Viral Korean Ingredients For Straight Hair: के-ब्यूटी या कोरियन ब्यूटी टिप्स की चर्चा पूरी दुनिया में है। साउथ कोरिया को दुनिया का ब्यूटी हब कहना गलत नहीं होगा। कोरियन लोगों के स्ट्रेट बाल हर किसी को पसंद होते हैं। स्ट्रेट बालों का कारण है वहां का तापमान और आनुवंशिक ट्रेट्स। इंटरनेट पर ऐसे कई कोरियन इंग्रीडिएंट्स हैं जो इसलिए प्रचलित हैं क्योंकि वे बालों को स्ट्रेट करने में मदद करते हैं। कई यूट्यूबर्स इन वायरल उपायों को ट्राई करके वीडियोज अपलोड करते रहते हैं। आज हम जानेंगे ऐसे 3 सबसे ज्यादा प्रचलित कोरियन इंग्रीडिएंट्स के बारे में जो बालों को स्ट्रेट करने के लिए जाने जाते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
1. क्या बालों को स्ट्रेट करता है चावल का पानी?- Does Rice Water Helps to Straight Hair
स्किन और बालों को हेल्दी रखने के लिए कोरिया में चावल के पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हुए हैं जिनमें यह दिखाया गया है कि चावल के पानी का इस्तेमाल करने से बालों को सीधा करने में मदद मिलती है। चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। इसकी मदद से हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। राइस वॉटर की मदद से हेयर इलास्टिसिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है जिससे बालों का एक स्ट्रेट लुक उभरकर आता है। इस उपाय को ट्राई करने के लिए शैंपू के बाद बालों पर चावल का पानी लगाएं और 15 मिनट बाद साफ पानी से सिर धो लें। आपको बाल पहले से ज्यादा स्मूद और स्ट्रेट नजर आएंगे।
study link: https://onlinelibrary.wiley.com/doi/abs/10.1111/j.1468-2494.2010.00605_3.x
2. क्या बालों को स्ट्रेट करता है जिनसेंग?- Does Ginseng Helps to Straight Hair
जिनसेंग एक हर्ब है। इसका इस्तेमाल कोरिया में बाल और स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। एक स्टडी में बताया गया है कि जिनसेंग ऑयल की मदद से बाल और स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है। स्टडी के मुताबिक जिनसेंग तेल की मदद से बालों की ग्रोथ होती है और बालों को स्मूद और हेल्दी बनाया जा सकता है। जिनसेंग की मदद से बालों को सन डैमेज से बचाया जा सकता है। जिनसेंग में मौजूद यौगिक बालों को जड़ों से मजबूत बनाकर हेयर ग्रोथ में मदद करता है। हालांकि स्टडी में इस हर्ब से बालों को स्ट्रेट करने से जुड़े तथ्य नहीं मिलते।
study link: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC8282496/#:~:text=Results,to%20RGO-promoted%20hair%20growth.
इसे भी पढ़ें- इस कोरियन स्किन केयर रूटीन से त्वचा को बनाएं शीशे जैसा चमकदार और चिकना
3. क्या ग्रीन टी से बाल स्ट्रेट होते हैं?- Does Green Tea Helps to Straight Hair
कोरिया में ग्रीन टी पीने का काफी चलन है। लेकिन क्या आपको पता है इसे बालों को स्ट्रेट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। ग्रीन टी को बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। ग्रीन टी की मदद से हेयर लॉस की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है। ग्रीन टी की मदद से बालों को पोषण मिलता है जिससे बालों को मैनेज करना ज्यादा आसान हो जाता है। ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स (Polyphenols) मौजूद होते हैं, जो हेयर क्यूटिकल्स को स्मूद करते हैं जिससे बाल सीधे नजर आते हैं।
study link: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5429933/
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
Study source: Wiley Online Library, National Library of Medicine
image source: mscwlns.co