Doctor Verified

शादी से पहले अचानक बढ़ गई बाल झड़ने की समस्या तो एक्सपर्ट से जानें इसके कारण

शादी पास आने पर अक्सर महिलाओं में तनाव बढ़ जाता है और वे अपने खान-पान पर भी ध्यान नहीं दे पाती हैं, जिस कारण बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शादी से पहले अचानक बढ़ गई बाल झड़ने की समस्या तो एक्सपर्ट से जानें इसके कारण


Causes Of Hair Loss Before Marriage: लंबे, मजबूत और घने बाल अधिकतर लड़कियों को बेहद पसंद होते हैं। खासकर अगर किसी भारतीय लड़की की शादी होने जा रही है तो वे अपने बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने की कोशिश में लग जाती है, ताकि शादी के दिन और बाद में उनके बाल अच्छे दिखे। लेकिन, आज के समय में कई लड़कियां शादी होने से कुछ समय पहले बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहती हैं। शादी से पहले हेयर फॉल होना किसी भी लड़की में निराशा का कारण बन सकता है। लेकिन क्या कभी आपने यह सोचने की कोशिश की है कि शादी से पहले बाल झड़ने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। तो आइए लखनऊ के मेदांता अस्पताल के निदेशक, प्लास्टिक, एस्थेटिक और रीकन्स्ट्रक्टिव सर्जरी एक्सपर्ट डॉ. निखिल पूरी से जानते हैं कि शादी से पहले अचानक बाल क्यों झड़ने लगते हैं? (

शादी से पहले अचानक बाल झड़ने के कारण - Causes Of Sudden hair Fall Before Wedding in Hindi 

1. तनाव और चिंता

शादी की प्लानिंग के दौरान अक्सर लड़कियां बहुत ज्यादा तनाव लेने लगती हैं, जो टेलोजेन एफ्लुवियम का कारण बन सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें तनाव के कारण बालों के पोर्स कमजोर हो जाते हैं, जिससे बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या हेयर फॉल रोकने के लिए बोटॉक्स करवाना सही है? जानें डॉक्टर से

2. हार्मोनल बदलाव

शादियां अक्सर डाइट या लाइफस्टाइल में बदलावों का कारण बन सकती है, जिससे लड़कियों के शरीर के हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव हो सकता है। यह हार्मोनल बदलाव, एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर में हो सकते हैं, जो आपके बालों के विकास को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे बालों के झड़ने और पतले होने की समस्या बढ़ सकती है।

3. पोषण की कमी

शादी की तैयारी और नए घर में जाने को लेकर तनाव के कारण अक्सर लड़कियों की डाइट में बदलाव होता है। वे अपने खानपान पर फोकस नहीं कर पाती है, जिससे उनके शरीर में पोषण की कमी हो सकती है, जो बालों के विकास में बाधा बन सकते हैं।

4. नींद की कमी

शादी से पहले की खुशी और डर तनाव के साथ नींद न आने की समस्या का कारण भी बन सकता है, जिससे शरीर के हेल्दी बालों को बनाए रखने या उन्हें स्वस्थ रखना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में लगातार नींद में कमी बाल झड़ने की समस्या का कारण बन सकता है।

Causes Of Sudden Hair Fall

5. केमिकल ट्रीटमेंट

शादी से पहले महिलाएं सुंदर दिखने के लिए अपने बालों पर कई तरह के केमिकल ट्रीटमेंट करवाते हैं, जिससे आपके बाल कमजोर हो सकते हैं। केमिकल ट्रीटमेंट के कारण बालों के टूटने और पतले होने की संभावना बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: बाल झड़ने की समस्या बढ़ा सकते हैं कई सप्लीमेंट्स, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

6. हेयरस्टाइलिंग की आदतों में बदलाव

अपने बालों को लगातार टाइट स्टाइल करना या ज्यादा हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करना बालों के पोर्स को नुकसान पहुंचा सकता है और बालों के टूटने का कारण बन सकता है, जिससे बाल पतले हो सकते हैं या झड़ सकते हैं।

निष्कर्ष

शादी के समय बालों के झड़ने, टूटने और पतले होने के सही कारणों का पता लगाकर आप बालों को डैमेज होने से रोक सकते हैं। इसके साथ ही अपने तनाव पर काबू करने की कोशिश करें, हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलो करें और साथ ही किसी भी तरह की बालों से जुड़ी समस्या होने पर हेयर एक्सपर्ट से कंसल्ट जरूर करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

क्या हेयर फॉल रोकने के लिए बोटॉक्स करवाना सही है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer