Doctor Verified

गले में गांठ या आवाज भारी लगना? जानें थायराइड कैंसर के शुरुआती लक्षण

कैंसर का नाम सुनते ही डर लगने लगता है, लेकिन सच्चाई यह है कि अगर इसकी पहचान शुरुआती समय में हो जाए तो इलाज संभव है। यहां जानिए, थायराइड कैंसर के लक्षण क्या हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
गले में गांठ या आवाज भारी लगना? जानें थायराइड कैंसर के शुरुआती लक्षण


कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, लेकिन अगर समय से बीमारी की पहचान हो जाए तो इलाज भी संभव है। आज के समय में कैंसर की पहचान और इलाज के लिए कई आधुनिक तकनीकें मौजूद हैं, जिनकी मदद से लाखों लोगों ने जीवन की दूसरी शुरुआत की है। लेकिन समस्या तब होती है जब इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया जाता है या उन्हें मामूली समझकर टाल दिया जाता है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है, जैसे फेफड़े, स्तन, गला, थायराइड, आंत, मस्तिष्क या खून में। कई बार यह रोग इतने चुपचाप शरीर में फैलता है कि जब तक इसका पता चलता है, तब तक यह गंभीर अवस्था में पहुंच चुका होता है। ऐसे में समय पर इसके लक्षणों की पहचान करना और तुरंत जांच कराना बहुत जरूरी हो जाता है।

इसके लिए जरूरी है कि लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें, नियमित जांच कराते रहें और शरीर में होने वाले छोटे-बड़े बदलावों को नजरअंदाज न करें। इस लेख में नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) से जानिए, थायराइड कैंसर के लक्षण क्या हैं?

थायराइड कैंसर के लक्षण क्या हैं? - Early Signs Of Thyroid Cancer

डॉ. नीतू पांडे बताती हैं कि थायराइड कैंसर के भी कई प्रकार होते हैं। थायराइड ग्रंथि हमारे गले के निचले हिस्से में स्थित होती है, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करती है। लेकिन जब इस ग्रंथि में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं, तो यह थायराइड कैंसर का रूप ले सकती हैं। यह रोग धीरे-धीरे विकसित होता है और शुरुआत में इसके लक्षण लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। समय रहते अगर इसके शुरुआती संकेतों को पहचान लिया जाए, तो इसका इलाज संभव होता है और जीवन बचाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं में ज्‍यादा होता है थायराइड कैंसर का खतरा, इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज

1. गले में गांठ या सूजन महसूस होना

थायराइड कैंसर का सबसे आम और पहला लक्षण है गले में कोई गांठ या उभार महसूस होना। यह गांठ धीरे-धीरे आकार में बढ़ सकती है और इसमें दर्द भी नहीं होता है। यह किसी भी तरफ हो सकती है और कभी-कभी खुद व्यक्ति को शीशे में देखने या स्पर्श करने से पता चलती है। ऐसे में गले के किसी भी असामान्य उभार को नजरअंदाज न करें।

2. आवाज में बदलाव आना या भारीपन

थायराइड ग्रंथि वोकल कॉर्ड्स के पास होती है, इसलिए जब इस ग्रंथि में सूजन या ट्यूमर होता है, तो आवाज पर असर पड़ सकता है। आवाज भारी हो जाना या किसी भी कारण के बिना बदल जाना, यह संकेत हो सकता है कि ग्रंथि में कोई गड़बड़ है। अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो डॉक्टर से परामर्श जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: क्या है मेडुलरी थायराइड कैंसर (MTC)? जानें बच्चों और किशोरों में इस बीमारी के लक्षण और कारण

3. निगलने या सांस लेने में परेशानी होना

अगर थायराइड में ट्यूमर बढ़ने लगता है, तो यह भोजन या वायु मार्ग पर दबाव डाल सकता है, जिससे खाना निगलने में दिक्कत या सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। यह स्थिति धीरे-धीरे गंभीर रूप ले सकती है, इसलिए इन लक्षणों को समय पर पहचानना जरूरी है।

signs of thyroid cancer

4. गले में दर्द या बेचैनी होना

थायराइड कैंसर की गांठ दर्दरहित होती है, लेकिन कभी-कभी ट्यूमर के विकास के साथ गले या गर्दन में हल्का दर्द, असहजता या जकड़न महसूस हो सकती है। यह दर्द कान तक भी फैल सकता है। यदि यह बेचैनी लगातार बनी रहे और घरेलू उपायों से राहत न मिले, तो डॉक्टर से जांच कराना जरूरी हो जाता है।

5. अचानक वजन बढ़ना या घटना

हालांकि ये लक्षण सीधे तौर पर थायराइड कैंसर से नहीं जुड़ते, लेकिन थायराइड ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करती है। जब इसका काम प्रभावित होता है, तो वजन तेजी से घट या बढ़ सकता है। इसके साथ-साथ लगातार थकान, कमजोरी और मूड में बदलाव भी महसूस हो सकते हैं।

निष्कर्ष

थायराइड कैंसर एक धीमी गति से बढ़ने वाला लेकिन गंभीर रोग है, जो समय पर पहचान और इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकता है। जरूरी है कि लोग अपने शरीर में आने वाले छोटे-छोटे बदलावों को गंभीरता से लें। विशेषकर गले, आवाज और सांस संबंधी किसी भी असामान्य स्थिति को नजरअंदाज न करें। साल में एक बार हेल्थ चेकअप कराना और थायराइड फंक्शन टेस्ट करवाना भी एक अच्छा कदम है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके परिवार में थायराइड या कैंसर का इतिहास रहा है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • थायराइड कैंसर की शुरुआत कैसे होती है?

    थायराइड कैंसर की शुरुआत तब होती है जब थायराइड ग्रंथि की कोशिकाएं अनियमित रूप से बढ़ने लगती हैं और एक गांठ का रूप ले लेती हैं। बिना किसी दर्द या लक्षण के होती है, लेकिन समय के साथ गले में गांठ, आवाज में बदलाव, निगलने या सांस लेने में परेशानी जैसे संकेत दिखने लगते हैं।
  • थायराइड कैंसर के क्या लक्षण हैं?

    थायराइड कैंसर के लक्षण शुरुआत में बहुत मामूली हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ ये स्पष्ट होने लगते हैं। सबसे आम लक्षणों में गले में बिना दर्द की गांठ या सूजन, आवाज का भारी होना या बदलाव आना, निगलने और सांस लेने में परेशानी शामिल हैं। कभी-कभी गले या कान में हल्का दर्द भी महसूस हो सकता है। कुछ मामलों में अचानक वजन घटना, थकान या कमजोरी जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं। यदि ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो थायराइड कैंसर की जांच कराना जरूरी होता है।
  • थायराइड होने से क्या दिक्कत होती है?

    थायराइड ग्रंथि में असंतुलन होने पर शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। यदि थायराइड हार्मोन कम बनता है, तो थकान, वजन बढ़ना, बाल झड़ना, स्किन का ड्राई होना, कब्ज और ठंड ज्यादा लगना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। वहीं, अगर हार्मोन ज्यादा बनने लगे तो वजन घटाना, घबराहट, नींद न आना, पसीना आना, दिल की धड़कन तेज होना और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं सामने आती हैं। महिलाओं में पीरियड अनियमित हो सकते हैं और गर्भधारण में भी दिक्कत हो सकती है। 

 

 

 

Read Next

क्या मीठी तुलसी (stevia) के सेवन से कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer

TAGS