Doctor Verified

Hina Khan Chemotherapy: कीमोथेरेपी से सूख गए हिना खान के नाखून, डॉक्टर से जानें कीमोथेरेपी का असर नाखून पर दिखता है या नहीं

Hina Khan nail discoloration due to Chemotherapy for Cancer Treatment: हीना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। हीना खान की कीमोथेरेपी को खत्म हो चुकी है, लेकिन इसका साइड इफेक्ट अभी भी नजर आ रहा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hina Khan Chemotherapy: कीमोथेरेपी से सूख गए हिना खान के नाखून, डॉक्टर से जानें कीमोथेरेपी का असर नाखून पर दिखता है या नहीं

Hina Khan nail discoloration due to Chemotherapy for Cancer Treatment: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के दौरान हिना खान को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके बारे में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर ही पोस्ट करती रहती हैं। हालही में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में की जाने वाली कीमोथेरेपी के उनके सेशन पूरे हो चुके हैं। लेकिन इस सेशन के खत्म होने के बावजूद, इस ट्रीटमेंट के चलते होने वाले साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है। हिना खान ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने कोई नेलपेंट नहीं लगाई है, बल्कि ये उनके कैंसर की ट्रीटमेंट से होने वाले साइड इफेक्ट्स हैं। इस ट्रीटमेंट के चलते उनके नाखून सूख गए हैं और कभी-कभी वो उखड़ भी जाते हैं।

नाखूनों के कारण ट्रोल हुईं थी हिना खान- Hina Khan was trolled because of her nails

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ वक्त पहले हिना खानकी नाखूनों की तस्वीर को देखते हुए ट्रोलर्स ने उन पर ये कहते हुए उनपर निशाना साधने की कोशिश की थी कि वो रमजान के महीने में नेलपेंट लगाकर नमाज पढ़ रही हैं। ट्रोलर्स को जवाब देते हुए हिना खान ने नाखूनों की तस्वीर को पोस्ट किया है और बताया है कि वो नेलपेंट नहीं है बल्कि उनकी ब्रेस्ट कैंसर की कीमोथेरेपी का असर है। हिना खान ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, "कैंसर की ट्रीटमेंट के चलते मेरे नाखून नाजुक और सूखे हो गए हैं। इनका रंग बदल गया है। कभी-कभी तो नाखून खुद ही टूटकर गिर जाते हैं। हालांकि, यह सब अस्थायी (महज कुछ समय के लिए) है और सबसे अच्छी बात ये है कि मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं।"

इसे भी पढ़ेंः ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के मरीजों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

Hina-Khan-nail-discoloration-due-to-Chemotherapy-inside

इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से

कीमोथेरेपी का नाखूनों पर क्या असर पड़ता है, इसके लक्षण क्या होते हैं और इससे बचाव के उपाय क्या हो सकते हैं, इस विषय पर ज्यादा जानने के लिए हमने हरियाणा के सोनीपत स्थित एंडोमेड्रा अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रमन नारंग से बात की।

कीमोथेरेपी से नाखूनों पर असर क्यों पड़ता है- Why does chemotherapy affect nails

डॉ. रमन नारंग के अनुसार, ब्रेस्ट कैंसर या किसी भी अन्य प्रकार के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली कीमोथेपी की दवाएं शरीर की उन कोशिकाओं पर हमला करती हैं जो तेजी से बढ़ती और विभाजित होती हैं। यह प्रक्रिया नाखूनों पर भी अपना असर दिखाती हैं। कीमोथेरेपी के कारण नाखूनों की जड़ें (नेल बेड) कमजोर हो जाती हैं, जिससे नाखूनों का स्वास्थ्य खराब हो जाता है।

इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण

कीमोथेरेपी का असर नाखूनों पर कैसे पड़ता है- How chemotherapy affects nails

कोशिकाओं का नुकसान- डॉ. रमन नारंग का कहना है कि नाखूनों का निर्माण केराटिन से होता है। केराटिन एक प्रोटीन होता है और ये कोशिकाएं लगातार विभाजित होकर नाखूनों को बढ़ाने में मदद करती हैं। कीमोथेरेपी इन कोशिकाओं के विकास धीमा हो जाता है और नाखूनों के बेस को नुकसान पहुंचाता है।

ब्लड फ्लो होता है बाधित- कैंसर के इलाज में किए जाने वाली कीमोथेपी के कारण नाखून और शरीर के विभिन्न अंगों का ब्लड फ्लो बाधित ह जाता है, जिससे पोषण की कमी होती है। पोषण की कमी के कारण नाखून सूखने और टूटकर गिरने लगते हैं।

इम्यून सिस्टम को करता है कमजोर- कीमोथेरेपी इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देती है, जिससे नाखून संक्रमणों के प्रति ज्यादा सेंसिटिव हो जाते हैं, जिसकी वजह से उसमें पीलापन नजर आने लगता है।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में आयरन की गोली लेने के बाद भी नहीं बढ़ रहा हीमोग्लोबिन? डॉक्टर से जानें क्या हो सकते हैं कारण

कीमोथेरेपी के कारण नाखूनों पर दिखने वाले असर- Effects of chemotherapy on nails

  • नाखूनों के रंग में बदलाव होना काला या पीला पड़ना।
  • नाखूनों का पतला होना और टूटना।
  • नाखूनों का बेड से अलग होकर टटूना।
  • नाखून और उसके आसपास की स्किन में दर्द, सूजन होना।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तन में गांठ होना हमेशा ब्रेस्ट कैंसर का संकेत होता है? डॉक्टर से जानें कैसे करें पहचान

कीमोथेरेपी के बाद नाखूनों की देखभाल कैसे करें- How to Care for Your Nails After Chemotherapy

  • नाखूनों को इंफेक्शन से बचाने के लिए गंदगी और नमी से दूर रखना।
  • नाखूनों और उनके आसपास की त्वचा को नरम बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • नाखूनों को मजबूत रखने के लिए दस्तानों का इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष

कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कीमोथेरेपी का असर नाखूनों पर दिखना आम बात है। अगर आपको कीमोथेरेपी के दौरान नाखून और त्वचा पर लंबे समय तक कोई परेशानी नजर आती है, तो इस बारे में ऑनकोलॉजिस्ट से बात करें।

Read Next

World Oral Health Day 2025: 20 मार्च को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे, जानें इसका इतिहास और महत्व

Disclaimer