Doctor Verified

सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन की जरूरत कब होती है? बता रहे हैं डॉक्टर

What Stage of Cervical Cancer Requires Surgery: सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन की जरूरत तब होती है, जब बीमारी अपने शुरुआती या मध्य चरण में हो और ट्यूमर हटाना संभव हो। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन की जरूरत कब होती है? बता रहे हैं डॉक्टर


What Stage of Cervical Cancer Requires Surgery: सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा कैंसर है। सर्वाइकल गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) यानी गर्भाशय और योनि के मिलन स्थल पर शुरू होता है। आमतौर पर सर्वाइकल कैंसर का पता अगर पहली या दूसरी स्टेज में चल जाए, तो इसका 100 प्रतिशत इलाज संभव होता है। लेकिन सर्वाइकल कैंसर के तीसरे और चौथे स्टेज में इसके इलाज में कई प्रकार की परेशानियां होती है।

सर्वाइकल कैंसर से जूझने वाली महिलाएं डॉक्टर के पास जब इलाज के लिए जाती हैं, तो अक्सर ये सवाल पूछती हैं कि सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन की जरूरत कब होती है? (What stage of cervical cancer requires surgery)।

सर्वाइकल कैंसर के कितने स्टेज हैं?- How many stages are there in cervical cancer

हरियाणा के सोनीपत स्थित डॉ. रमन नारंग का कहना है कि महिलाओं को होने वाले सर्वाइकल कैंसर को मुख्य रूप से 5 स्टेज में विभाजित किया जाता है।

- स्टेज 0 : यह सर्वाइकल कैंसर की शुरुआती अवस्था होती है। इस समय कैंसर महिलाओं के केवर सर्विक्स की ऊपरी परत तक ही सीमित होता है।

- स्टेज  1 : स्टेज 1 में सर्वाइकल कैंसर सिर्फ सर्विक्स तक ही सीमित रहता है और आसपास फैलने के लिए अपनी जगह बना रहा होता है।

- स्टेज 2 : कैंसर गर्भाशय से बाहर लेकिन योनि या आसपास के ऊतकों तक फैलता है।

- स्टेज 3 : कैंसर श्रोणि (pelvis) की दीवारों, मूत्राशय, मलाशय तक पहुंचता है। यह स्थिति घातक हो सकती है। स्टेज 3 में सर्वाइकल कैंसर का पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है।

- स्टेज 4 : इस स्टेज में कैंसर सर्विक्स से निकलकर शरीर के विभिन्न हिस्से जैसे कि लिवर और फेफड़े तक पहुंच चुका होता है।

इसे भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है

cervical-cancer-inside23

सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन की जरूरत कब होती है-  What stage of cervical cancer requires surgery

डॉ . रमन नारंग का कहना है कि सर्वाइकल कैंसर के स्टेज 0 और स्टेज 1 में कैंसर सेल्स सिर्फ सतही कोशिकाओं तक ही सीमित रहता है। इस स्थिति में मरीज की कोनाइजेशन (Conization) या सिंपल हिस्टेरेक्टॉमी करके कैंसर सेल्स को डैमेज किया जा सकता है। सर्वाइकल कैंसर के स्टेज 0 और स्टेज 1 में फर्टिलिटी पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ता है और प्रजनन क्षमता बनी रहती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

डॉक्टर की मानें, तो सर्वाइकल कैंसर के स्टेज I-B और स्टेज II-A में रेडिकल हिस्टेरेक्टॉमी (Radical Hysterectomy) यानी की बड़े ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है। इसमें गर्भाशय, सर्विक्स, ऊपरी योनि और आस-पास के ऊतक निकाले जाते हैं। वहीं, स्टेज 3 और 4 में सर्वाइकल कैंसर के सेल्स शरीर के कई हिस्सों को डैमेज कर चुके होते हैं। इस दौरान मरीज को ऑपरेशन की बजाय रेडिएशन और कीमोथेरेपी के जरिए इलाज किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर 

cervical-cancer-inside22

क्या ऑपरेशन के बाद सर्वाइकल कैंसर ठीक हो जाता है- Is cervical cancer cured after operation?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. रमन नारंग बताते हैं कि सर्वाइकल कैंसर या किसी भी अन्य प्रकार के कैंसर में मरीज के ऑपरेशन से ठीक होने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि कैंसर कितनी जल्दी पकड़ा गया, ट्यूमर का आकार कितना था और सर्जरी के बाद कैंसर कोशिकाएं दोबारा तो नहीं बन रही हैं। सर्वाइकल कैंसर के मरीजों को ऑपरेशन के बाद डॉक्टर से कई बार फॉलो-अप की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन के फायदे- Benefits of operation in cervical cancer

सर्वाइकल कैंसर के मरीज अगर ऑपरेशन कराया जाए, तो यह कैंसर को पहली स्टेज में ही पूरी तरह से खत्म करने का मौका मिलता है। सर्वाइकल कैंसर के कुछ मामलों में ऑपरेशन के बाद रेडिएशन और कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं पड़ती है। पहली स्टेज में कैंसर का ऑपरेशन कर दिया जाए, तो यह फर्टिलिटी को भी बरकरार रखने में मददगार होती है।

इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

निष्कर्ष

डॉक्टर के साथ बातचीत के आधार पर ये कहा जा सकता है कि सर्वाइकल कैंसर में ऑपरेशन की जरूरत तब होती है, जब बीमारी अपने शुरुआती या मध्य चरण में हो और ट्यूमर हटाना संभव हो। ऑपरेशन से कई मामलों में कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है, खासकर यदि वह शुरुआती अवस्था में हो। यह जरूरी है कि महिलाएं नियमित रूप से पैप स्मीयर और एचपीवी टेस्ट कराती रहें ताकि समय रहते किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का पता चल सके और जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन या अन्य इलाज शुरू किया जा सके।

FAQ

  • क्या ऑपरेशन से कैंसर ठीक हो सकता है?

    किसी भी कैंसर से ऑपरेशन के जरिए होने की संभावना कैंसर के प्रकार, मरीज की स्थिति और दवाओं के डोज के बाद शरीर कैसे रिएक्ट कर रहा है, इस पर निर्भर करता है। यदि कैंसर पहले या दूसरे स्टेज में हैं, तो इसके ऑपरेशन से ठीक होने की संभावना ज्यादा होती है।
  • सर्वाइकल कैंसर के लिए कौन सा टेस्ट किया जाता है?

    सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए पैप स्मीयर टेस्ट, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस, कोलपोस्कोपी, बायोप्सी और ईवीए टेस्ट जैसे मेडिकल टेस्ट किए जाते हैं। ये टेस्ट डॉक्टर मरीज की स्थिति और होने वाली समस्याओं को देखकर किए जाते हैं। विभिन्न सर्वाइकल कैंसर के मरीजों को एक अलग टेस्ट की जरूरत पड़ सकती है।
  • सर्वाइकल कैंसर का पहला लक्षण क्या है?

    आमतौर पर सर्वाइकल कैंसर के लक्षण साइलेंट होते हैं, जो पहली बार में पता नहीं चलते हैं। लेकिन सर्वाइकल कैंसर का पहला लक्षण अक्सर अनियमित योनि से रक्तस्राव (vaginal bleeding) माना जाता है। योनि से होने वाला यह रक्तस्राव पीरियड्स से काफी अलग होता है। इस दौरान तेज बदबू की परेशानी भी देखी जाती है।

 

 

 

Read Next

कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी के दौरान क्या-क्या परेशानी आ सकती है? बता रहे हैं डॉक्टर

Disclaimer