फेफड़ों में कैंसर होने पर कैंसर सैल्स, एयर पैसेज में जमा होने लगते हैं जिसके कारण खांसी आती है। फेफड़ों का कैंसर ज्यादातर उन लोगों को होता है जो धूम्रपान का सेवन करते हैं। अगर आपको लगातार खांसी आ रही है तो ये फेफड़ों के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है हालांकि लक्षण के आधार पर कैंसर की पुष्टि नहीं होती, बीमारी का पता लगाने के लिए आपको जरूरी जांचें करवानी होती हैं। लगातार खांसी के और भी कई गंभीर कारण हो सकते हैं पर फेफड़ों में कैंसर के लक्षण का पता अगर जल्दी चल जाए तो इलाज आसान आसान हो जाता है। एडवांस स्टेज पर जब फेफड़ों के कैंसर का पता चलता है तो उसे ठीक कर पाना नामुमकिन हो जाता है। इस लेख में हम फेफड़ों के कैंसर आ रही खांसी की पहचान पर चर्चा करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ संजीत कुमार सिंह से बात की।
image source:patientpop
फेफड़ों के कैंसर के कारण आ रही खांसी को कैसे पहचानें? (How to identify lung cancer cough)
फेफड़ों के कैंसर के कारण आ रही खांसी, सामान्य खांसी से अलग होती है। कोई भी लक्षण किसी बीमारी की ओर निश्चित तौर पर मुहर नहीं लगा सकता पर ये आपको बीमारी का अंदेशा जरूरी दे सकता है।
टॉप स्टोरीज़
- अगर लगातार 8 हफ्ते या उससे ज्यादा समय से खांसी आ रही है तो ये फेफड़ों में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- अगर खांसी सूखी है या उसमें म्यूकस बन रहा है तो ये भी फेफड़ों में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- खांसी के साथ सांस लेने में समस्या हो रही है तो ये फेफड़ों में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- अगर खांसी के कारण आपको सोने में समस्या हो रही है तो ये भी एक गंभीर लक्षण है।
- खांसी के साथ चेस्ट पेन हो रहा हो तो ये लक्षण भी गंभीर हो सकता है।
- अगर खांसी के साथ-साथ खून भी निकल रहा है तो ये कैंसर का लक्षण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- डायबिटीज रोगियों को क्यों होता है फेफड़ों के कैंसर का ज्यादा खतरा? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण, कारण और इलाज
लंग कैंसर शरीर के किन हिस्सों में फैलता है? (How lung cancer spreads)
लंग कैंसर शरीर में अलग-अलग जगह फैल सकता है। फेफड़ों के अलावा कैंसर, लिम्फ नोड्स, हड्डियां, दिमाग, लिवर में भी फैल सकता है। लंग कैंसर होने पर गर्दन या चेहरे पर सूजन, सिर में दर्द, हड्डियों में दर्द आदि का अहसास हो सकता है। लक्षण नजर आने पर इलाज तुरंत करवाएं।
अर्ली स्टेज कैंसर में खांसी होना जरूरी नहीं है
image source:pintas
अगर आपको लग रहा है कि लगातार खांसी आना, फेफड़ों में कैंसर के शुरूआती लक्षण हैं तो ये कहना सही नहीं होगा। हर केस में फेफड़ों में कैंसर के अर्ली स्टेज में खांसी नहीं होती है। वहीं कई केस में ये अर्ली स्टेज कैंसर का लक्षण हो सकता है। फेफड़ों में कैंसर होने पर अगर खांसी आती है तो वो दिन में किसी भी समय आ सकती है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको एलर्जी के कारण खांसी आ रही है पर वो कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। जिन लोगों को जांच में फेफड़ों का कैंसर निकलता है उनमें से ज्यादातर को क्रॉनिक कफ (chronic cough) की समस्या होती है। क्रॉनिक कफ या खांसी मतलब जो खांसी 8 हफ्ते या उससे ज्यादा समय के लिए हो। क्रॉनिक कफ के कारण सिर में दर्द, उल्टी आने का अहसास, पसीना, भूख न लगना, अनिद्रा की समस्या हो सकती है। अगर आपको क्रॉनिक कफ के लक्षण नजर आएं तो डॉक्टर से संपर्क करें।
फेफड़ों में कैंसर के अन्य लक्षण (Other symptoms of lung cancer)
लगातार खांसी आना लंग कैंसर का एक लक्षण हो सकता है, अन्य लक्षण में ये शामिल हैं-
- सांस लेने में परेशानी होना भी फेफड़ों में कैंसर का प्रमुख लक्षण है।
- चेस्ट, कंधे या बैक में पेन होना भी फेफड़ों में कैंसर के लक्षण हैं।
- थकान होना भी कैंसर का एक लक्षण है।
- अगर आवाज में बदलाव आता है तो ये फेफड़ों में कैंसर का लक्षण हो सकता है।
- निमोनिया या वजन कम होना भी लंग कैंसर का लक्षण है।
- जिन लोगों के शरीर में कैंसर, फेफड़े के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में फैल जाता है उन्हें उस अंग से जुड़े लक्षण नजर आते हैं।
खांसी के अन्य गंभीर कारण (Other serious causes of a cough)
image source:eatthis.com
डॉ संजीत ने बताया कि फेफड़ों में कैंसर होने पर अगर खांसी के साथ ब्रीदिंग का पैर्टन असामान्य है, सांस लेने में समस्या हो रही है या खांसी के ब्लड निकल रहा है तो ये कैंसर के प्रमुख लक्षण माने जाते हैं। हालांकि खांसी आने पर अन्य गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। खांसी दो तरह की हो सकती है, अगर एक्यूट कफ है तो खांसी तीन हफ्ते से कम समय के लिए होगी वहीं क्रॉनिक कफ 8 हफ्ते या उससे ज्यादा समय के लिए होता है। एक्यूट कफ का कारण रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट इंफेक्शन या एक्यूट ब्रोन्काइटिस भी हो सकता है। खांसी का कारण अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे-
- हार्ट फेलियर
- इंफेक्शन
- सिस्टिक फाइब्रोसिस
- क्रॉनिक टोंसिल
- स्लीप एप्निया
- क्रॉनिक ब्रोन्काइटिस
- अस्थमा
- क्रॉनिक स्नोरिंग
- ब्रोन्काइल डिसीज
इसे भी पढ़ें- फेफड़ों की क्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय
लंग कैंसर के कारण खांसी का क्या इलाज है? (How to treat lung cancer cough)
image source:mydr
अगर आपको लगातार खांसी आ रही है तो सबसे पहले आप डॉक्टर के जाएं और चेकअप करवाकर पता लगाएं कि क्या आपको वाकई कैंसर के कारण खांसी की समस्या हो रही है। कैंसर का पता लगाने के लिए डॉक्टर सी-स्कैन की मदद, एक्स-रे या बायोप्सी कर सकते हैं। अगर जांच में कैंसर की पुष्टी होती है तो डॉक्टर फेफड़ों में मौजूद ट्यूमर को सर्जरी की मदद से निकाल देते हैं। सर्जरी होगी या नहीं ये कैंसर की स्टेज पर निर्भर करता है। डॉक्टर कीमोथैरेपी भी देते हैं, इसके अलावा कैंसर सैल्स को खत्म करने के लिए दवाएं भी दी जाती है। कई केस में ट्रीटमेंट के कारण भी खांसी की समस्या होती है।
केवल लक्षणों के आधार पर आप केवल कैंसर होने या न होने का अंदाज लगा सकते हैं बीमारी की पुष्टि के लिए जरूरी चेकअप और जांचें जरूरी है इसलिए लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
main image source:hearstapps, cloudinary