ब्रेस्ट कैंसर एक घातक बीमारी है। ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है। इसमें ब्रेस्ट के अंदर की सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगती हैं और गांठ बना देती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, हर साल लाखों की संख्या में महिलाओं की मौत ब्रेस्ट कैंसर के कारण ही होती है। लेकिन इसके बावजूद महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता कम देखी जाती है। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं में जागरूकता लाने और इस बीमारी के खिलाफ एकजुट होने के लिए हर साल अक्टूबर के महीने को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के तौर पर मनाया जाता है।
ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के खास मौके पर ओनलीमायहेल्थ एक स्पेशल सीरीज चला रहा है, जिसमें हम आपको ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जुड़े कुछ खास विषयों की जानकारी देने वाले हैं। हमारा आज का विषय है क्या ब्रेस्ट में बनने वाली हर गांठ कैंसर का ही संकेत होती है? आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल की रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. बबीता बंसल सिंह से।
इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण
क्या ब्रेस्ट में बनने वाली हर गांठ कैंसर ही होती है?
डॉ. बबीता बंसल का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआत का पहला लक्षण ब्रेस्ट में बनने वाली गांठ है। इसलिए ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि ब्रेस्ट में बनने वाली छोटी से छोटी गांठ भी ब्रेस्ट कैंसर का ही एक कारण है। लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है। ब्रेस्ट में बनने वाली हर गांठ कैंसर नहीं होती है। कई बार सिस्ट और अन्य मेडिकल कारणों से भी महिलाओं के स्तनों में गांठ बनती है।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर
कैसे पहचानें ब्रेस्ट में बनने वाली गांठ कैंसर है या नहीं?
डॉ. बबीता बंसल के अनुसार, ब्रेस्ट की गांठ अक्सर स्तन ऊतक में या उसके आस-पास या अंडरआर्म क्षेत्र में एक ठोस या मोटे धब्बे की तरह महसूस होती है। ब्रेस्ट कैंसर की गांठ आस-पास के स्तन ऊतक की तुलना में अधिक ठोस होगी।
इसमें ब्रेस्ट की गांठ आकार, आकार और स्पर्श में भिन्न हो सकती हैं। कुछ मटर के आकार की हो सकती हैं, जबकि अन्य गोल्फ की गेंद से भी बड़ी हो सकती हैं। ब्रेस्ट की गांठ गोल, चिकनी और हिलने-डुलने वाली लग सकती हैं, या कठोर, दांतेदार और स्थिर हो सकती हैं। कुछ ब्रेस्ट गांठों से दर्द या परेशानी हो सकती है, लेकिन कई गांठों से नहीं। दर्दनाक ब्रेस्ट की गांठ जरूरी नहीं कि ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो। इसके लिए आपको मेडिकल स्क्रीन करवाने की जरूरत पड़ सकती है।
डॉ. बबीता का कहना है कि ब्रेस्ट में बनने वाली हर गांठ कैंसर नहीं है, लेकिन महिलाओं को ब्रेस्ट में गांठ महसूस होती है, उन्हें तुरंत अपना मेडिकल टेस्ट करवाना चाहिए, ताकि गांठ के असल कारण का पता लगाया जा सके।
Image Credit: Freepik.com
Read Next
महिमा चौधरी से लेकर छवि मित्तल तक, ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version