Stage 1 Lung Cancer Symptoms In Hindi: लंग कैंसर एक घातक बीमारी है। आमतौर पर शुरुआती दिनों में इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। इसकी यही सबसे गंभीर अवस्था है। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है। कई बार लंग कैंसर के शुरुआती दिनों में लोग इसे सामान्य बीमारी समझकर इग्नोर कर बैठते हैं। आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। लेकिन, सवाल है कि स्टेज 1 में लंग कैंसर होने पर किस तरह से इसकी पहचान की जा सकती है? इस लेख में हम आपको बताएंगे कि स्टेज 1 लंग कैंसर होने पर आपको किस तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं? इस संबंध में हमने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल Consultant - Medical Oncology चिन्मयी अग्रवाल से बात की है। लक्षण जानकर बचाव करें और पूरी सावधानी बरतें।
स्टेज 1 लंग कैंसर के लक्षण- Symptoms Of Stage 1 Lung Cancer In Hindi
1. लगातार खांसी
आमतौर खांसी बहुत सामान्य समस्या है। मौसम बदलने पर या ज्यादा ठंडी चीजें खाने पर खांसी की दिक्कत हो सकती है। एलर्जी, ब्रोंकाइटिस और अस्थमा जैसी बीमारियों में भी व्यक्ति को खांसी हो सकती है। लेकिन, स्टेज 1 लंग कैंसर होने पर भी व्यक्ति को खांसी की दिक्कत होने लगती है। यह स्टेज 1 लंग कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक है। इसकी अनदेखी बिल्कुल न करें।
इसे भी पढ़ें: लंग कैंसर के लक्षण को लोग समझ बैठते हैं टीबी, जानें टीबी और फेफड़ों के कैंसर में अंतर
2. सांस लेने में तकलीफ
सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या किसी को भी हो सकती है। जैसे कई बार एंग्जाइटी, स्ट्रेस आदि समस्या में सांस लेने की दिक्कत हो जाती है। इसके अलावा, अस्थमा, हार्ट डिजीज और निमोनिया जैसी स्थिति में सांस लेने की दिक्कत देखने को मिलती है। स्टेज 1 लंग कैंसर में भी सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। हालांकि, शुरुआती दिनों में यह समस्या बहुत माइल्ड होती है।
3. सीने में दर्द
सीने में दर्द की समस्या कई गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करता है, जैसे हार्ट संबंधी बीमारी, हार्ट अटैक, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इश्यूज आदि। कभी-कभी लंग्स से जुड़ी सामान्य समस्या में भी सीने में दर्द होता है। वहीं, स्टेज 1 लंग कैंसर के शुरुआती लक्षणा में भी सीने में दर्द की शिकायत देखी जाती है। ध्यान रखें कि अगर स्टेज 1 लंग कैंसर हो, तो खांसने पर सीने में दर्द की समस्या बढ़ जाती है। दर्द और अकड़न तेजी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: फेफड़ों के कैंसर से जुड़े ये 5 झूठ, जिनकी सच्चाई जानना आपके लिए है बेहद जरूरी
4. थकान
स्टेज 1 लंग कैंसर होने पर व्यक्ति अक्सर थकान, कमजोरी जैसी दिक्कतें भी देखने को मिलती है। हालांकि, थकान इतना कॉमन लक्षण है, जो ज्यादातर बीमारियों के शुरुआती लक्षण के तौर पर देखने को मिलता है। इसके अलावा, जब कोई ज्यादा काम करता है, उन्हें भी थकान हो जाती है। इसलिए, थकान को किसी भी तरह की बीमारी से जोड़कर नहीं देखा जाता है। लेकिन, ध्यान रखें कि स्टेज 1 लंग कैंसर में भी शुरुआती दिनों में थकान हो जाती है।
FAQ
मुझे कैसे पता चला कि मुझे फेफड़े का कैंसर है?
आमतौर पर लंग्स कैंसर होने पर इसके शुरुआती लक्षणों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। हालांकि, लंग कैंसर को कंफर्मेशन के लिए छाती का एक्स-रे, सिटी स्कैन किया जाता है। इसके अलावा, एक्सपर्ट कुछ जरूरी टेस्ट भी करने को कह सकते हैं। यह मरीज की स्थिति पर निर्भर करता है कि उन्हें किस तरह के टेस्ट की जरूरत होती है।क्या स्टेज 1 पर कैंसर ठीक हो सकता है?
अगर किसी भी तरह के कैंसर का शुरुआती स्टेज में पता चल जाता है, तो सही ट्रीटमेंट की मदद से कैंसर सेल्स को फैलने से रोका जा सकता है।क्या लंग कैंसर में दर्द होता है?
लंग कैंसर होने पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, इसमें सीने में दर्द भी शामिल है। हालांकि, इसमें कई अन्य गंभीर लक्षण भी दिखते हैं, जैसे सांस लेने में तकलीफ, थकान और कमजोरी आदि। इनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए।