शाइनी बाल पाने के लिए लगाएं गुड़हल और दही से बना ये हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Hair Mask For Shiny Hair: गुड़हल और दही से बना हेयर मास्क आपको शाइनी और स्ट्रांग बाल पाने में मदद करता है। जानें इसे बनाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
शाइनी बाल पाने के लिए लगाएं गुड़हल और दही से बना ये हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका


Hibiscus and Curd Hair Mask: शाइनी और सॉफ्ट बाल हर किसी को पंसद होते हैं। लेकिन बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए उनकी देखभाल करना भी जरूरी है। अगर आप बालों की रोज देखभाल नहीं करते हैं, तो समय के साथ आपके बाल बेजान और रूखे होने लगेंगे। इसके कारण आपकी स्कैल्प हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ सकता है। आपकी बालों की जड़े कमजोर हो सकती है और स्कैल्प में ड्राईनेस भी बढ़ सकती है। केमिकल हेयर प्रोडक्ट्स ज्यादा इस्तेमाल करने या हेयर ट्रीटमेंट ज्यादा लेने के कारण बालों की शाइन कम हो सकती है। वहीं, प्रदूषण और धूल मिट्टी के संपर्क में आने और कुछ पोषक तत्वों की कमी होने से भी बालों की शाइन कम हो सकती है। ऐसे में आप गुड़हल और दही से बना हेयर मास्क लगा सकते हैं। ये हेयर मास्क बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखना जरूरी है। साथ ही, बालों से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद भी करता है। लेख में जानें इसे कैसे बनाना और इस्तेमाल करना है।

1 (33)

शाइनी बाल पाने के लिए बनाएं गुड़हल और दही से बना हेयर मास्क- Hibiscus and Curd Hair Mask

सामग्री

  • गुड़हल- 4 से 5 फूल
  • दही- 2 बड़े चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • नींबू- 1 नींबू

बनाने की विधि

हेयर मास्क बनाने के लिए गुड़हल के 4 से 5 फूलों को दही के साथ पीस लें। आप मिक्सी में दो चम्मच दही के साथ इन फूलों को पीस लें। इसमें थोड़ा-सा शहद और नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। हेयर मास्क लगाकर बालों पर लगाएं और सूखने के बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। इसे आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- स्कैल्प की खुजली दूर करने के लिए लगाएं एलोवेरा और शहद का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

गुड़हल और दही के हेयर मास्क के फायदे- Benefits of Hibiscus and Curd Hair Mask

बालों को सॉफ्ट और स्मूद रखे- Smooth and Soft Hair

बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए यह हेयर मास्क फायदेमंद है। दही बालों का रूखापन दूर करता है और बालों को सॉफ्ट बनाता है। शहद बालों में मॉइस्चर बनाए रखता है, जिससे ड्राईनेस कम होती है।

बालों की जड़े मजबूत बनाए- Strong Hair

बालों को हेल्दी और स्ट्रांग बनाने के लिए जड़े मजबूत होना बहुत जरूरी है। शहद और नींबू स्कैल्प के इंफेक्शन से लड़ने में मदद करेंगे। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में डैंड्रफ का आसान इलाज है चुकंदर हेयर मास्क, स्कैल्प भी होगा हेल्दी

बालों को हेल्दी रखें- Healthy Hair

बालों को हेल्दी रखने के लिए यह हेयर मास्क फायदेमंद है। इससे स्कैल्प की ड्राईनेस कम होती है। स्कैल्प का इंफेक्शन और इचिंग भी कम होती है। इस तरह से यह हेयर मास्क बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है।

अगर आपको कोई स्कैल्प इंफेक्शन है, तो किसी हेयर एक्सपर्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

Read Next

शादी से पहले अचानक बढ़ गई बाल झड़ने की समस्या तो एक्सपर्ट से जानें इसके कारण

Disclaimer