
Endometrial Cancer Symptoms In Hindi: कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। यह बीमारी तब होती है, जब शरीर में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। लेकिन अगर शुरुआती संकेत और लक्षणों की पहचान हो जाए, तो काफी हद तक कैंसर का इलाज संभव है। एंडोमेट्रियल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक सामान्य कैंसर है। गर्भाशय की भीतरी लाइन को एंडोमेट्रियम कहा जाता है। एंडोमेट्रियल कैंसर में गर्भाशय की भीतरी सतह की कोशिकाएं अनियमित रूप से बढ़ने लगती हैं। एंडोमेट्रियल कैंसर में दिखने वाले लक्षणों को अक्सर महिलाऐं पहचान नहीं पाती हैं। इसकी वजह से कैंसर धीरे-धीरे शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैलने लगता है। एंडोमेट्रियल कैंसर या गर्भाशय के कैंसर होने पर शरीर में कई शुरुआती संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं। इन शुरूआती लक्षणों को पहचानकर सही समय पर इलाज लेने से कोई भी महिला इस समस्या का गंभीर रूप से शिकार होने से बच सकती है। महिलाओं में एंडोमेट्रियल कैंसर के शुरुआती लक्षण जानने के लिए हमने DY पाटिल हॉस्पिटल, पुणे के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. समीर गुप्ता (Professor and HOD, Department of Surgical Oncology) से बात की। आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day 2023) के मौके पर हम आपको इस लेख में एंडोमेट्रियल कैंसर के 6 शुरूआती लक्षणों के बारे में बता रहे हैं -
एंडोमेट्रियल कैंसर के 6 शुरुआती लक्षण - 6 Early Symptoms Of Endometrial Cancer In Hindi
1. वैजाइनल ब्लीडिंग
असामान्य वैजाइनल ब्लीडिंग भी एंडोमेट्रियल कैंसर का एक संकेत हो सकता है। अगर आपको अचानक पीरियड्स शुरू हो जाते हैं या अनियमित ब्लीडिंग होती है, तो यह एंडोमेट्रियल कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। इसके अलावा, अगर मेनोपॉज के बाद भी ब्लीडिंग हो रही है, तो तुरंत स्त्री रोग विशेज्ञ से जांच करवाएं।
2. पेल्विक हिस्से में दर्द
अगर आपके पेल्विक हिस्से (जननांगो के आस पास वाले हिस्से) में लंबे समय से गंभीर दर्द बना हुआ है, तो यह एंडोमेट्रियल कैंसर का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति आमतौर पर ट्यूमर के बढ़ जाने के कारण होती है। इसकी वजह से आपको पेट के निचले हिस्से, पैरों या कमर में भी दर्द हो सकता हो। ऐसे लक्षण महसूस होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से अपनी जांच करवानी चाहिए।
3. पेशाब के दौरान परेशानी
एंडोमेट्रियल कैंसर होने पर आपको पेशाब करने के दौरान परेशानी महसूस हो सकती है। अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा हो या पेशाब करते वक्त दर्द होता हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। ये एंडोमेट्रियल कैंसर के संकेत हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं में ओवेरियन कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 8 संकेत, न करें नजरअंदाज
4. अचानक वजन कम होना
बिना किसी वजह के वजन कम होना भी एंडोमेट्रियल कैंसर का एक संकेत हैं। हालांकि, ऐसा कई अन्य कारणों की वजह से भी हो सकता है। लेकिन अगर आपका वजन अचानक से कम हो गया है, तो इसे नजरअंदाज न करें। आपको इसके पीछे की वजह जानना जरूरी है।
5. वैजाइना से असामान्य डिस्चार्ज
अगर वैजाइना से मटमैला सा बदबूदार डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह भी एंडोमेट्रियल कैंसर का शुरूआती संकेत हो सजता है। योनि से किसी भी तह के डिस्चार्ज को नजरअंदाज करने की जगह डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
6. सेक्स के दौरान दर्द
अगर आपको शारीरिक संबंध बनाने के दौरान काफी तेज दर्द हो रहा है, तो इसे नजरअंदाज न करें। सेक्स के दौरान दर्द होना भी एंडोमेट्रियल कैंसर का शुरुवाती लक्षण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चेदानी (गर्भाशय) में घाव होने पर दिखाते हैं ये 8 लक्षण, जानें इसका कारण और इलाज
एंडोमेट्रियल कैंसर की शुरुआत होने पर ऊपर बताए गए लक्षण और संकेत दिखाई दे सकते हैं। अगर आप भी इनमें से किसी भी लक्षण का अनुभव कर रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर के साथ परामर्श करना चाहिए।