मानसून में लगाएं ये 3 हेयर ऑयल, च‍िपच‍िपे नहीं होंगे बाल और म‍िलेगा पूरा पोषण

Best Oil For Greasy Hair: च‍िपच‍िपे बालों से छुटकारा पाने के ल‍िए मानसून में आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल और ग्रेपसीड ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
मानसून में लगाएं ये 3 हेयर ऑयल, च‍िपच‍िपे नहीं होंगे बाल और म‍िलेगा पूरा पोषण

Best Oil For Greasy Hair: क्‍या आपको भी मानसून में बाल च‍िपच‍िपे हो जाने की समस्‍या से जूझना पड़ता है? आपको बता दें क‍ि मानसून के द‍िनों में, वातावरण में नमी बढ़ जाती है। नमी के कारण बालों में ज्‍यादा तेल और पसीना जमा हो जाता है और इससे बाल च‍िपच‍िपे महसूस होते हैं। गर्म और नमी वाले मौसम के कारण स्‍कैल्‍प में ज्‍यादा सीबम इकट्ठा हो जाता है। यह अत‍िर‍िक्‍त तेल, बालों को च‍िपच‍िपा और ऑयली बना देता है। मानसून में तापमान और नमी के कारण पसीना भी अध‍िक आता है। पसीना और तेल म‍िलकर बालों को ऑयली बना देते हैं। मानसून में धूल और प्रदूषण बालों पर ज्‍यादा चिपकते हैं, क्योंकि नमी के कारण वे बालों पर आसानी से जम जाते हैं और इससे बाल और भी ज्‍यादा ऑयली लगते हैं। बारिश का पानी अक्सर व‍िषाक्‍त पदार्थों से भरा होता है। जब यह पानी बालों में जाता है, तो बालों की स्वाभाविक नमी बिगड़ जाती है और बाल चिपचिपे हो जाते हैं। ऑयली बालों को भी पोषण की जरूरत होती है। लेक‍िन पहले से च‍िपच‍िपे बालों में, तेल लगाने से बाल ज्‍यादा च‍िपच‍िपे न हो जाएं, इसल‍िए हम आपको 3 ऐसे हेयर ऑयल्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बालों को हेल्‍दी रखेंगे और मानसून में बालों को ज्‍यादा च‍िपच‍िपा नहीं बनाएंगे। आगे जानेंगे ऐसे 3 हेयर ऑयल्‍स के फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका। 

1. मानसून में ऑयली बालों पर लगाएं जोजोबा ऑयल- Jojoba Oil For Greasy Hair in Monsoon

मानसून के मौसम में बालों का ऑयली होना एक आम समस्या है। च‍िपच‍िपे बालों पर जोजोबा ऑयल अप्‍लाई कर सकते हैं। जोजोबा ऑयल, स्‍कैल्‍प के ल‍िए प्राकृत‍िक सीबम की तरह काम करता है। यह बालों के ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है। जोजोबा ऑयल की मदद से बालों को नमी म‍िलती है और बाल ड्राई नहीं होते। जोजोबा ऑयल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। मानसून में स्‍कैल्‍प में डैंड्रफ की समस्‍या से बचने के ल‍िए जोजोबा ऑयल का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। जोजोबा ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई और बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स जैसे गुण होते हैं। इन पोषक तत्‍वों की मदद से बालों की जड़ों को मजबूती म‍िलती है और बालों का झड़ना कम होता है। 

तेल को इस्‍तेमाल करने का तरीका: 

  • थोड़ी मात्रा में जोजोबा ऑयल लेकर इसे अपने स्कैल्प और बालों में हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं।
  • इसे 20-30 मिनट तक छोड़ दें और फिर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।
  • जोजोबा ऑयल को शहद या दही में मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार करें। इसे बालों पर 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर शैंपू से बालों को धो लें।
  • अपने रेगुलर कंडीशनर में कुछ बूंदें जोजोबा ऑयल की मिलाएं और बालों में लगाएं। यह बालों को अतिरिक्त नमी देगा और बालों को मुलायम बनाएगा।
  • कुछ बूंदें जोजोबा ऑयल की लेकर इसे अपने गीले बालों पर लगाएं। यह बालों में मौजूद फ्रिज़ को कंट्रोल करने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें- मानसून में बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? जानें 7 हेयर ऑयल्स के बारे में

2. मानसून में ऑयली बालों पर लगाएं अंगूर के बीजों का तेल- Grapeseed Oil For Greasy Hair in Monsoon

grapeseed oil benefits

ग्रेपसीड ऑयल में कई पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं। मानसून में ऑयली बालों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए ग्रेपसीड ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ग्रेपसीड ऑयल हल्‍का और नॉन-ग्रीसी होता है। यह बालों को ब‍िना च‍िपच‍िपा बनाए पोषण देता है और अत‍िर‍िक्‍त तेल को कंट्रोल करता है। ग्रेपसीड ऑयल, बालों को मॉइश्चराइज करता है। ग्रेपसीड ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्‍व पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना कम करते हैं। ग्रेपसीड ऑयल में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और स्‍कैल्‍प की अन्‍य समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं। 

तेल को इस्‍तेमाल करने का तरीका: 

  • ग्रेपसीड ऑयल की कुछ बूंदों को स्‍कैल्‍प और बालों पर लगाकर मसाज करें। 30 म‍िनट तक तेल को लगाकर माइल्‍ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। 
  • ग्रेपसीड ऑयल को एलोवेरा जेल या अंडे की सफेदी में मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इसे बालों में 30-40 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैंपू से बालों को धो लें।
  • रेगुलर कंडीशनर में कुछ बूंदें ग्रेपसीड ऑयल की मिलाएं। यह बालों को नमी प्रदान करेगा और उसे उलझने से बचाएगा।
  • ग्रेपसीड ऑयल को लीव-इन सीरम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे गीले बालों पर लगाएं ताकि बालों में चमक आए और फ्रिज़ से बचाव हो।

3. मानसून में च‍िपच‍िपे बालों पर लगाएं आर्गन ऑयल- Argan Oil For Greasy Hair in Monsoon

आर्गन ऑयल बालों को गहराई से नमी देता है। इस तरह बाल स्वस्थ और मुलायम रहते हैं। यह बालों में अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। मानसून में हवा में नमी ज्‍यादा होने से बाल फ्रिज़ी हो जाते हैं। आर्गन ऑयल बालों की सतह को स्मूद करता है और इस तरह फ्रिज को कंट्रोल किया जा सकता है। आर्गन ऑयल में व‍िटाम‍िन-ई और फैटी एस‍िड्स होते हैं, जो बालों को पोषण देकर उसे मजबूत बनाता है। आर्गन ऑयल का नियमित इस्तेमाल स्कैल्प में नमी बनाए रखता है, जिससे डैंड्रफ और खुजली से बचा जा सकता है।

तेल को इस्‍तेमाल करने का तरीका: 

  • बाल धोने से पहले आर्गन ऑयल को हल्का गर्म करके स्कैल्प और बालों पर मालिश करें।
  • 30 मिनट के बाद शैंपू से बाल धो लें। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलेगा।
  • बालों को धोने के बाद कुछ बूंदें आर्गन ऑयल की हथेलियों पर लेकर गीले बालों पर लगाएं।
  • यह बालों को फ्रिज़-फ्री और स्मूद बनाए रखेगा।
  • अगर बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं, तो ऑयल की बजाय कुछ बूंदें आर्गन ऑयल की हथेलियों पर लेकर सूखे बालों के सिरों पर लगाएं। इससे बालों में शाइन आएगी और फ्रिज़ कम होगा।
  • हफ्ते में एक बार आर्गन ऑयल को हल्का गर्म करके बालों पर लगाएं और एक घंटे तक छोड़ दें। फिर बाल धो लें। इससे बालों में चमक और मजबूती आएगी।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

बालों पर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, मुलायम और चमकदार बनेंगे बाल

Disclaimer