Doctor Verified

लंग कैंसर के कितने स्टेज होते हैं? जानें कौन-सा चरण होता है ज्यादा गंभीर

फेफड़ों के कैंसर में व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आगे जानते हैं कि इस कैंसर की कितनी स्टेज होती हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
लंग कैंसर के कितने स्टेज होते हैं? जानें कौन-सा चरण होता है ज्यादा गंभीर


Stages Of Lung Cancer In Hindi: व्यक्ति के शरीर में लगातार कोशिकाओं का निर्माण होता है। शरीर में कोशिकाओं के बनाने और नष्ट होने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। लेकिन, कई कारकों के चलते जब यह प्रक्रिया बाधित हो जाती है, तो ऐसे में व्यक्ति को कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। सामान्य रूप से धूम्रपान, तंबाकू चबाना, प्रदूषण या धूल व केमिकल युक्त वातावरण में काम करने वाले लोगों को फेफड़ों का कैंसर (Lungs Cancer) होने का जोखिम अधिक होता है। दरअसल, लंग्स यानी फेफड़ें आपके शरीर में ऑक्सीजन को लेकर उन्हें रक्त में भेजने का काम करते हैं। इस ऑक्सीजन युक्त रक्त से शरीर की कोशिकाएं और अंग कार्य करते हैं। लेकिन, लंग्स में समस्या के कारण आपके ऑक्सीजन का लेवल कम हो सकता है। साथ ही, लंग्स के कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है। लंग्स कैंसर में व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी (Breathing Problems), लगातार खांसी आना, खांसते समय खून निकलना और बार-बार बुखार और इंफेक्शन होने लगता है। डॉक्टर की  कमानें तो समय रहते लंग कैंसर की पहचान (Lung cancer) करने से इसका इलाज तेजी से और कम समय में किया जा सकता है। लेकिन, अंतिम स्टेज में इलाज करने में कई समस्याएं हो सकती हैं। इस लेख में नारायणा अस्पताल के पल्मोनोलॉजी और स्लीप मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. नवनीत सूद से जानते हैं कि लंग्स कैंसर की कितनी स्टेज हो सकती हैं। 

लंग कैंसर के कितने प्रकार होते हैं? - Types Of Lung Cancer in Hindi 

लंग कैंसर के दो मुख्य प्रकार होते हैं। इनको आगे बताया गया है। 

  • नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (NSCLC): यह सबसे आम प्रकार है, जो लगभग 85% मामलों में पाया जाता है।
  • स्मॉल सेल लंग कैंसर (SCLC): यह प्रकार कम आम होता है, लेकिन, यह अधिक आक्रामक है और तेजी से फैलता है।

इसमें ट्यूमर की स्थिति और साइज की जांच की जाती है। इसके अलावा, पता लगाया जाता है कि कैंसर पास की लिम्फेटिक नोड्स को कितना प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा, डॉक्टर जांच में यह देखते हैं कि कैंसर अंदुरुनी किन अंगों को प्रभावित कर सकता है। 

lung cancer stages

फेफड़ों के कैंसर की कितनी स्टेज होती हैं? Stages Of Lung Cancer in Hindi 

नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर की स्टेज - Stages of Non-Small Cell Lung Cancer (NSCLC)

इस प्रकार के लंग कैंसर की चार स्टेज होती है। इनको आगे बताया गया है। 

स्टेज 1 - Stage 1 Lung Cancer in Hindi 

  • स्टेज 1A: इस चरण में ट्यूमर 3 सेंटीमीटर (सेमी) या उससे छोटा होता है और लंग्स तक ही सीमित होता है। इस स्टेज में ट्यूमरा का लिम्फ नोड्स में कोई फैलाव नहीं है।
  • स्टेज 1B: इसमें ट्यूमर का साइज 3 सेमी से अधिक और 4 सेमी से छोटा होता है। यह आसपास के हिस्से को थोड़ी प्रभावित कर चुका होता है, लेकिन लिम्फ नोड्स में नहीं फैलता है। 

स्टेज 2 - Stage 2 Lung Cancer in Hindi 

  • स्टेज 2A: इस स्थिति में ट्यूमर 4 सेमी से अधिक और 5 सेमी से छोटा होता है, और यह आस-पास की लिम्फ नोड्स में फैलना शुरु करता है।
  • स्टेज 2B: इसमें ट्यूमर 5 सेमी से अधिक हो जाता है और यह आसपास के हिस्सों को अपनी चपेट में लेने लगता है। इस दौरान लिम्फ नोड्स में फैल सकता है।

स्टेज 3 - Stage 3 Lung Cancer in Hindi 

  • स्टेज 3A: इसमें ट्यूमर किसी भी आकार का हो सकता है और ट्यूमर छाती के आस-पास के लिम्फ नोड्स में फैलने लगता है। यह आस-पास की हिस्से जैसे चेस्ट वॉल या डायाफ्राम पर भी फैलना शुरु कर सकता है।
  • स्टेज 3B: इसमें भी ट्यूमर किसी भी आकार का हो सकता है और छाती के विपरीत तरफ या कॉलरबोन के ऊपर लिम्फ नोड्स में फैलना शुरु करता है। इसमें हृदय, कुछ मुख्य नसे या अन्य महत्वपूर्ण हिस्से भी शामिल हो सकते हैं।
  • स्टेज 3C:  इस स्टेज में ट्यूमर कई लिम्फ नोड्स में फैल गया होता है और आस-पास की महत्वपूर्ण हिस्सों व अंगों को अपने प्रभाव में लेना शुरु करता है। 

स्टेज 4 - Stage 4 Lung Cancer in Hindi 

  • स्टेज 4A: कैंसर दूसरे लंग, दोनों लंग्स और हृदय के आस-पास के मौजूद लिक्विड में फैलता है।
  • स्टेज 4B: कैंसर लंग से दूर के अंगों जैसे कि लिवर, हड्डियों, ब्रेन या एड्रेनल ग्लैंड में फैलता है। 

स्मॉल सेल लंग कैंसर (SCLC) के चरण- Stages of Small Cell Lung Cancer (SCLC) in Hindi 

स्मॉल सेल लंग कैंसर (SCLC) को आम तौर पर दो चरणों में विभाजित किया जाता है। आगे जानते हैं इस बारे में 

सीमित चरण (Limited Stage)

इस स्थिति में कैंसर छाती के एक तरफ सीमित होता है, जिसमें एक फेफड़ा और उसके पास के लिम्फ नोड्स शामिल होती हैं। इस स्टेज में कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी को साथ में किया जाता है। 

व्यापक चरण (Extensive Stage)

इस स्टेज में कैंसर पूरे फेफड़े (lung), दोनों फेफड़ों और शरीर के अन्य भागों में फैल चुका होता है। इस चरण का आमतौर पर कीमोथेरेपी से इलाज किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

लंग कैंसर से बचने के लिए आप समय-समय पर एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन और ब्लड टेस्ट करवा सकते हैं। समय पर कैंसर की पहचान होने से इसका इलाज कम समय में किया जा सकता है। लेकिन, देरी होने पर इलाज में कई तरह की समस्याएं आ सकती है। डॉक्टर के मुताबिक 3 और 4 स्टेज के लंग कैंसर को ओपरेट करने में ज्यादा मुश्किलें आती हैं। यदि, आपको लंग या फेफड़ों से जुड़ी समस्या हो तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

 

Read Next

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

Disclaimer