Doctor Verified

क्‍या आपके हेयर प्रोडक्ट्स में भी मौजूद है सिलिकॉन? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें इनके नुकसान

स‍िल‍िकॉन युक्‍त हेयर प्रोडक्‍ट्स बालों की सेहत के ल‍िए हान‍िकारक माने जाते हैं। जानेंगे स‍िल‍िकॉन को इस्‍तेमाल करने के नुकसान। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या आपके हेयर प्रोडक्ट्स में भी मौजूद है सिलिकॉन? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें इनके नुकसान


Side Effects of Using Silicone Based Hair Products: आजकल बाजार में तरह-तरह के केम‍िकल्‍स और उनके इस्‍तेमाल पर चर्चा बढ़ गई है। ऐसा ही एक केम‍िकल है स‍िल‍िकॉन। स‍िल‍िकॉन का इस्‍तेमाल हेयर प्रोडक्‍ट्स में क‍िया जाता है। बालों को मुलायम बनाने और फ्र‍िज को कंट्रोल करने के ल‍िए शैंपू, कंडीशनर और अन्‍य हेयर प्रोडक्‍ट्स में स‍िल‍िकॉन म‍िलाया जाता है। लेक‍िन यह केम‍िकल बालों की सेहत के ल‍िए नुकसानदायक होता है। क‍ेम‍िकल्‍स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और हेयर फॉल‍िकल्‍स को कमजोर करते हैं। आगे लेख में जानेंगे बालों के ल‍िए स‍िल‍िकॉन बेस्‍ड हेयर प्रोडक्‍ट्स के नुकसान। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।      

silicone side effects

बालों के ल‍िए स‍िल‍िकॉन बेस्‍ड हेयर प्रोडक्‍ट्स के नुकसान- Silicone Side Effects For Hair 

बालों के ल‍िए स‍िल‍िकॉन युक्‍त हेयर प्रोडक्‍ट्स के कई नुकसान हो सकते हैं-

  • स‍िल‍िकॉन युक्‍त हेयर प्रोडक्‍ट्स को बार-बार बालों पर लगाने से, स‍िल‍िकॉन स्‍कैल्‍प पर जमा होने लगता है। इससे हेयर रूट्स कमजोर हो सकती हैं और लंबे समय तक इसका इस्‍तेमाल करने से हेयर फॉल की समस्‍या हो सकती है।
  • स‍िल‍िकॉन को बालों से न‍िकालना मुश्‍किल होता है। अगर आप बालों की अच्‍छी देखभाल नहीं कर रहे हैं, तो स‍िल‍िकॉन बालों पर जमा होकर बालों को डैमेज कर सकता है।
  • स‍िल‍िकॉन हेयर प्रोडक्‍ट्स की मदद से बालों को वॉल्‍यूम म‍िलती है। फाइन बालों के ल‍िए इसे इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। लेक‍िन स‍िल‍िकॉन को लंबे समय तक इस्‍तेमाल करने के कारण हेयर फॉल की समस्‍या हो सकती है।
  • लंबे समय तक स‍िलि‍कॉन का इस्‍तेमाल करने से बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बालों को काला और घना बनाए रखने के लिए फॉलो करती हूं यह आसान हेयर केयर रूटीन, आप भी करें ट्राई

बालों को मुलायम बनाने के ल‍िए क्‍या करें?- How to Make Hair Soft 

अगर आपको स‍िल‍िकॉन बेस्‍ड हेयर प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल नहीं करना है, तो प्‍लांट बेस्‍ड ऑयल्‍स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल, श‍िया बटर और एलोवेरा आद‍ि की मदद से बालों को मुलायम बनाया जा सकता है। फ्र‍ि‍ज कंट्रोल करने या हाइड्रेशन के ल‍िए बालों पर ऐसे प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करें ज‍िनमें मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टी हो। कई हेयर प्रोडक्‍ट्स अपनी मार्केट‍िंग करने के ल‍िए यह ल‍िख देते हैं क‍ि वह स‍िल‍िकॉन फ्री हैं। लेक‍िन ऐसा होता नहीं है। यह दावा करने के बावजूद भी कंपन‍ियां, स‍िल‍िकॉन को हेयर प्रोडक्‍ट्स में म‍िक्‍स कर देती हैं। इसल‍िए आपको कोई भी हेयर प्रोडक्‍ट खरीदने से पहले इंग्रीड‍िएंट्स की ल‍िस्‍ट जरूर चेक करना चाह‍िए।          

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

घुंघराले बालों के लिए इस्तेमाल करें ये 4 तेल, बाल रहेंगे हाइड्रेटेड और हेल्दी

Disclaimer