Can Carrying Phone in Bra Cause Breast Cancer: जैसे-जैसे दुनिया आधुनिक युग में प्रवेश कर रही है, कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वयस्कों के मुकाबले आज कैंसर जैसी घातक बीमारी युवाओं को ज्यादा प्रभावित कर रही है। विशेषकर महिलाओं से जुड़े कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महिलाओं में होने वाले कैंसर में सबसे आम है ब्रेस्ट कैंसर। आंकड़ों के अनुसार, भारतीय महिलाओं में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) का योगदान 14% है। ऐसा कहा जाता है कि हर चार मिनट में एक भारतीय महिला को ब्रेस्ट कैंसर का पता चलता है। ब्रेस्ट कैंसर के मामले ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि भारत में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ने के बावजूद इसके प्रति महिलाओं में जागरूकता की कमी देखी जाती है। महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल अक्टूबर महीने को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ (Breast Cancer Awareness month 2024) के तौर पर मनाया जाता है।
ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के खास मौके पर ओनलीमॉयहेल्थ एक स्पेशल सीरीज चला रहा है, जिसमें हम आपको ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जुड़े कुछ खास विषयों की जानकारी देने वाले हैं। हमारा आज का विषय है क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? दरअसल, आज भी भारत में महिलाएं अपने स्मार्टफोन को ब्लाउज या ब्रा के अंदर रखती हैं, ताकि वह सुरक्षित रहे। ब्रा के अंदर मोबाइल रखने वाली ज्यादातर महिलाओं को लोग सुझाव देते हैं कि इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है। आइए हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल की रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. बबीता बंसल सिंह से जानते हैं क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर (Can Carrying Phone in Bra Cause Breast Cancer) होता है?
इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण
क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है?- Can Carrying Phone in Bra Cause Breast Cancer
डॉ. बबीता बंसल सिंह के अनुसार, ग्रामीण भारत में आज भी मजदूर वर्ग और मिडिल क्लास की महिलाएं घर से बाहर जाते वक्त मोबाइल को ब्रा या ब्लाउज में रखती हैं। महिलाओं के ब्रा में मोबाइल रखने का मुख्य उद्देश्य होता है उसे चोरी और खोने से बचाना। लेकिन पिछले कुछ सालों में महिलाओं के बीच यह मिथक बहुत तेजी से फैल रहा है कि ब्रा में मोबाइल रखने से कैंसर होता है। हालांकि इस दावे में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन का ब्रेस्ट कैंसर के विकास के जोखिम पर कोई प्रभाव नहीं डालता है। एक्सपर्ट का कहना है कि महिलाओं के लिए ब्रा में मोबाइल रखना एक आरामदायक चीज हो सकती है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिहाज से नुकसानदेह है। मोबाइल के रेडिएशन और ब्रेस्ट कैंसर के बीच बेशक कोई कनेक्शन न हो, लेकिन यह मानसिक सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।
इसे भी पढ़ेंः World Leukemia Day 2024: ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के मरीजों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
डॉक्टर ने कहा, अगर कोई महिला अपनी ब्रा में मोबाइल फोन रखती है और जब कॉलिंग के दौरान वाइब्रेशन होता है, तो यह हार्ट बीट्स और ब्लड प्रेशर को ट्रिगर कर सकता है। इसके कारण भविष्य में हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है। इसके साथ ही, मोबाइल को ब्रा में रखने से तनाव और डिप्रेशन का खतरा भी होता है। एक्सपर्ट की मानें तो जो महिलाएं ब्रा में मोबाइल को रखकर घर से बाहर निकलती हैं, उनके दिमाग में हमेशा नोटिफिकेशन चेक करने और कॉल आने का ख्याल घूमता रहता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें
इसके कारण दिमाग पर तनाव बढ़ता है। जब दिमाग पर तनाव बढ़ता है, तो यह कई प्रकार की मानसिक परेशानियों का कारण बन सकता है। डॉ. बबीता का कहना है कि ब्रा में मोबाइल रखने से बेशक ब्रेस्ट कैंसर का कोई लिंक नहीं है, लेकिन यह एक अच्छी आदत नहीं है। महिलाओं को अपना स्मार्टफोन हमेशा पर्स या किसी बैग में कैरी करना चाहिए।
Image Credit: Freepik.com
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version