Doctor Verified

लंग कैंसर के लक्षण को लोग समझ बैठते हैं टीबी, जानें टीबी और फेफड़ों के कैंसर में अंतर

Difference Between TB And Lung Cancer: टीबी और फेफड़ों का कैंसर दोनों ही गंभीर बीमारी है, इन बीमारियों में मरीज को सही समय पर जांच करानी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
लंग कैंसर के लक्षण को लोग समझ बैठते हैं टीबी, जानें टीबी और फेफड़ों के कैंसर में अंतर


Difference Between TB And Lung Cancer in Hindi: लगातार खांसी और कफ की समस्या को लोग अक्सर टीबी का लक्षण समझ बैठते हैं। टीबी एक गंभीर बीमारी और समय पर इसका इलाज न होने पर टीबी कैंसर का रूप ले सकता है। इसकी वजह से मरीज की जान भी जा सकती है। टीबी और फेफड़ों के कैंसर में दिखने वाले लक्षण लगभग एक जैसे होते हैं। इन लक्षणों के कारण ही लोग फेफड़ों के कैंसर और टीबी में अंतर समझ नहीं पाते हैं। टीबी और फेफड़ों का कैंसर दोनों ही गंभीर बीमारी है, इन बीमारियों में मरीज को सही समय पर जांच करानी चाहिए और समय पर इलाज लेना चाहिए। ऐसा न करने से मरीज की जान जाने का भी खतरा रहता है। आइये इस लेख में डॉक्टर से समझते हैं फेफड़ों के कैंसर और टीबी के बीच अंतर।

टीबी और लंग कैंसर में अंतर- Difference Between Tuberculosis And Lung Cancer Symptoms in Hindi

स्मोकिंग, प्रदूषित हवा और खानपान में गड़बड़ी फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण माना जाता है। इस बीमारी का सही समय पर पता चलने पर मरीज की जान बचाई जा सकती है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत यह है की मरीजों में फेफड़ों के कैंसर का लक्षण दिखने पर लोग इसे टीबी समझ बैठते हैं। टीबी और फेफड़ों के कैंसर के लक्षण भले ही एक जैसे हों, लेकिन ये दोनों बीमारियां गंभीर और अलग-अलग हैं। कई बार मरीजों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर है लेकिन वह सालों तक टीबी का इलाज करा रहे होते हैं। इसकी वजह से मरीज की जान भी जा सकती है। एससीपीएम हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सुदीप कहते हैं कि फेफड़ो के कैंसर और टीबी में दिखने वाले लक्षण भले ही एक जैसे हों, लेकिन इन बीमारियों के लक्षणों में कई अंतर होते हैं। इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर इलाज लेने से मरीज की जान बच सकती है।

 Difference Between TB And Lung Cancer

इसे भी पढ़ें: क्या होती है टीबी की बीमारी? शरीर में कैसे होती है शुरुआत? जानें आसान भाषा में

फेफड़ों के कैंसर का लक्षण- Lung Cancer Symptoms in Hindi

  • लगातार खांसी आना
  • तेज सिर दर्द
  • शरीर में थकान
  • खांसी के साथ खून आना
  • अचानक छाती में दर्द होना
  • सांस लेने में दिक्कत
  • चेहरे और गर्दन में सूजन
  • बोलने में दिक्कत
  • विजन लॉस या धुंधला दिखना
  • गले और चेहरे पर सूजन
  • भूख न लगना

इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या सिर्फ स्मोकिंग की वजह से फेफड़ों का कैंसर होता है? जानें सच्चाई

टीबी के लक्षण- Tuberculosis Symptoms in Hindi

टीबी कई तरह का होता है और शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है। प्रभावित अंगों के हिसाब से इस बीमारी में दिखने वाले लक्षण भी अलग-अलग हो सकते हैं। टीबी के कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक खांसी
  • गंभीर बुखार (ज्यादातर मामलों में शाम को होने वाला बुखार)
  • सीने या छाती में तेज दर्द
  • तेजी से वजन कम होना या अचानक वजन घटना
  • भूख में कमी आना या खाने की इच्छा नहीं होना
  • खांसते समय बलगम के साथ खून आना
  • फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या
  • सांस लेने में तकलीफ

टीबी और फेफड़ों के कैंसर की पहचान- Difference Between TB And Lung Cancer in Hindi

अगर मरीज को कफ के साथ सुबह के समय 15 दिनों से ज्यादा समय तक खांसी आने पर यह टीबी का संकेत हो सकता है। लेकिन 15 दिनों तक बिना कफ वाली खांसी लंग कैंसर यानी फेफड़ों के कैंसर का संकेत मानी जाती है। इसके अलावा लंबे समय से खांसी के साथ खून आने की समस्या को भी टीबी की खांसी का लक्षण माना जाता है, टीबी में खांसी के साथ खून भी आता है। वहीं अगर आपको लंबे समय से बिना खून वाली खांसी आ रही है, तो इसे लंग कैंसर का शुरुआती लक्षण माना जाता है। टीबी की समस्या में खांसी के साथ आपको बुखार, ठंड लगने की समस्या भी हो सकती है, आमतौर पर फेफड़ों के कैंसर में लक्षण नहीं दिखाई देते हैं।

फेफड़ों के कैंसर से बचने का सबसे अच्छा उपाय ये है कि आप प्रदूषण से अपना बचाव करें और लंग्स को मजबूत करने वाली चीजों का सेवन करें। साथ ही लंग्स को मजबूत करने में आप प्राणायाम की मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा लंग कैंसर के लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेकर जांच और इलाज लेना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है? ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान

Disclaimer