
Early Signs Of Ovarian Cancer: महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के मामले काफी बढ़ रहे हैं। कैंसर एक गंभीर रोग है, जो लगभग शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। यह एक ऐसी स्थिति तब पैदा होती है, जब शरीर की कोशिकाएं कंट्रोल से बाहर होने लगती हैं। शरीर के किसी भी हिस्से की कोशिकाओं में कैंसर हो सकता है। अगर इसका समय रहते उपचार न लिया जाए तो यह शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल सकता है। कैंसर एक्सपर्ट्स की मानें तो महिलाओं में ओवेरियन कैंसर की शुरुआत से पहले इसके कई शुरुआती संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं, जिन्हें समय रहते पहचान कर कोई भी महिला डॉक्टर के पास जाकर इसका निदान करा सकती है और उपचार पा सकती है। महिलाओं में ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण जानने के लिए हमने हमने DY पाटिल हॉस्पिटल, पुणे के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. समीर गुप्ता (Professor and HOD, Department of Surgical Oncology) से बात की। इस लेख में हम आपको ओवेरियन कैंसर के 8 शुरुआती संकेत और लक्षण (ovary me cancer ke lakshan) बता रहे हैं।
ओवेरियन कैंसर के शुरुआती संकेत और लक्षण- Early Signs And Symptoms Of Ovarian Cancer In Hindi
डॉ. समीर के अनुसार ओवेरियन कैंसर के शुरुआती लक्षण एक महिला से दूसरी महिला में अलग-अलग देखने को मिल सकते हैं, यहां इसके कुछ आम संकेत बताए गए हैं...
- शरीर का वजन कम हो रहा है
- पेल्विक एरिया में बेचैनी महसूस होती है
- बहुत थकावट महसूस होती है
- पीठ दर्द हो सकता है
- पेट में सूजन या ब्लोटिंग देखने को मिल सकती है।
- भोजन के समय पेट जल्दी भरा महसूस हो सकता है
- आंतों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे मल त्याग में परिवर्तन या कब्ज की समस्या
- बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है
डॉक्टर के पास कब जाएं
अगर कोई महिला अक्सर या बार-बार लगातार उपरोक्त लक्षणों का अनुभव कर रही है तो उन्हें किसी कैंसर स्पेशलिस्ट के साथ परामर्श करना चाहिए। वे उपरोक्त लक्षणों के सही कारणों का पता लगाने के लिए आपको कुछ टेस्ट की सलाह दे सकते हैं, और कैंसर की पुष्टि होने के बाद आपको सही उपचार का सुझाव दे सकते हैं।
इसे भी पढें: गैस्ट्रिक कैंसर की शुरुआत में दिखते हैं ये 7 लक्षण, जानें बचाव
ओवेरियन कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है- Ovarian cancer treatment in hindi
ओवेरियन कैंसर के लिए डॉक्टर आमतौर पर सर्जरी और कीमोथेरेपी का सुझाव दे सकते हैं। इसके अलावा कुछ दवाएं और जीवन शैली बदलाव करने की सलाह दे सकते हैं। साथ ही डाइड में कुछ परिवर्तनों का सुझाव भी दे सकते हैं।
All Image Source: Freepik