Doctor Verified

Tahira Kashyap को 7 साल बाद दोबारा हुआ Breast Cancer, जानें इसके कारण

एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप को एक बार दोबारा ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Tahira Kashyap को 7 साल बाद दोबारा हुआ Breast Cancer, जानें इसके कारण


एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ((Tahira kashyap) एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) का शिकार हो गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने 7 साल बाद दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने ( Tahira Kashyap Diagnosed Cancer) के बारे में बताया है। बता दें कि इससे पहले ताहिरा कश्यप को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर होने के बारे में पता चला था।

ताहिरा कश्यप को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर

खुद को दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने के बारे में जानकारी देते हुए ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana wife cancer treatment) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होने लिखा, "सात साल की खुजली या नियमित स्क्रीनिंग की शक्ति - यह एक दृष्टिकोण है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती थी और उन सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती थी जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा दौर... मुझे अब भी यह मिल गया।" साल 2018 में ताहिरा को स्टेज जीरो ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, लेकिन इलाज के बाद वे ठीक हो गई थीं, जिसके बाद साल 2025 यानी अब एक बार दोबारा वे ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो गई है।

Tahira Kashyap Diagnosed Cancer

इसे भी पढ़ें: Healthcare Heroes 2025: कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने बताया, कैसे रखती हैं खुद को मोटिवेट

दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण - Causes Of Breast Cancer Recurrence in Hindi

नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में एसोसिएट कंसल्टेंट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. नीतू पांडे (Dr. Neetu Pandey, Associate Consultant, Radiation Oncology, Fortis Hospital, Noida) के अनुसार, "अगर ब्रेस्ट कैंसर के मरीज की सर्जरी में सिर्फ ट्यमर को हटाया जाता है और ब्रेस्ट के बाकी हिस्सो को नहीं हटाया जाता है, तो दोबारा कैंसर हो सकता है। इसके अलावा दोबारा ब्रेस्ट कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं।"

  • ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित अगर कोई मरीज सर्जरी करवाता है, जिसमें सिर्फ ट्यूमर को हटाया जाता है और बाकी ब्रेस्ट को बरकरार रखा जाता है, तो कैंसर दोबारा होने का जोखिम रहता है।
  • घने रेशेदार टिशू या कैंसर से पहले के घाव की मौजूदगी कैंसर के दौबारा होने की संभावना को काभी हद तक बढ़ा सकते हैं।
  • अगर शुरुआती कैंसर के दौरान कैंसर सेल्स पूरी तरह से नहीं हटाया गया है तो कुछ सेल्स शरीर में बने रह सकते हैं, जो बाद में दोबारा विकसित हो सकते हैं, जिससे कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है।
  • कई ब्रेस्ट कैंसर हार्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव होते हैं, यानी वे एस्ट्रोजेन या प्रोजेस्टेरोन हार्मोन पर निर्भर होते हैं। अगर हार्मोन स्तर में असंतुलन हो या इलाज के दौरान हार्मोन रिसेप्टर को ब्लॉक करने वाली दवाइयां ज्यादा प्रभावी न हों, तो कैंसर फिर से हो सकता है।
  • अगर पहले वाले कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी या हार्मोन थेरेपी पूरी तरह से प्रभावी नहीं रही, तो कैंसर सेल्स फिर से एक्टिव हो सकती हैं।
  • अगर किसी व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर है, जैसे कि कैंसर के इलाज के बाद या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण, तो शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली कैंसर सेल्स को पहचानने और खत्म करने में असफल हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को साल में कितनी बार कैंसर स्कैन करवाना चाहिए? बता रही हैं डॉ. पूजा बब्बर

ब्रेस्ट कैंसर दोबारा होने की कितनी संभावना है?

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार, "बेहतर स्क्रीनिंग और ट्रीटमेंट ऑप्शन के कारण ब्रेस्ट कैंसर से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है। फिर भी, 25-30% मरीजों में बीमारी दोबारा होती है।" जबकि Breastcancer.org के अनुसार, "ज्यादा एग्रेसिव ब्रेस्ट कैंसर सबटाइप्स में दोबारा कैंसर होने की दर ज्यादा होती है। रिसर्च से पता चलता है कि शुरुआती चरण के ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित लगभग 40% लोगों में दोबारा कैंसर होने की संभावना है और इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित 50% लोगों में दोबारा कैंसर होने की संभावना होती है। इन दो उपप्रकारों में ब्रेस्ट कैंसर के अन्य उपप्रकारों की तुलना में दोबारा होने की ज्यादा संभावना है।"

Read Next

कीमोथेरेपी करवाने के दौरान नजर आते हैं ये 5 साइड इफेक्ट, डॉक्टर से जानें इनके बारे में

Disclaimer