Doctor Verified

क्या ब्रेस्ट में गांठ हो और दर्द न हो, तो भी कैंसर हो सकता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

दिल्ली के सीके बिरला हॉस्टिपटल की गायनाकोलॉस्टि डॉ. प्रियंका सुहाग का कहना है, "ब्रेस्ट में बिना दर्द वाली गांठ भी कैंसर का एक लक्षण हो सकती है।"
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या ब्रेस्ट में गांठ हो और दर्द न हो, तो भी कैंसर हो सकता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Is Hard lump in Breast Without Pain Symptom of Cancer : ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे आम है। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में तकरीबन 40 प्रतिशत युवा महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर गूगल पर कई तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि ब्रेस्ट में गांठ होने के बावजूद दर्द नहीं है तो क्या यह ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकता है? ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों से जुड़ा यह सवाल अक्सर महिलाएं एक-दूसरे से पूछती हैं, लेकिन जानकारी का अभाव होने के कारण उन्हें इसका जवाब नहीं मिलता है। अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो इसका जवाब आज आपको मिलने वाला है।

दिल्ली के सीके बिरला हॉस्टिपटल की गायनाकोलॉस्टि डॉ. प्रियंका सुहाग का कहना है, "ब्रेस्ट में बिना दर्द वाली गांठ भी कैंसर का एक लक्षण हो सकती है।" डॉक्टर के मुताबिक ब्रेस्ट में बिना दर्द के गांठ महसूस होने पर महिलाओं को कुछ लक्षणों पर गौर करना चाहिए, इससे पता चल सकता है कि उन्हें बेस्ट कैंसर है या नहीं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्टफीड कराने वाली ज्यादातर मदर्स करती हैं ये गलतियां, एक्सपर्ट से जानें इसके बारे में

Is Hard lump in Breast Without Pain Symptom of Cancer Expert Clarifies in Hindi

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण- Breast Cancer Early Symptoms in Hindi

1. पर्सिस्टेंट गांठ: गांठ जो बदलाव के बावजूद बनी रहती है।

2. निप्पल में परिवर्तन: निप्पल के रंग या स्वरूप में परिवर्तन।

3. निप्पल से खून निकलना: निप्पल से खून निकलना या निप्पल का ज्यादा लाल दिखाई देना।

4. ब्रेस्ट की स्किन में प्रॉब्लम: ब्रेस्ट की त्वचा में लाल, खुरदुरापन या छाले जैसी परेशानियां।

5. अचानक वजन कम होना: बिना किसी कारण के अचानक वजन कमी होना भी ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हैं।

इसे भी पढ़ेंः Cancer Treatment: कैंसर के मरीजों के लिए नई उम्मीद साबित होगा ये ट्रीटमेंट, AIIMS ने की शुरुआत

ब्रेस्ट कैंसर के अन्य लक्षण - Breast Cancer Symptoms in Hindi

  • समय के साथ स्तन का आकार बढ़ना
  • स्तनों के बगल में सूजन आना
  • स्तन में अचानक कोई उभार या असामान्य मोटाई लगना

डॉक्टर प्रियंका का कहना है कि अगर किसी महिला को ऊपर दिया गया एक भी लक्षण अपने ब्रेस्ट में महसूस होता है तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, ताकि सही समय पर इलाज शुरू किया जा सके।

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज क्या है?

एक्सपर्ट के मुताबिक ब्रेस्ट में गांठ या किसी अन्य तरह का दर्द महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। स्तनों में पड़ने वाली गांठ सामान्य है या कैंसर है इसका पता लगाने के लिए एक एक्सरे किया जाता है। मेडिकल की भाषा में स्तनों के एक्सरे को मेमोग्राफी कहा जाता है। मैमोग्राफी से ही ब्रेस्ट कैंसर का भी पता लगाया जा सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए 30 से 40 साल की उम्र की महिलाओं को साल में एक बार मेमोग्राफी जरूर करवानी चाहिए।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

पीरियड्स में यूटीआई की समस्या क्यों होती है? जानें इसके 5 कारण

Disclaimer