Is lung cancer curable in Hindi: पिछले कुछ समय से दुनियाभर में कैंसर लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है। कैंसर न केवल ज्यादा उम्र के लोगों में बल्कि युवाओं में भी फैल रहा है। आजकल फेफड़ों का कैंसर भी लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। फेफड़ों या लंग कैंसर के पीछे काफी हद तक स्मोकिंग को जिम्मेदार माना जाता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या फेफड़ों के कैंसर का इलाज है? अगर इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
ज्यादातर मामलों में फेफड़ों का कैंसर स्मोकिंग करने या तंबाकू उत्पादों का ज्यादा सेवन करने की वजह से होता है। अगर आपको फेफड़ों के कैंसर का कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो इसे नजरअंदाज किए बिना आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। शुरूआती चरणों में पता लगने पर कई मामलों में इसका इलाज संभव हो सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने यशोदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एपी सिंह से बातचीत की। (Kya Fefdo ka Cancer Theek Hota Hai) -
क्या फेफड़ों के कैंसर का इलाज है?
डॉक्टर के मुताबिक फेफड़ों के कैंसर का इलाज (Lung Cancer Treatment) है, लेकिन यह हर व्यक्ति में अलग-अलग असर दिखा सकता है। दरअसल, फेफड़ों के कैंसर का पता अगर शुरूआती चरण में लग जाए तो इसका इलाज करने में आसानी होती है। फेफड़ों के कैंसर का इलाज आपके कैंसर के स्टेज पर निर्भर करता है।
हर स्टेज में अलग इलाज होता है। आमतौर पर फेफड़ों के कैंसर को ठीक करने के लिए डॉक्टर कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और कुछ मामलों में सर्जरी कराने की भी सलाह देते हैं। सर्जरी के माध्यम से डॉक्टर शरीर में कैंसर वाले टिशु को निकाल देते हैं। इसके साथ ही साथ कई बार मरीज को रेडिएशन थेरेपी भी दी जाती है, जिससे कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है।
क्या फेफड़ों का कैंसर ठीक होता है?
स्वास्थ्य सलाहकारों की मानें तो फेफड़ों के कैंसर का इलाज संभव है, लेकिन तब जब आप शुरूआती स्टेज में ही इसका इलाज कराना शुरू कर देते हैं। जब शुरूआत में ही फेफड़ों के कैंसर का पता (Lung Cancer Symptoms) लग जाता है तो केवल सर्जरी के माध्यम से ही कैंसर के टिशु को शरीर से निकालकर इसे ठीक किया जा सकता है। लेकिन, जब फेफड़ों का कैंसर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाता है तो इसका इलाज मुश्किल हो जाता है।
कुछ मामलों में इसका इलाज संभव नहीं हो पाता है। इसलिए कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने के लिए फेफड़ों के कैंसर का इलाज शुरूआत में ही कराना बेहद जरूरी होता है। जिन लोगों में कैंसर का इलाज कारगर नहीं हो पाता है वे ट्रीटमेंट की मदद से लंबे समय तक सर्वाइव कर पाते हैं।
फेफड़ों के कैंसर को फैलने में कितना समय लगता है?
फेफड़ों के कैंसर को फैलने में आमतौर पर कई साल लग जाते हैं। कैंसर की कोशिकाएं धीरे-धीरे करके शरीर में बढ़ती हैं, जिसके बाद इस कैंसर का पता लगता है। कुछ मामलों में तो दूसरे और तीसरे स्टेज में पहुंचकर फेफड़ों के कैंसर का पता लगता है। इसलिए, इससे बचने के लिए यह जरूरी है कि आपको अपने फेफड़ों की जांच नियमिततौर पर कराते रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें - क्या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों में Lung Cancer होने का जोखिम अधिक रहता है? एक्सपर्ट से जानें
फेफड़ों के कैंसर से बचने के तरीके
- फेफड़ों के कैंसर से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करना चाहिए।
- इसके लिए आपको अपने फेफड़ों की जांच रेगुलर करानी चाहिए।
- फेफड़ों के कैंसर से बचने के लिए आपको फल, सब्जियों के साथ-सला साबुत अनाज और ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए।
- इसके लिए आपको धूम्रपान करने से बचना चाहिए और तंबाकू का सेवन बिलकुल न करें।
- फेफड़ों के कैंसर से बचने के लिए आपको प्रदूषण और अन्य रेडिएशन से बचने की जरूरत है।
- फेफड़ों के कैंसर से बचने के लिए आपको शारीरिक रूप से सक्रिय रहना चाहिए साथ ही एक्सरसाइज करें।
FAQ
फेफड़ों के कैंसर में क्या नहीं खाना चाहिए?
फेफड़ों का कैंसर होने पर आपको शराब पीने से बचना चाहिए साथ ही रेड और प्रोसेस्ड मीट खाने से परहेज करना चाहिए। इन्हें खाने से आपकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं।कौन सा कैंसर सबसे तेजी से फैलता है?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आमतौर पर फेफड़ों का कैंसर शरीर में ज्यादा तेजी से फैल सकता है। क्योंकि, फेफड़ों के कैंसर की कोशिकाएं तेजी से बढ़ती हैं।फेफड़ों के कैंसर से कैसे बचें?
फेफड़ों के कैंसर से बचने के लिए आपको अपनी डाइट में बदलाव करने के साथ ही शारीरिक रूप से भी एक्टिव रहने की जरूरत है। इससे कैंसर का खतरा कम होता है।