ड्राई बालों से राहत पाने के लिए लगाएं केला और नारियल तेल का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

क्या सर्दियां आते ही आपके बाल भी ड्राई और फ्रिजी होने लगते हैं? ऐसे में आप केले और नारियल तेल से बना हेयर मास्क लगा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ड्राई बालों से राहत पाने के लिए लगाएं केला और नारियल तेल का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका


How To Make Hair Mask For Frizzy Hair: सर्दियां आते ही हमारे बाल भी ड्राई और फ्रिजी होने लगते हैं। दरअसल, यह स्कैल्प के ड्राई होने के कारण होते हैं। वातावरण में तापमान कम होने के कारण स्कैल्प ड्राई होने लगती है। इस कारण डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या होने जाती है। स्कैल्प हाइड्रेट न होने की वजह से बाल फ्रिजी और ड्राई भी होते हैं। क्योंकि स्कैल्प में ड्राईनेस बढ़ने से बालों को पोषण नहीं मिल जाता है। इसके कारण बाल ज्यादा टूटने लगते हैं। सर्दियों में बालों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इसके लिए डाइट में हेल्दी फैट्स और गर्म चीजें शामिल व बालों की देखभाल पर ध्यान देना जरूरी है। ड्राई और फ्रिजी बालों से राहत पाने के लिए आप होममेड हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप नारियल तेल और केले से बना हेयर मास्क लगा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या कम होती है। साथ ही, बालों को कई फायदे होते हैं। आइए लेख में जानें इसके फायदे और बनाने की विधि।

inside-banana-and-cocnut-oil

ड्राई बालों से छुटकारा पाने के लिए केले और नारियल तेल का हेयर मास्क- Banana and Coconut Oil Hair Mask For Dry and Frizzy Hair

सामग्री

  • केला- 2
  • नारियल तेल- 2 चम्मच
  • गाढ़ा दही- 2 बड़े चम्मच

बनाने की विधि

एक बड़े बाउल में केले को पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लेना है। अब इसमें दो बड़े चम्मच नारियल तेल डालें। दोनों को मिलाने के बाद दही डालें। ध्यान रखें कि आपको सिर्फ गाढ़ा दही इस्तेमाल करना है। पेस्ट बनाकर स्कैल्प से बालों की लंबाई तक अच्छे से लगाएं। इसे कम से कम 20 मिनट तक लगा रहने दें।

इसे भी पढ़ें- स्कैल्प की खुजली दूर करने के लिए लगाएं एलोवेरा और शहद का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

केले और नारियल तेल के हेयर मास्क के फायदे- Benefits of Banana and Coconut Oil Hair Mask

बाल सॉफ्ट और स्मूद रहते हैं- Soft and Smooth Hair

बालों को सॉफ्ट और स्मूद रखने के लिए यह हेयर मास्क बहुत फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या कम होती है। नारियल तेल स्कैल्प को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता है। दही और केला दोनों ही बालों को स्मूद बनाने में मदद करते हैं।

बाल हेल्दी रहते हैं- Healthy Hair

सप्ताह में दो से तीन बार इस हेयर मास्क को लगाने से हेयर हेल्थ भी बेहतर होती है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प हाइड्रेट रहती है। इससे बालों का टूटना भी कम होता है और बाल स्मूद बनते हैं। स्कैल्प हेल्दी रहने से डैंड्रफ की समस्या भी नहीं होती है।

सिर की खुजली दूर होती है- Reduce Scalp Itching

सर्दियों की सबसे बड़ी परेशानी डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या है। लेकिन इस हेयर मास्क को लगाने से स्कैल्प भी मॉइस्चराइज रहती है। स्कैल्प के हाइड्रेट और मॉइस्चराइज होने से सिर में खुजली नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें- शाइनी बाल पाने के लिए लगाएं गुड़हल और दही से बना ये हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

बालों में शाइन आती है- Shiny Hair

इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों में शाइन भी रहती है। केला और नारियल तेल दोनों ही बालों को स्मूद बनाते हैं। इसके इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान नहीं रहते हैं।

इस तरह से आप केले और नारियल तेल से हेयर मास्क बना सकते हैं। अगर आपको स्कैल्प इंफेक्शन रहता है, तो पैच टेस्ट के बाद ही इसे इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Read Next

दुल्हन बनने वाली हैं तो जरूर करवाएं ये हेयर ट्रीटमेंट, बढ़ जाएगी बालों की खूबसूरती

Disclaimer