Doctor Verified

युवाओं में क्यों बढ़ रहे हैं पेट के कैंसर के मामले, डॉक्टर से जानें

पिछले कुछ वर्षों से युवाओं में पेट के कैंसर के मामले में बढ़ोतरी हुई है। इस लेख में आगे जानते हैं कि युवाओं में पेट का कैंसर होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
युवाओं में क्यों बढ़ रहे हैं पेट के कैंसर के मामले, डॉक्टर से जानें

Causes Of Increasing Stomach Cancer Cases In Younger Adults in Hindi: बीते कुछ वर्षों से कैंसर के मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है। वहीं, इसके साथ ही पेट के कैंसर के मामले भी बढ़ने लगे हैं। कुछ समय पहले इसके ज्यादातर मामले वृद्ध व्यक्तियों में देखने को मिलते थे। लेकिन, समय के साथ युवा भी पेट के कैंसर का शिकार होने लगे हैं। पेट का कैंसर तब शुरू होता है जब आपके पेट की अंदरूनी परत में कैंसर (Stomach Cancer) कोशिकाएं बनती हैं। ये कोशिकाएं ट्यूमर में विकसित हो सकती हैं। इसे गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer) भी कहा जाता है, यह बीमारी आमतौर पर कई सालों में धीरे-धीरे बढ़ती है। सही समय पर इसकी पहचान के बाद इलाज होने से इस कैंसर की गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस लेख में चिपलून के ऑन्को लाइफ केयर कैंसर सेंटर के रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर अमोल पवार (Dr. Amol Pawar, Radiation Oncologist, Onco-Life care Cancer Centre) से जानते हैं कि युवाओं में कैंसर के मामले बढ़ने की क्या वजह हो सकती है?

पेट के कैंसर के बढ़ने के संभावित कारण - Causes Of Increasing Stomach Cancer Cases In Younger Adults in Hindi

स्टडी बताती है कि युवाओं के कैंसर के मामले बढ़ने के पीछे कई कारक मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। इनमें से कुछ कारकों को आगे बताया गया है।

गलत खानपान (Dietary Factors)

आज के समय में युवा वर्ग घर का संतुलित खाने की जगह पर जंक फूड खाना पसंद करता है। इस तरह के खाने में अधिक मात्रा में फैट, नमक मौजूद होता है, जो आंतों के लिए हानिकारक हो सकता है। प्रोसेस्ड फूड और आर्टिफिशल कैमिकल्स के द्वारा पेट से जुड़ी समस्याएं और कैंसर को जोखिम बढ़ जाता है।

causes-and-factor-of-stomach-cancer-in-young-adults-in

धूम्रपान और शराब का अधिक सेवन (Smoking and Alcohol)

युवा वर्ग सोशल मीडिया में जिस तरह का माहौल देखते हैं उसी तरह की आदतों को अपनाने लगते हैं। यही, वजह है कि युवा वर्ग सिगरेट और शराब की ओर आकर्षित होते हैं, और सेहत के लिए नुकसानदायक होने के बावजूद इसे लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लेते हैं। सिगरेट और शराब का अधिक सेवन कर से आंतों में सूजन और कोशिकाओं के डीएनए को नुकसान हो सकता है, जिससे पेट के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

अनुवांशिक कारण (Genetic Factors)

पेट के कैंसर के कुछ मामले आनुवंशिक कारणों से भी जुड़े हो सकते हैं। इसके अलावा, प्रदूषण और कैमिकल्स के संपर्क में आने भी युवा पेट के कैंसर का शिकार हो सकते हैं।

माइक्रोबियल संक्रमण (एच. पायलोरी बैक्टीरिया - Helicobacter pylori Infection)

एच. पायलोरी (Helicobacter pylori) नामक बैक्टीरिया पेट की परत को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे लंबे समय तक संक्रमण होने पर कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।

मानसिक तनाव (Stress And Depression)

मानसिक तनाव और अनियमित दिनचर्या से पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिससे एसिडिटी, गैस और अन्य समस्याएं लंबे समय में पेट के कैंसर में बदल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : 7 तरह के हो सकते हैं पेट के कैंसर, जानें इनके लक्षण और बचाव के उपाय

Causes Of Stomach Cancer : युवाओं में पेट के कैंसर के मामलों में वृद्धि एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। हालांकि, जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली के माध्यम से इस जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उचित खानपान, नियमित व्यायाम, और समय पर स्वास्थ्य जांच से पेट के कैंसर से बचा जा सकता है। यह जरूरी है कि हम अपनी सेहत को प्राथमिकता दें और समय रहते सचेत हो जाएं।

Read Next

कैंसर आखिर होता क्या है? डॉक्टर से समझें सेल्स से कैसे बनती है यह बीमारी

Disclaimer