मेरठ की रहने वाली 38 वर्षीय कनिका मुखर्जी जब मामूली सी गांठ को नजरअंदाज कर रही थीं, तब उन्हें पता नहीं था कि वह एक गंभीर बीमारी की ओर बढ़ रही हैं। जब थकान, हल्का दर्द और अचानक वजन घटना शुरू हुआ, तो उन्होंने जांच कराई। बायोप्सी और इमेजिंग से पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 1 है। यही वह समय था, जब सही जानकारी और समय पर डायग्नोसिस ने उन्हें पूरी तरह ठीक होने का मौका दिया।
Prof. Dr Vijay Kumar, HOD, Surgical Oncology Department, KGMU, Lucknow ने बताया कि कैंसर को समझने के लिए उसकी स्टेज (Stages) को समझना जरूरी है। आमतौर पर कैंसर को 4 मुख्य स्टेज में बांटा जाता है- स्टेज 1, स्टेज 2, स्टेज 3 और स्टेज 4। स्टेज 1 वह शुरुआती चरण होता है जब ट्यूमर बहुत छोटा होता है और शरीर के अन्य हिस्सों में फैलने की संभावना कम होती है। यही वह समय होता है जब कैंसर का इलाज सबसे सफल होता है, बशर्ते समय पर पहचान हो जाए। इस लेख में हम विस्तार से समझेंगे कि पहली स्टेज में शरीर के अंदर क्या होता है, यह कितना फैलता है और इसे कैसे पहचाना जाता है।
कैंसर की पहली स्टेज में क्या होता है?- What Happens in Stage 1 Cancer
स्टेज 1 कैंसर का मतलब होता है कि कैंसर कोशिकाएं एक लिमिटेड क्षेत्र में हैं और उसने अभी आस-पास के टिशूज में गहराई से प्रवेश नहीं किया है। इस स्टेज में ट्यूमर आमतौर पर 2 सेंटीमीटर या उससे कम आकार का होता है और लिम्फ नोड्स (Lymph Nodes) तक नहीं पहुंचा होता है। उदाहरण के लिए, स्टेज 1 ब्रेस्ट कैंसर का मतलब है कि ट्यूमर केवल ब्रेस्ट के टिशूज तक सीमित है और किसी अन्य अंग में नहीं फैला है। इस अवस्था में मरीज को थकान, हल्का दर्द, सूजन या अचानक वजन घटना जैसे सामान्य कैंसर के लक्षण नजर आ सकते हैं, लेकिन कई बार लक्षण बिल्कुल नजर नहीं आते। इसलिए नियमित स्क्रीनिंग और समय पर जांच बहुत जरूरी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- Stomach Cancer Stage 1: पेट में कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, ध्यान देने पर शुरू में ही चल सकता है पता
कैसे पता चलता है कि कैंसर पहली स्टेज में है?- Diagnosis Methods for Stage 1 Cancer
स्टेज 1 कैंसर का पता लगाने के लिए इनमें से कुछ जांच की मदद ली जाती है-
- इमेजिंग टेस्ट्स (Imaging Tests जैसे कि मैमोग्राफी (ब्रेस्ट कैंसर के लिए), अल्ट्रासाउंड, एमआरआई या सीटी-स्कैन।
- बायोप्सी (Biopsy) में किसी भी गांठ या संदिग्ध टिशूज का नमूना लेकर जांच की जाती है।
- कुछ कैंसर जैसे ल्यूकेमिया में ब्लड टेस्ट से भी शुरुआती संकेत मिल सकते हैं।
- कुछ कैंसर के लिए शरीर में मौजूद खास प्रोटीन को मापा जाता है जिसे ट्यूमर मार्कर टेस्ट कहा जाता है।
कैंसर की पहली स्टेज के लक्षण- Symptoms of Stage 1 Cancer
कैंसर की पहली स्टेज में लक्षण बहुत हल्के या बिल्कुल भी नहीं हो सकते, जिससे बीमारी की पहचान मुश्किल हो जाती है। लेकिन कुछ संकेत ऐसे होते हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जैसे-
- अचानक और बिना वजह वजन घटना।
- लगातार थकान महसूस होना।
- बार-बार बुखार या इंफेक्शन होना।
- मल-मूत्र की आदतों में बदलाव जैसे पेट साफ न होना, कब्ज, दस्त या पेशाब में जलन।
- शरीर में गांठ या सूजन होना। गर्दन, ब्रेस्ट, अंडरआर्म या शरीर के किसी हिस्से में असामान्य गांठ बनना।
- त्वचा में बदलाव होना जैसे तिल का आकार, रंग या बनावट का बदलना या त्वचा में खुजली या खुरदरापन होना।
- खांसी या आवाज में बदलाव होना खासकर फेफड़ों या गले से जुड़े कैंसर में लगातार खांसी या आवाज का बैठना।
कैंसर पहली स्टेज में कितना फैलता है?- How Much Does Cancer Spread in Stage 1
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (American Cancer Society) के अनुसार, स्टेज 1 पर कैंसर का सफल इलाज संभव होता है, खासकर जब सही समय पर डायग्नोस किया जाए। अगर समय पर स्टेज 1 कैंसर का पता चल जाए, तो इलाज की सफलता दर 90 प्रतिशत से ज्यादा होती है। इसीलिए हल्के लक्षणों को भी नजरअंदाज न करें और नियमित हेल्थ चेकअप को गंभीरता से लें।
स्टेज 1 में कैंसर बहुत सीमित होता है। इसका मतलब है कि-
- ट्यूमर अपने मूल स्थान तक ही सीमित रहता है।
- कैंसर शरीर के अन्य अंगों तक नहीं पहुंचता।
- लिम्फ नोड्स भी ज्यादातर, इस स्टेज में प्रभावित नहीं होते।
- हालांकि, कुछ प्रकार के कैंसर जैसे मेलोनोमा या फेफड़ों का कैंसर, स्टेज 1 में भी थोड़ा एक्टिव हो सकता है, इसलिए डॉक्टर स्टेज 1 को भी सतर्क निगरानी की दृष्टि से देखते हैं।
समय पर कैंसर की जांच करके इस गंभीर बीमारी से बचाव संभव है। कैंसर के हल्के लक्षण नजर आने पर भी तुरंत चेकअप करवाएं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
कैंसर का पहला चरण क्या है?
कैंसर का पहला चरण (Stage 1) वह स्थिति होती है जब कैंसर कोशिकाएं सिर्फ एक स्थान तक सीमित होती हैं और आस-पास के टिशूज या लिम्फ नोड्स तक नहीं फैली होतीं।स्टेज 1 कैंसर के क्या लक्षण हैं?
स्टेज 1 कैंसर के लक्षण हल्के या अस्पष्ट हो सकते हैं, जैसे थकान, वजन घटना, गांठ बनना, हल्का दर्द या त्वचा में बदलाव। कई बार कोई लक्षण नहीं भी होता, इसलिए नियमित जांच जरूरी है।क्या स्टेज 1 पर कैंसर ठीक हो सकता है?
हां, स्टेज 1 पर कैंसर का जल्दी पता लग जाए, तो इलाज के अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। सर्जरी, रेडिएशन या दवा से कैंसर पूरी तरह ठीक होने की संभावना ज्यादा रहती है।