Stage 1 Stomach Cancer Symptoms In Hindi: पेट में कैंसर, जिसे हम गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है। जब कैंसर सेल्स पेट के किसी हिस्से में ग्रो करते हैं, तो उसे स्टमक कैंसर या पेट के कैंसर के मनो से जाना जाता है। माना जाता है कि पेट का कैंसर दुनिया में छठा सबसे कॉमन कैंसर है। पेट शरीर का वह हिस्सा होता है, जहां खाना पचता है और हर तरह का मील यहीं ब्रेकडाउन होता है। आपको बता दें कि पेट का कैंसर पेट के किसी भी हिस्से में हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को कैंसर हो जाए, तो पेट के ज्यादातर हिस्सों को प्रभावित कर सकता है। पेट में कैंसर महिलाओं और पुरुषों, किसी को भी हो सकता है। हालांकि, पेट का कैंसर महिलाओं की तुलना में वयस्क पुरुषों में अधिक देखने को मिलता है। बहरहाल, कैंसर एक घातक बीमारी है। यह बात हम सभी जानते हैं। इसलिए, इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों का पता चल जाए, तो बीमारी को पहले स्टेज में ही रोकने में मदद मिल सकती है। इस लेख में हम जानेंगे कि पेट में पहले स्टेज का कैंसर होने पर किस तरह के लक्षण (Stomach Cancer Ke Lakshan In Hindi) नजर आ सकते हैं। इस बारे में हमने Positron Superspeciality and Cancer Hospital, Rohtak में Sr. Medical Oncologist और फरीदाबाद स्थित Cancer Care Clinic में Medical Oncologist डॉ. मनीष शर्मा से बातचीत की।
पेट के कैंसर के लक्षण- Stage 1 Stomach Cancer Symptoms In Hindi
आमतसैर पर पहले स्टेज में होने पर पेट के कैंसर में किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आते हैं। इसमें बहुत मामूली सी परेशानी हो सकती है, जैसे पेट में जलन, अपच, सीने में जलन या पेट में असहजता। इसके अलावा, कुछ अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में-
- ब्लोटिंग होनाः अगर व्यक्ति को हर समय ब्लोटिंग की समस्या रहती है, तो इसके हल्के में लेने से बचना चाहिए। खासकर बहुत दिनों पेट में ब्लोटिंग हो और तमाम घरेलू उपायों तथा ट्रीटमेंट के बावजूद आराम न आए, तो इस संबंध में डॉक्टर से जांच करवाएं।
- पेट में अक्सर दर्द रहनाः पेट में दर्द होने के असंख्य कारण हो सकते हैं, जैसे ओवर ईटिंग, ठीक से खाना न खाना, गैस का बनना आदि। यही कारण है कि ज्यादातर लोग पेट दर्द होने बाजार में सहजता से मिलने वाली दवा का सेवन कर बैठते हैं और इसकी गंभीरता की ओर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। रह-रह कर पेट में दर्द हो और कभी-कभी असहजता हो, तो एक बार डॉक्टर से संपर्क करें।
- कम खाने पर ओवर ईटिंग महसूस होनाः कैंसर के पहले स्टेज में आपको ऐसा महसूस हो सकता है। कम खाने के बावजूद, अक्सर लगता है कि पेट भरा हुआ है या ओवर ईटिंग हो रही है। इस तरह के संकेत को हल्के में न लें।
- हल्का-सा चक्कर आनाः गर्मी के मौसम में अक्सर लू लगने के कारण चक्कर आ जाते हैं। ऐसे में अक्सर आपने देखा होगा कि लोग ठंडा खा-पी लेते हैं और समस्या से छुटकारा पा लेते हैं। लेकिन, अगर आपको बिना वजह चक्कर आते हैं और पेट से जुड़ी अन्य समस्याएं भी बनी रहती हैं, तो इसे हल्के में न लें।
पेट के कैंसर से बचाव- Prevention of stomach cancer In Hindi
पेट के कैंसर के रिस्क को कम करके इससे बचाव किया जा सकता है। इसके लिए, लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव करने होंगे, जैसे-
- हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, अपने वजन को नियंत्रण में रखें और तंबाकू तथा शराब का सेवन बंद कर दें। इससे पेट के कैंसर होने का रिस्क कम हो जाता है।
- पेट में किसी भी तरह की बीमारी या इंफेक्शन होने पर उसका पूरा ट्रीटमेंट करवाएं। इससे कैंसर सेल्स के डेवेलप होने का रिस्क कम हो जाता है।
- नियमित रूप से स्क्रीनिंग करवाएं। इसके अलावा, अपनी फैमिली कंडीशन और जेनेटिक हिस्ट्री के बारे में जानकारी रखें। इस तरह आप पेट के कैंसर के रिस्क को कम कर सकते हैं। साथ ही, समय से अपना इलाज भी करवा सकते हैं।
All Image Credit: Freepik
FAQ
पेट के कैंसर का पहला संकेत क्या है?
पेट के कैंसर के 4 स्टेजेस होते हैं। इसके शुरुआती लक्षणों में अपच, पेट में दर्द, सीने में जलन, और भूख में कमी होने लगती है। यहां तक कि मरीज को लंबे समय तक भूख नहीं लगती यानी पेट भरे होने का अहसास बना रहता है। जबकि, वह अपनी डाइट में कोई बदलाव भी नहीं करता है।कैंसर के लक्षण क्या है?
कैंसर होने पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं। शुरुआती लक्षणों से इतर, जब कैंसर बढ़ने लगता है, तो शरीर का वजन अचानक कम हो जाता है या बढ़ने लगता है, बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी बनी रहती है, त्वचा में गांठ नजर आने लगता है और स्किन कलर भी बदलने लगता है। इसके अलावा, पाचन संबंधी समस्या, कब्ज या दस्त होना, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द आदि समस्याएं भी होने लगती हैं।स्टेज 1 पेट कैंसर के क्या लक्षण हैं?
बिना कोशिश किए वजन कम होना, थकान और कमजोरी महसूस होना, बुखार आना, शरीर में दर्द बने रहना आदि।