Doctor Verified

एक आंख की पुतली का छोटा होना हो सकता है फेफड़ों के कैंसर का संकेत, जानें ऐसे ही 5 असामान्य लक्षण

Lung Cancer In Hindi: लंग कैंसर होने पर कई तरह के असामान्य लक्षण भी नजर आते हैं, जैसे कंधे में दर्द होना या आंख की दिक्कत का बढ़ना।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक आंख की पुतली का छोटा होना हो सकता है फेफड़ों के कैंसर का संकेत, जानें ऐसे ही 5 असामान्य लक्षण


फेफड़ों का कैंसर बहुत ही घातक होता है। आमतौर पर इसके होने पर शुरुआती दिनों में किसी तरह के लक्षण भी नजर नहीं आते हैं। जब तक इस बीमारी का पता चलता है, तब तक काफी स्थिति हाथ से बाहर जा चुकी होती है। इसलिए, बहुत जरूरी है कि अगर शरीर में जरा भी बदलाव हो रहे हों या आपको अपना स्वास्थ्य सही न लग रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर अपनी जांच करवानी चाहिए। बहरहाल, लंग कैंसर की बात करें, तो इसके कुछ सामान्य से लक्षण दिखते हैं, जिस पर अक्सर लोग चर्चा करते हैं। आज हम फेफड़ों के कैंसर में नजर आने वाले कुछ ऐसे लक्षणों का जिक्र करेंगे, जो बिल्कुल असामान्य हैं। इस बारे में हमने नोएडा स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल में सीनियर मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनीष शर्मा  से बातचीत की।

फेफड़ों के कैंसर से जुड़े अजीब लक्षण- List Of Unexpected Symptoms Of Lung Cancer

List Of Unexpected Symptoms Of Lung Cancer In Hindi

कंधों में दर्द होनाः फेफड़ों के कैंसर में कंधे का दर्द असामान्य लगता है। क्योंकि माना यही जाता है कि फेफड़ों का कैंसर आसपास के अन्य अंगों को प्रभावित कर सकता है। लेकिन, क्या यह कंधे या हाथ में दर्द का कारण भी हो सकता है? जबकि, सच्चाई यह है कि फेफड़ों के कैंसर में कंधे में दर्द की समस्या भी हो सकती है। ऐसा तब होता है फेफड़ों के ऊपरी हिस्से में कैंसर डेवेल होने लगता है। अगर ट्यूमर रिब्स और स्पाइन तक फैल जाए, तो कंधे और हाथ में दर्द जैसी समस्या देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: लंग कैंसर के लक्षण को लोग समझ बैठते हैं टीबी, जानें टीबी और फेफड़ों के कैंसर में अंतर

List Of Unexpected Symptoms Of Lung Cancer In Hindi

आंखों की समस्याः यह किसी अचरज से कम नहीं होगा कि अगर कहा जाए, तो फेफड़ों के कैंसर में आंखों पर भी निगेटिव असर पड़ता है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो फेफड़ों का कैंसर होने पर लोगों को आंखों से जुड़ी कई तरह की पेरशानियां हो सकती हैं, जैसे एक आंख की पुतली दूसरी से छोटी होना, एक आंख का झुक जाना आदि। इस तरह की समस्या को हॉर्नर सिंड्रोम कहते हैं, जो कि फेफड़ों के कैंसर का ही असामान्य लक्षण है।

संतुलन बनाने में दिक्कतः फेफड़ों का कैंसर होने पर संतुलन बनाए रख्ने में भी दिक्कत आती है। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? दरअसल, जब ट्यूमर उस वेन में स्प्रेड होने लगे, जो ब्लड को वापिस हार्ट में ले जाने का काम करती है, तो ऐसे में ब्लड वेन में ही जमा होने लगता है। इस तरह की स्थिति में मरीज को चक्कर आना, एनीमिया होना जैसी समस्या हो जाती है। यहां तक कि लंग कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: फेफड़ों के कैंसर से जुड़े ये 5 झूठ, जिनकी सच्चाई जानना आपके लिए है बेहद जरूरी

सिरदर्द की समस्याः सिरदर्द अपने आप में कोई गंभीर समस्या नहीं है। कभी बहुत देर तक फोन देखने, टीवी देखने या रीडिंग करने से भी सिरदर्द हो सकता है। वहीं, सिरदर्द कई गंभीर बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है। इसी तरह, फेफड़ों के कैंसर में भी सिरदर्द की शिकायत देखी जा सकती है। असल में, जब ट्यूमर की वजह से सिर तक ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है, तो सिरदर्द हो सकता है।

अचानक वजन बढ़ना/घटनाः किसी भी तरह के कैंसर में यह एक सामान्य लक्षण के रूप में देखा जाता है। मरीज का वजन बहुत तेजी से बढ़ने लगता है या फिर बिना कोशिश के घटने लगता है। हालांकि, फेफड़ों के कैंसर में यह एक असामान्य लक्षण है। आपको बता दें कि लंग कैंसर की वजह से बॉडी में हार्मोनल संतुलन हो सकता है, जिससे वजन कम या ज्यादा हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: फेफड़ों के कैंसर का शुरुआती लक्षण है लगातार खांसी, डॉक्टर से जानें कैसे करें इस खांसी की पहचान

फेफड़ों के कैंसर के सामान्य लक्षण

फेफड़ों के कैंसर में कुछ सामान्य लक्षणों के बारे में भी जान लेना जरूरी है। ये हैं-

  • बार-बार खांसी होना और रिकवरी न होना
  • सांस लेने की तकलीफ का बढ़ना
  • खांसते हुए खून निकल जाना
  • सीने में दर्द होना
  • लंग इंफेक्शन होना।

कुल मिलाकर, कहने की बात ये है कि फेफड़ों के कैंसर के सामान्य और असामान्य सभी तरह के लक्षणों पर जरूर करें। इससे ट्रीटमेंट को मदद मिलती है और बीमारी का वक्त रहते पता चल सकता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर की ल्यूकेमिया से हुई थी मौत, डॉक्टर से जानें कब जानलेवा बनता है यह ब्लड कैंसर?

Disclaimer