Cervical Cancer Symptoms: सर्वाइकल कैंसर के शुरुआत में नजर आते हैं ये 3 लक्षण, न करें नजरअंदाज

Cervical Cancer Symptoms- अनियमित पीरियड्स या योनि से जुड़ी अन्य समस्याएं सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Cervical Cancer Symptoms: सर्वाइकल कैंसर के शुरुआत में नजर आते हैं ये 3 लक्षण, न करें नजरअंदाज


Cervical Cancer Stage 1 Symptoms- सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के सेल्स में होता है। गर्भाशय ग्रीवा आपके गर्भ के मुंह का कैंसर है, जो ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण के कारण होता है। गर्भाशय ग्रीवा आपके गर्भाशय को योनि से जोड़ती है। सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर समय के साथ धीरे-धीरे विकसित होता है। गर्भाशय ग्रीवा में कैंसर होने से पहले,आपका गर्भाशय ग्रीना के सेल्स डिसप्लेसिया के परिवर्तन से होते हुए गुजरती है, जिसके कारण शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। सर्वाइकल कैंसर को होने से रोकने के लिए आपको बहुत समय मिलता है, अगर आप इसकी पहचान शुरुआत में ही कर लें और अपना इलाज शुरु करवा दें। तो आइए मेदांता लखनऊ की निदेशक एवं प्रसूति एवं स्त्री रोग डॉ. नीलम विनय और सलाहकार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रूबी जयकुमार यादव का कहना है कि कुछ ऐसे लक्षण हैं, जिसे आप आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह लक्षण सर्वाइकल कैंसर के शुरुआत के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में आइए डॉ. नीलम विनय और डॉ रूबी जयकुमार यादव से जानते हैं, सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती यानि स्टेज 1 के लक्षणों के बारे में। जिसकी मदद से आप इस कैंसर को अधिक फैलने से रोक सकते हैं। 

सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं? What Are The Warning Signs Of Cervical Cancer in Hindi?

1. व्हाइट डिस्चार्ज होना

व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या कई महिलाओं को होती है, जिसे अक्सर वो आम समझकर नजरअंदाज कर देती हैं। लेकिन ये सर्वाइकल कैंसर या किसी अन्य गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। व्हाइट डिस्चार्ज से बहुत ज्यादा बदबू आना, उसका पीलापन या हरा स्राव संक्रमण का संकेत हो सकता है। यूटरस में ऑक्सीजन की कमी से कैंसर को होने से रोकने वाले सेल्स मर सकते हैं और सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। इस समस्या को अनदेखा करने पर बैक्टीरिया के पनपने और संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। 

2. सेक्स के बाद ब्लीडिंग

सेक्स करने के बाद ब्लीडिंग होना सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों में से एक है। पीरियड्स के अलावा किसी भी कारण योनि से ब्लड आना असामान्य नहीं होता है। इसलिए ऐसी समस्या होने पर तुंरत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

इसे भी पढ़ें- World Cancer Day: सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कैसे कम कर सकते हैं? डॉक्टर से जानें

3. अनियमित पीरियड्स

अनियमित पीरियड्स, स्पॉटिंग या पीरियड से जुड़ी समस्याएं भी सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हो सकते हैं, जिसे नजरअदंजा करना कैंसर बढ़ने के जोखिम को बढ़ा सकता है। दरअसल सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण पेल्विक क्षेत्र के टिशू और अंगों में विकसित होते हैं, जहां से सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत होती है, जो पीरियड्स पर प्रभाव छोड़ सकते हैं। 

जरूरी नहीं कि इनमें से कोई भी समस्या होने पर आपको सर्वाइकल कैंसर हो, लेकिन ये सर्वाइकल कैंसर होने का संकेत हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप इनमें से कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर अपने हेल्थ एक्सपर्ट से जांच जरूर करवाएं। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

World Cancer Day 2024: सर्वाइकल कैंसर क्यों होता है? जानें इसके कारण

Disclaimer