Hina Khan Breast Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में हिना ने एक पोस्ट शेयर कर खुद को ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है। उन्हें तीसरे स्टेज का कैंसर डायग्नोस हुआ है। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ महसूस कर रही थीं। जिसके चलते उन्होंने काम से भी ब्रेक लिया था। हिना की सेहत को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही थीं। ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझने के बावजूद उन्होंने फैंस को कहा कि मैं ये सुनिश्चित कर देना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं।
शुरू हो चुका है इलाज
हिना ने अपने सेहत को लेकर फैल रहे रूमर्स पर कहा कि मैं जानती हूं कि मेरी हेल्थ को लेकर रूमर्स भी फैल रहे हैं। मैं बता देना चाहती हूं कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर का तीसर स्टेज है। उनका इलाज शुरु किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर से उभरने के लिए वे सबकुछ करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, समय से अगर ब्रेस्ट कैंसर का इलाज शुरु कर दिया जाए तो इससे ठीक होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
View this post on Instagram
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
- एंड्रोमेडा कैंसर हॉस्पिटल के चेयरमैन एंड हेड, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के डॉ. अरुण कुमार गोयल के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर होने पर कई बार निप्पल के आसपास की त्वचा टाइट हो सकती है।
- इस स्थिति में ब्रेस्ट में गांठ हो सकती है। आमतौर पर यह मटर के दाने के समान होती है।
- ऐसे में कई बार ब्रेस्ट से खून या तरल पदार्थ निकल सकते हैं।
- ब्रेस्ट के आसपास की त्वचा में लालिमा या फिर सूजन भी आ सकती है।
- ऐसे में कई बार ब्रेस्ट पर खुजली या जलन भी महसूस हो सकती है।
- यह कैंसर होने पर निप्पल में दर्द भी महसूस हो सकता है।
ब्रेस्ट कैंसर से बचने के तरीके
- ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आपको शारीरिक रूप से एक्टिव रहना चाहिए।
- इसके लिए धूम्रपान करने और शराब पीने से बचें।
- ऐसे में आपको नियमित तौर पर योग और एक्सरसाइज करनी चाहिए।
- इस कैंसर से बचने के लिए अपने वजन को नियंत्रित रखें।
- इसके लिए समय-समय पर ब्रेस्ट कैंसर की जांच कराना भी जरूरी होता है।
- अगर आपको सीने में दर्द या फिर गांठ जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो ऐसे में चिकित्सक के पास जरूर जाएं।