Doctor Verified

कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है

Can Cancer Treatment Chemotherapy Cause Skin Problems : कीमोथेरेपी जितना असर कैंसर सेल्स पर दिखाती है, उतना ही त्वचा की कोशिकाओं को प्रभावित करती है। आइए जानते हैं कीमोथेरेपी के दौरान त्वचा पर क्या असर होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कैंसर के इलाज में दी जाती है कीमोथेरेपी, जानें इसका त्वचा पर क्या असर हो सकता है

Can Cancer Treatment Chemotherapy Cause Skin Problems : आधुनिक जीवनशैली के कारण भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैश्विक स्तर पर भारत आज कैंसर कैपिटल के तौर पर जाना जाता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक रिपोर्ट बताती है साल 2022 में भारत में कैंसर के 14,61,427 मामले दर्ज किए गए थे। रिपोर्ट बताती है आने वाले समय में भारत में नौ में से एक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कैंसर होने की संभावना है। कैंसर का इलाज मुख्य रूप से कीमोथेरेपी के जरिए किया जाता है।

कीमोथेरेपी के जरिए शरीर में कैंसर सेल्स को टारगेट करके उन्हें तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया जाता है। कीमोथेरेपी जितना असर कैंसर सेल्स पर दिखाती है, उतना ही त्वचा की कोशिकाओं को प्रभावित करती है। कीमोथेरेपी का त्वचा पर क्या असर होता है, इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

Connection-Between-chemotherapy-and-Skin-main

कीमोथेरेपी और त्वचा के बीच कनेक्शन- Connection Between chemotherapy and Skin

हरियाणा के सोनीपत स्थित एंडोमेड्रा अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग का कहना है कि हमारा शरीर लगातार नई कोशिकाओं का निर्माण करता रहता है। जब किसी मरीज के कैंसर का इलाज कीमोथेरेपी के जरिए होता है, तो कीमोथेरेपी की दवाइयां तेजी से विभाजित होने वाली कोशिकाओं को नष्ट करती हैं। इस दौरान त्वचा की कोशिकाएं भी खत्म हो जाती हैं। इससे त्वचा पर कई प्रकार के नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसकी वजह से मरीज को कई प्रकार की त्वचा संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंः ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है

कीमोथेरेपी से होने वाली त्वचा संबंधी परेशानियां- Skin problems caused by chemotherapy

कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर के मरीजों को नीचे बताई गई त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

1. स्किन ड्राईनेस- Skin Dryness due to chemotherapy

डॉ. रमन नारंग का कहना है कि कीमोथेरेपी के दौरान कैंसर की कोशिकाओं को मारा जाता है। इससे त्वचा की नई कोशिकाओं की बनावट में भी बाधा आती है। कीमोथेरेपी त्वचा की नमी बनाए रखने की क्षमता को कम कर देती है। साथ ही कीमोथेरेपी के चलते सीबम प्रोडक्शन कम हो जाता है। इन कारणों से स्किन ड्राइनेस और खुजली की समस्या देखी जाती है।

Connection-Between-chemotherapy-and-Skin-inside

2. रैशेज और चकत्ते- Can chemotherapy cause Skin Rashes

कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली कीमोथेरेपी शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है। इसकी वजह से बाहरी त्वचा पर बैक्टीरिया का प्रसार तेजी से बढ़ता है, जिसकी वजह से रैशेज और चकत्ते की परेशानी हो सकती है। इसके कारण खुजली और जलन भी होती है।

3. त्वचा के रंग में बदलाव- Skin Pigmentation Due to Chemotherapy

कीमोथेरेपी के दौरान स्किन पर पड़ने वाले रेडिएशन की वजह से त्वचा का रंग गहरा या फीका पड़ सकता है। कुछ जगहों पर दाग और मोटे धब्बे भी नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में महिलाएं ब्रा पहन सकती हैं? एक्सपर्स से जानें कौन-सी ब्रा होती है ज्यादा सुरक्षित

4. हैंड और फुट सिंड्रोम- Hand and Foot Syndrome Chemotherapy

हैंड-फुट सिंड्रोम (Hand-Foot Syndrome), जिसे Palmar-Plantar Erythro Dysesthesia भी कहा जाता है। कीमोथेरेपी के दौरान बहुत ही आम समस्या है। डॉ. रमन नारंग का कहना है कि कीमोथेरेपी के दौरान कुछ दवाएं हाथ-पैर सिंड्रोम का कारण भी बन सकती हैं, जिसमें हथेलियां और तलवे लाल, सूजे हुए और दर्दनाक हो जाते हैं। त्वचा में होने वाले ये परिवर्तन स्थायी होते हैं। जो समय के साथ सही हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः क्या पैडेड ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें

कीमोथेरेपी में त्वचा की देखभाल कैसे करें- Skin Care Tips During Chemotherapy

- कीमोथेरेपी के दौरान स्किन ड्राइनेस से बचाव के लिए दिन में 2 से 3 बार मॉइश्चराइजर या नारियल तेल जरूर लगाएं।

- नहाने के तुरंत बाद त्वचा को सुखाने के बाद स्किन को सही तरीके से मॉइस्चराइज करें।

- नहाते समय गर्म पानी की बजाय गुनगुना या ठंडा पानी ही यूज करें।

- खुजली और जलन से बचाव के लिए डॉक्टर द्वारा सुझाए गए एंटी-हिस्टामिनिक क्रीम लगाएं।

इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर 

- होंठों की ड्राइनेस को खत्म करने के लिए सही लिप बाम का इस्तेमाल करें।

- कीमोथेरेपी के दौरान सूरज की किरणों के प्रति भी त्वचा सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में घर से बाहर जाते समय एसपीएफ 50 युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

डॉ. रमन नारंग का कहना है कि कीमोथेरेपी के दौरान अगर खुजली, जलन या कोई अन्य परेशानी लंबे समय तक बनी रहती है, तो इस विषय पर अपने डॉक्टर से बात करें और उनके द्वारा सुझाए गए उपायों को जरूर अपनाएं।

Read Next

Tahira Kashyap को 7 साल बाद दोबारा हुआ Breast Cancer, जानें इसके कारण

Disclaimer

TAGS