बालों पर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, मुलायम और चमकदार बनेंगे बाल

नेचुरल तरीके से बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए आप एलोवेरा, पेट्रोलियम जेली और नारियल तेल का हेयर मास्क लगा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, मुलायम और चमकदार बनेंगे बाल

बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए हम कई घरेलू उपायों को ट्राई करते हैं। कई महिलाएं तो स्मूथनिंग और केरेटीन जैसे हेयर ट्रीटमेंट्स भी लेती हैं, ताकि उन्हें सिल्क और साइनिंग हेयर मिल सकें। यह ट्रीटमेंट महंगा होता है और कुछ समय ही अपना असर दिखा सकता है। लेकिन अगर आपको नेचुरल तरीके से अपने बालों को मुलायम और चमकदार बनाना है, तो परेशान न हो, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम नेचुरल तरीके से बालों को हेल्दी बनाने के बारे में जानेंगे। न्यूट्रिशनिस्ट जसमीत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके बिना केरेटीन करवाएं अपनी बेटी के मुलायम और चमकदार बालों का सीक्रेट शेयर किया है। 

मुलायम और चमकदार बालों के लिए हेयर मास्क बनाने की रेसिपी - How To Make Coconut Oil, Aloe Vera And Petroleum Jelly Hair Mask For Silky And Shiny Hair in Hindi?

सामग्री-

  • नारियल का तेल- 1 बड़ा चम्मच 
  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच 
  • पेट्रोलियम जेली- 1 चम्मच 

हेयर मास्क बनाने की विधि- 

  • सभी सामग्रियों को एक छोटे बाउल में निकाल लें। 
  • अब इन सभी चीजों को एक चिकना पेस्ट बनने तक मिलाते रहें। 
  • अपने बालों को हल्का गिला करें और इस पेस्ट को समान रूप से बालों में लगाएं। 
  • स्कैल्प से शुरू करते हुए बालों को अखिर तक इस पेस्ट को लगाएंय़ 
  • मास्क को लगाने के बाद बल्ड सर्कुलेशन को बढ़ाने के लिए कुछ मिनटों तक अपने स्कैल्प को मसाज करें। 
  • अब मास्क को 30 मिनट से एक घंटे तक बालों में लगा रहने दें।
  • नियमित शैंपू से बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।

बालों के लिए नारियल तेल, एलोवेरा और पेट्रोलियम जेली हेयर मास्क के फायदे - Coconut Oil, Aloe Vera And Petroleum Jelly Hair Mask Benefits in Hindi 

बालों के लिए नारियल तेल के फायदे - coconut oil for hair benefits in hindi  

नारियल का तेल बालों को नमी और पोषण देने में मदद करता है, बालों के विकास को बढ़ावा देता है और चमकदार बनाता है। 

हेयर केयर में एलोवेरा के फायदे - Aloe Vera Benefits For Hair Care in Hindi  

एलोवेरा स्कैल्प को आराम देने, डैंड्रफ कम करने और बालों में नमी जोड़ने में मदद करता है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार हो जाते हैं।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Jasmeet Kaur (@mindfuleating_jasmeet)

बालों में पेट्रोलियम जेली लगाने के फायदे - Petroleum Jelly Benefits For Hair in Hindi 

पेट्रोलियम डेली आपके स्कैल्प में नमी को रोकने में मदद करती है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।

इस हेयर मास्क को नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आपके बाल हेल्दी, चमकदार और मुलायम हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे किसी भी नई सामग्री का उपयोग बालों पर करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

हेयर फॉल से हैं परेशान? जानें किन कारणों से झड़ने लगते हैं बाल

Disclaimer