टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने जब से ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से पीड़ित होने की जानकारी दी है, फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। ब्रेस्ट कैंसर की जंग जूझ रहीं हिना खान किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं, लेकिन इवेंट और फंक्शन में अक्सर ही नजर आ जाती हैं। कुछ वक्त पहले ही हिना खान को एक फैशन इवेंट पर जाते हुए सॉप्ट किया गया। इवेंट पर जाते हुए इस वीडियो को हिना खान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में हिना खान महरुन रंग की एक खूबसूरत साड़ी पहनें हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जाता है कि साड़ी पहनकर लिफ्ट की तरफ जा रही हिना खान से जब पूछा जाता है कि उन्होंने अपनी साड़ी के साथ पैरों में क्या पहना है? तब हिना खान कैमरों की तरफ जूता दिखाकर कहती हैं कि वह साड़ी के नीचे सैंडल नहीं बल्कि आरामदायक जूते पहनें हैं और वह इस तरह की चीजें आजकल करती रहती हैं। इसके लिए हिना खान ने फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता से माफी भी मांगी है।
ज्यादा समय तक नहीं खड़ी रह सकतीं हिना
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए हिना खान ने लिखा, "क्या दिन था वो, आप सभी को इस बात की जानकारी है कि ब्रेस्ट कैंसर के चलते मुझे कई बार बहुत ज्यादा न्यूरोपैथिक दर्द महसूस होता है। मैं कुछ मिनट से ज्यादा खड़ी भी नहीं हो सकती थी। कैंसर ट्रीटमेंट के बाद मुझे इस तरह के कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना होगा, इस बात की मुझे पूरी जानकारी थी। मैं ईमानदारी से कहूंगी, शुरू में मैं इस डील को वापस करना और रद्द करना चाहती थी क्योंकि इस इवेंट के लिए मुझे मंच पर डेढ़ घंटे तक खड़ा रहना था और मैं बेहद घबराई हुई थी और मुझे यकीन नहीं था कि मैं इसे कर पाऊंगी या नहीं। लेकिन किसी तरह भगवान ने मुझे इतनी ताकत दी और मैं अपना मन बनाने में कामयाब रही क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि आयोजकों को मेरी हेल्थ के कारण किसी तरह की परेशानी हो।"
इसे भी पढ़ेंः ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के मरीजों को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?
View this post on Instagram
हिना खान ने आगे लिखा, "आजकल मुझको पैरों में गद्देदार कोई भी चीज चलने में मुझे आराम देती है.. यही वजह है कि इवेंट के लिए मैंने साड़ी के नीचे कम्फर्टेबल जूते पहनने के फैसला लिया। जैसा कि मैंने कहा, हम काम करेंगे, और लड़ेंगे। मैंने इन महीनों में बहुत से लोगों को इसी बीमारी से जूझते हुए देखा है, कुछ के हालात बेहतर रहे हैं और कुछ के हालात बदतर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से ये सभी लोग अपनी चुनौतियों का सामना करते हैं, वह प्रेरणा का एक वास्तविक स्रोत है। वे अपना कीमो लेते हैं, अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ लोकल ट्रेनों या बसों से यात्रा करते हैं। उनमें से कुछ अकेले आते हैं और इलाज के तुरंत बाद अपनी नौकरी या दफ्तर वापस चले जाते हैं। कुछ अपना इलाज करवाने के लिए परिवार के बिना अस्पताल के पास रहते हैं। कुछ के पास कोई साधन नहीं है और वे हर एक चीज के लिए दूसरों पर निर्भर हैं.. लेकिन फिर भी वे ऐसा करते हैं और कैंसर से ठीक हो जाते हैं।"
इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण
कैंसर इलाज के दौरान क्यों होता है न्यूरोपैथिक दर्द?- Why does neuropathic pain occur during cancer treatment?
कैंसर के इलाज के दौरान न्यूरोपैथिक दर्द क्यों होता है, इस विषय ज्यादा जानकारी के लिए हमने हरियाणा के सोनीपत स्थित एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल की डॉ. बबीता कोहली से बात की। डॉ. बबीता का कहना है कि कैंसर के इलाज के दौरान न्यूरोपैथिक दर्द (What is Neuropathic Pain) का होना आम बात है। कैंसर के इलाज के दौरान मरीज को कई सारी कीमोथेरेपी से गुजरना पड़ता है। कीमोथेरेपी (Chemotherapy in Cancer Treatment) के कारण शरीर की नसें कमजोर हो जाती हैं, जिसकी वजह से मरीज को दर्द महसूस होता है। डॉक्टर की मानें तो कीमोथेरेपी लेने वाले मरीजों को लंबे समय तक खड़ा होने और एक ही पोजीशन में बैठे रहने के लिए भी मना किया जाता है। अगर मरीज लंबे समय तक एक खड़ा रहता है या एक ही पोजीशन में बैठता है, तो इसकी वजह से न्यूरोपैथिक दर्द बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में आयरन की गोली लेने के बाद भी नहीं बढ़ रहा हीमोग्लोबिन? डॉक्टर से जानें क्या हो सकते हैं कारण
इसे भी पढ़ेंः नींद में झटका क्यों लेते हैं बच्चे? डॉ. तरूण से जानें कारण और इससे बचाव के उपाय
डॉ. बबीता के अनुसार, कैंसर के इलाज के लिए जिन लोगों को कीमोथेरेपी दी जाती है, उन्हें न्यूरोपैथिक दर्द से राहत पाने के लिए भी दवाओं का सेवन करने के लिए कहा जाता है। इसके साथ ही, न्यूरोपैथिक दर्द से राहत पाने के लिए डाइट में भी बदलाव किए जाते हैं।
Image Credit: Instagram
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version