Hina Khan Latest Health Update: एक्ट्रेस हिना खान पिछले कुछ समय से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित (Hina Khan Suffering From Breast Cancer) हैं। हाल फिलहाल में वे अपना इलाज करा रही हैं। वे अपनी बीमारी को लेकर पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। फैंस उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के इच्छुक रहते हैं। फिलहाल हिना की कीमोथेरेपी चल रही है। हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। हिना को ब्रेस्ट कैंसर के आखिरी स्टेज का कैंसर डायग्नोस हुआ था, जिसके बाद से अबतक उनकी पांच कीमोथेरीपी हो चुकी है। आइये जानते हैं एक्ट्रेस के स्वास्थ्य से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में।
हिना बोलीं - 5 कीमोथेरेपी हो चुकी है पूरी 3 अभी और बाकी (Hina Khan Chemotherapy)
हिना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को हेल्थ अपडेट दिया (Hina Khan Latest Health Update)। उन्होंने कहा कि मैने अपनी 5 कीमोथेरेपी (Hina Khan Chemotherapy) पूरी कर ली है और अभी 3 कीमो होना बाकी है। हिना ने कहा कि कुछ दिन अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे भी होते हैं, लेकिन सब गुजर जाते हैं। आप सब मेरे लिए दुआ करते रहिए मैं पूरी तरह से ठीक हो जाउंगी।
ब्रेस्ट कैंसर के आखिरी स्टेज के लक्षण (Breast Cancer Last Stage Symptoms)
- ब्रेस्ट कैंसर के आखिरी स्टेज में मरीज को जी मचलाने, चेहरा सुन्न होने और जोड़ो में दर्द होने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
- ब्रेस्ट कैंसर के आखिरी स्टेज में कई बार मूड चेंज (Mood Changes) होने के अलावा बेहोश होने जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं।
- ऐसे में बैलेंस बनाने में कठिनाई होने के साथ ही देखने में भी कठिनाई हो सकती है।
- ऐसे में सांस लेने और बोलने में भी कठिनाई महसूस हो सकती है।
- इस स्थिति में मरीज की हड्डियां कमजोर होने के साथ-साथ छाती और फेफड़ों से जुड़ी समस्या भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - Breast Growth Tips: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स, धीरे-धीरे होने लगेगी ग्रोथ
ब्रेस्ट कैंसर से बचने के तरीके (Breast Cancer Prevention Tips)
- ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करना जरूरी है।
- इसके लिए आपको शारीरिक रूप से सक्रिय रहना चाहिए और नियमित तौर पर एक्सरसाइज करनी चाहिए।
- ऐसे में आपको हेल्दी खानपान (Healthy Diet) रखना चाहिए और स्ट्रेस को कम करना चाहिए।
- इसके लिए स्मोकिंग करने और शराब पीने से परहेज करें।
- ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आपको अपने वजन को नहीं बढ़ने देना है।