगा स्किन और बालों को नुकसान

हेयर ऑयल में नींबू का रस मिक्स करें

जब आप होली खेलने जाएं, तो ज्यादातर लोग इससे पहले हेयर ऑयलिंग करना पसंद करते हैं। आप हेयर ऑयल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिक्स कर लें। यह आपके बालों को होली के रंगों से प्रोटेक्ट करेगा। असल में, नींबू एक तरह का प्रोटेक्टिव शील्ड की तरह काम करता है। इससे स्कैल्प या हेयर को नुकसान नहीं होता है।

होली खेलने से पहले बरतें जरूरी सावधानियां

Things To Apply On Hair Before Playing Holi In Hindi

होली खेलने से पहले जरूरी है कि आप कुछ जरूरी सावधानियां बरतें, जैसे-

  • होली खेलने से ठीक पहले बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें।
  • अगर आपके बाल लंबे हैं, तो बेहतर होगा कि बालों को अच्छी तरह बांध लें और इसके बाद जूड़ा बना लें।
  • अगर संभव हो, तो होली खेलने से पहले बालों को कपड़े से कवर कर लें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

वर्किंग महिलाएं बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 7 खास टिप्स, बाल रहेंगे घने और मजबूत

Disclaimer