Can Air Pollution Cause Lung Cancer In Hindi: हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में जिस तरह से प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, उसका हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक भी दिल्ली-एनसीआर में करीब 100 से पार एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा हुआ है। विशेषज्ञों की मानें, तो बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लंग इंफेक्शन हो सकता है, सांस से संबंधित समस्या हो सकती है और कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। यहां तक कि अस्थमा के मरीजों की कंडीशन भी बढ़ते प्रदूषण की वजह से ज्यादा बिगड़ जाती है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या वायु पद्रूषण की वजह से फेफड़ों का कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है? इस बारे में हमने Zynova Shalby Hospital में Internal Medicine Expert डॉ. उर्वी माहेश्वरी से बात की।
क्या वायु प्रदूषण के कारण लंग कैंसर हो सकता है?- Can Air Pollution Cause Lung Cancer In Hindi
वायु प्रदूषण का मतलब है कि हवा में दूषित मिट्टी के कणों का होना। इसमें कई तरह के ऐसे तत्व भी होते हैं, जो सांस लेने के जरिए हमारे शरीर के अंदर चले जाते हैं। इसी वजह से हमें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। एक्सपर्ट की भाषा में समझें, "वायु प्रदूषण वह होता है, जब हवा में मौजूद धूल जैसे छोटे-छोटे कण और पदार्थ मौजूद होते हैं। कई बार हवा में मौजूद ये कण कृत्रिम हो सकते हैं, जैसे वाहनों या कारखानों से निकलने वाला धुआं और लकड़ी या कोयले जैसे ईंधन जलाने से निकलने वाला धुआं। हालांकि, इसमें नेचुरल पल्यूटेंट भी मौजूद होते हैं, जैसे हवा से उड़ने वाली धूल, रेडॉन और ओजोन। वायु प्रदूषण की बात करते हुए अक्सर इसमें मौजूद पार्टिकुलेट मैटर पर बात की जाती है।" cancerresearchuk.org में प्रकाशित लेख की मानें, तो यूके में करीब 10 में एक व्यक्ति को एयर पल्यूशन की वजह से कैंसर होता है। चूंकि, ऐयर पल्यूशन में कई तरह के कण होते हैं। इसलिए, कहा जा सकता है कि एयर पल्यूशन के कारण फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। वहीं, uicc.org की मानें, तो अकेले एयर पल्यूशन ही फेफड़े के कैंसर से होने वाली 29 फीसदी मौतों के लिए जिम्मेदार है।
इसे भी पढ़ें: क्या वायु प्रदूषण के कारण फेफड़ों में इंफेक्शन हो सकता है? जानें डॉक्टर से
वायु प्रदूषण और लंग कैंसर के बीच कनेक्शन- Connection Between Air Pollution And Lung Cancer In Hindi
जब हम प्रदूषित हवा में सांस लेते हैं, तो इससे फेफड़ों में छोटे कण जमा हो सकते हैं, जो कि सेल्स में पहुंचकर डीएनए को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे सेल्स डिवीजन का तरीका बदल सकता है, जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि, अब तक शोधकर्ता इस पर रिसर्च कर रहे हैं किस तहर के कणों के कारण लंग्स में सूजन हो जाती है, जो कि कैंसर के लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन यह स्पष्ट हो चूका है कि वायु प्रदूषण की वजह से लंग कैंसर हो सकता है। इसलिए इससे बचने के उपाए अपनाए जाने चाहिए।
इसे भी पढ़ें: लंग कैंसर के मरीजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है बढ़ता वायु प्रदूषण, डॉक्टर से जानें कारण
वायु प्रदूषण से बचने के लिए क्या करें
- जरूरी न हो, तो घर से बाहर न जाएं।
- घर के अंदर एयर प्यूरिफायर का यूज करें।
- अगर सांस लेने में दिक्कत हो, तो डॉक्टर के पास जाकर जांच करवाएं।
- घर के आसपास चीजों को जलाने से बचें। इससे एयर पल्यूशन का स्त बढ़ता है।
- घर में पौधे लगाएं। इससे घर की दूषित हवा को साफ होने में मदद मिलेगी।