Doctor Verified

Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

अब तक जो रिसर्च और मामले सामने आए हैं, उसमें तनाव और ब्रेस्ट कैंसर का कोई सीधा कनेक्शन नहीं देखा गया है। हालांकि ब्रेस्ट कैंसर और तनाव के बीच इंटरलिंक कनेक्शन हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

आजकल की जीवनशैली में तनाव लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। तनाव के कारण लोगों को सिर्फ मानसिक नहीं बल्कि कई प्रकार की शारीरिक परेशानियां भी हो रही हैं। तनाव के कारण हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, डायबिटीज, स्ट्रोक, मोटापा, डिप्रेशन, स्किन प्रॉब्लम और बालों से जुड़ी समस्याएं होती हैं। लेकिन क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर (Can Stress Cause Breast ) भी हो सकता है? दरअसल, अक्टूबर का महीना ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के तौर पर मनाया जाता है। एक आंकड़े के अनुसार, भारत में महिलाओं में होने वाले कैंसर में स्तन कैंसर का योगदान 14% है।

भारत में हर चार मिनट में एक महिला को स्तन कैंसर का पता चलता है। जिस तरह से भारत में ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा मामले तनाव और उससे जुड़ी परेशानियों के भी देखें जाते हैं। इसलिए ब्रेस्ट कैंसर और तनाव के बीच कनेक्शन का पता लगाना जरूरी है। आइए हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल की रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. बबीता बंसल सिंह से जानते हैं क्या तनाव के कारण भी ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा रहता है या नहीं?

इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण

क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है?- Can stress cause breast cancer?

डॉ. बबीता बंसल के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर और तनाव के बीच अब तक दुनियाभर में कई शोध हुए हैं, लेकिन इसके बीच किसी प्रकार को कोई कनेक्शन (Connection Between Breast Cancer and Stress) नहीं देखा गया है। लेकिन तनाव और कैंसर के बीच कुछ संबंध जरूर देखे गए हैं। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि जो लोग मानसिक तौर पर ज्यादा परेशान रहते हैं, छोटी-छोटी बातों पर तनाव ले लेते हैं, उन्हें आम लोगों के मुकाबले कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। 

क्या तनाव और ब्रेस्ट कैंसर के बीच कोई संबंध हैं?- link between stress and breast cancer?

डॉ. बबीता का कहना है कि अब तक जो रिसर्च और मामले सामने आए हैं, उसमें तनाव और ब्रेस्ट कैंसर का कोई सीधा कनेक्शन नहीं देखा गया है। हालांकि ब्रेस्ट कैंसर और तनाव के बीच इंटरलिंक कनेक्शन हो सकते हैं। आइए आगे जानते हैं इसके बारे में...

इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या ज्यादा शुगर खाने करने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें डॉक्टर से

Breast Cancer Surgery: 10 Things You Should Know Post Treatment |  OnlyMyHealth

1. कमजोर इम्यूनिटी

जब व्यक्ति लंबे समय तक तनाव में होता है, तो उसकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। यह शरीर की कैंसर कोशिकाओं से लड़ने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। यदि शरीर की इम्यूनिटी ठीक से काम नहीं करती है, तो कैंसर कोशिकाओं का विकास बढ़ सकता है। इसके कारण ब्रेस्ट कैंसर समेत कई अन्य प्रकार के कैंसर का खतरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

2. जीवनशैली में बदलाव

तनाव में रहने वाले लोग अक्सर अपनी जीवनशैली पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसा देखा जाता है कि ज्यादा तनाव में रहने वाले लोगों में धूम्रपान, शराब  सेवन, खराब खान-पान और शारीरिक गतिविधि की कमी देखी जाती है। इसके कारण भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर

3. हार्मोनल असंतुलन

ज्यादा तनाव के कारण शरीर में हार्मोनल असंतुलन हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो तनाव की वजह से शरीर में एस्ट्रोजन और कोर्टिसोल जैसे हार्मोन का स्तर बढ़ सकता है। एस्ट्रोजन का उच्च स्तर ब्रेस्ट कैंसर के विकास के खतरे को बढ़ाता है।

डॉ. बबीता बंसल का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर, कैंसर, डायबिटीज और अन्य प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए तनाव को कम करना बहुत जरूरी है। तनाव को कम करने के लिए आप योग और मेडिटेशन जैसी चीजों को अपना सकते हैं।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

ब्रेस्ट कैंसर होने पर शरीर में नजर आते हैं ये असामान्य लक्षण, जानें कैसे करें पहचान

Disclaimer