Is It Normal For A Baby To Have Breast Lumps in Hindi: नवजात शिशुओं में कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलाव देखने को मिलते हैं। रोजना उनके शरीर या एक्टिविटी में कोई न कोई बदलाव जरूर आता है। शिशुओं में होने वाले इन बदलावों को देखना अक्सर माता-पिता या उनके साथ रहने वाले लोगों के लिए सरप्राइज से भरा होता है, जो उनके चेहरे पर खुशी ला देता है। लेकिन, कई बार शिशुओं में पेरेंट्स कुछ ऐसी चीजें महसूस करते हैं, जो उनके लिए चिंता का कारण बनता है, जिसमें शिशुओं के ब्रेस्ट में गांठ होना भी शामिल है। कुछ नवजात शिशुओं के ब्रेस्ट में पेरेंट्स गांठ महसूस करते हैं, जिसे लेकर अक्सर वे परेशान हो जाते हैं। ऐसे में आइए आर्टेमिस अस्पताल के चीफ पीडियाट्रिक डॉ. राजीव छाबड़ा से जानते हैं शिशु के ब्रेस्ट में गांठ होना नॉर्मल है या नहीं?
क्या नवजात शिशु में स्तनों में गांठ होना सामान्य है? - Is It Normal For A Baby To Have A Lump in Her Breast in Hindi?
नवजात शिशुओं के ब्रेस्ट में हल्की सूजन या गांठ (breast lumps) होन सामान्य माना जाता है, जो कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाती है। यह स्थिति ज्यादातर मामलों में कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है और मां के गर्भ में मौजूद हार्मोन के संपर्क में आने के कारण होती है। मां के शरीर में जो हार्मोन ब्रेस्ट में दूध उत्पादन को बढ़ावा देता है, वही हार्मोन शिशु के शरीर में भी पहुंच सकते हैं और उनके ब्रेस्ट को कुछ समय के लिए प्रभावित कर सकते हैं। दरअसल, जब बच्चा मां के गर्भ में होता है, तब उसे मां के हार्मोन जैसे एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन का प्रभाव पड़ता है। यही हार्मोन मां के शरीर में दूध उत्पादन को बढ़ावा देता है और बच्चे के ब्रेस्ट को भी थोड़े समय के लिए एक्टिव कर सकते हैं और उनके ब्रेस्ट में सूजन आ सकती है या छोटी गाठें बन सकती हैं। ता है।
इसे भी पढ़ें: क्या ब्रेस्ट में गांठ हो और दर्द न हो, तो भी कैंसर हो सकता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शिशुओं के ब्रेस्ट में गांठ होने पर क्या नहीं करना चाहिए? - What Not To Do If A Baby Has A Lump in His Breast in Hindi?
शिशुओं के ब्रेस्ट में हल्की गांठ या सूजन को लेकर माता-पिता को परेशान नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये एक सामान्य स्थिति है। शिशु के ब्रेस्ट में गांठ होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाता है। ऐसे में पेरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि शिशु के ब्रेस्ट को बार-बार छूने या दबाने से परहेज करें, क्योंकि इससे स्किन में जलन या इंफेक्शन का जोखिम बढ़ सकता है। शिशु के ब्रेस्ट को छोड़ दें और नेचुरल तरीके से उन्हें ठीक होने दें।
इसे भी पढ़ें: क्या हार्मोनल बदलाव के कारण स्तन में गांठ हो सकती है? जानें डॉक्टर से
शिशु के ब्रेस्ट में गांठ होने पर कब चिंता करें? - When To Worry About A Lump in Your Baby's Breast in Hindi?
नवजात शिशुओं के स्तनों में गांठ होना भले ही सामान्य होता है, लेकिन अगर कुछ लक्षण नजर आए तो उसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि ये किसी तरह के इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं, जो शिशु के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।
- स्तन ज्यादा लाल या गर्म होना
- स्तनों में दर्द या ज्यादा सूजन होना
- ब्रेस्ट से किसी तरह का पीला या हरा डिस्चार्ज निकलना
- शिशु को बार-बार बुखार होना
निष्कर्ष
नवजात शिशुओं के स्तनों में सूजन या गांठ का होना एक सामान प्रक्रिया है, जो मां के हार्मोनल प्रभाव के कारण शिशु में होती है और ये स्थिति कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाती है। लेकिन, अगर शिशु में ऊपर बताए गए लक्षण नजर आते हैं तो इस समस्या को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।
Image Credit: Freepik