Doctor Verified

फेफड़ों का कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 6 शुरुआती लक्षण, बिलकुल न करें नजरअंदाज

Lung Cancer in Hindi: धूम्रपान करने और वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने वाले लोगों में फेफड़ों के कैंसर का जोखिम अधिक रहता है। इसका समय पर इलाज बेहद जरूरी है। जानें, फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती संकेत-
  • SHARE
  • FOLLOW
फेफड़ों का कैंसर होने पर नजर आते हैं ये 6 शुरुआती लक्षण, बिलकुल न करें नजरअंदाज


Lung Cancer Early Symptoms in Hindi: फेफड़ों का कैंसर एक बेहद गंभीर और जानलेवा बीमारी है। यह बीमारी तब होती है, जब फेफड़ों में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं। यह बीमारी पुरुषों और महिलाओं, दोनों को हो सकती है। फेफड़ों का कैंसर, दुनियाभर में होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है। धूम्रपान करने और वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने वाले लोगों में फेफड़ों के कैंसर का जोखिम अधिक रहता है। इसका समय पर इलाज बेहद जरूरी है। इलाज के लिए, फेफड़ों के शुरुआती संकेतों का पता चलना बहुत जरूरी होता है। आइए, पोलो कैंसर सेंटर, नई दिल्ली में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मनीष सिंघल से जानते हैं कि फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती संकेत कौन-से होते हैं? आपको बता दें कि अपोलो कैंसर सेंटर ने फेफड़ों के कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत का पहला लंग लाइफ स्क्रीनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है।

फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण- Early Symptoms of Lung Cancer in Hindi

1. लंबे समय से खांसी

अगर आपको लंबे समय से खांसी हो रही है, तो इस संकेत को बिलकुल नजरअंदाज न करें। लंबे समय से खांसी होना, फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। अगर खांसी लगातार बनी रहे, तो इसे चेतावनी समझें और डॉक्टर से जरूर मिलें।

lung-cancer-inside

2. सांस लेने में तकलीफ होना

सांस लेने में तकलीफ होना भी फेफड़ों के कैंसर का एक शुरुआती संकेत होता है। अगर आपको शारीरिक गतिविधि, सीढ़ियां चढ़ते समय या कोई अन्य काम करते हुए सांस लेने में दिक्कत हो रही है, तो इन संकेतों को अनदेखा न करें।

इसे भी पढ़ें- वायु प्रदूषण की वजह से बढ़ सकता है लंग कैंसर का जोखिम, जानें इनके बीच कनेक्शन

3. खांसी में खून आना

फेफड़ों का कैंसर होने पर, सिर्फ खांसी ही नहीं, खांसी के साथ खून भी निकल सकता है। अगर खांसने के दौरान बलगम में खून आ रहा है, तो यह एक गंभीर संकेत हो सकता है। कुछ लोगों को शुरुआती स्टेज में ही बलगम में खून निकल सकता है।

4. लगातार वजन कम होना

अगर आपका लगातार वजन कम हो रहा है, तो यह फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। जब बिना किसी स्पष्ट कारण के वजन कम हो तो इस लक्षण को अनदेखा न करें।

इसे भी पढ़ें- Cancer Warning Signs: कैंसर होने से पहले दिखते हैं ये 5 संकेत, समय रहते बर्तें सावधानियां

5. बार-बार सर्दी-जुकाम होना

अगर आपको बार-बार सर्दी-जुकाम की समस्या हो रही है तो इस स्थिति में एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करें। कुछ मामलों में बार-बार सर्दी-जुकाम होना, फेफड़ों की खराब स्थिति का संकेत हो सकता है। इसकी वजह से आपको निमोनिया भी हो सकता है।

6. भूख की कमी

फेफड़ों का कैंसर होने पर आपको भूख में कमी महसूस हो सकती है। इसकी वजह से हो सकता है कि आपको भूख न लगे। फेफड़ों के कैंसर की वजह से आपको खाने में रुचि कम हो सकती है। यह गंभीर थकान और कमजोरी का कारण भी बन सकता है।
Lung Cancer Symptoms in Hindi: सर्दी-जुकाम, लंबे समय से खांसी, भूख की कमी, खांसी में खून आना, सांस लेने में तकलीफ आदि फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं।

Images: Freepik

Read Next

वायु प्रदूषण की वजह से बढ़ सकता है लंग कैंसर का जोखिम, जानें इनके बीच कनेक्शन

Disclaimer