एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुआ म्यूकोसाइटिस, जानें इस बीमारी के लक्षण

ब्रेस्ट कैंसर के बाद एक्ट्रेस हिना खान म्यूकोसाइटिस नाम की बीमारी का शिकार हो गई है, जिसके कारण उन्हें खाने पीने में मुश्किल हो रही है।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बाद हुआ म्यूकोसाइटिस, जानें इस बीमारी के लक्षण


Hina Khan Diagnosed With Mucositis: स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जुझ रही इंडियन टेलीविजन की एक्ट्रेस हिना खान अब एक नई बीमारी से जुझ रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी के दौरान हिना खान को अब म्यूकोसाइटिस नाम की बीमारी हो गई है। म्यूकोसाइटिस, कैंसर के मरीजों में कीमोथेरेपी के दौरान होने वाला एक आम साइड इफेक्ट है, जो काफी तकलीफ देने वाला है। कैंसर के मरीज ही इस समस्या का ज्यादा सामना करते हैं। ऐसे में अब हिना खान भी इस बीमारी की चपेट में आ गई हैं, आइए जानते हैं क्या है म्यूकोसाइटिस और इसके लक्षण 

सोशल मीडिया पर दी म्यूकोसाइटिस होने की जानकारी

एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके कैंसर के बाद अब म्यूकोसाइटिस बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी दी है। हिना खाने ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि, "कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट, म्यूकोसाइटिस। हालांकि, मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह फॉलो कर रही हूं। लेकिन, अगर आप में से कोई इस समस्या से गुजरा है या कोई उपयोगी उपाय जानता है तो प्लीज मुझे बताए। जब आप खा नहीं पाते हैं तो यह वाकई बहुत मुश्किल हो जाता है। इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी।" बता दें कि इस बीमारी की शुरुआत म्यूकोसाइटिस मुंह और गले में सूजन और छाले से होती है।

इसे भी पढ़ें: स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, बोलीं- '5वीं कीमो हो चुकी है पूरी, 3 अभी बाकी'

क्या है म्यूकोसाइटिस? 

म्यूकोसाइटिस, कैंसर के इलाज के दौरान होने वाली कीमोथेरेपी का एक साइड इफेक्ट है, जो कैंसर के मरीजों में आम है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की एक स्टडी के अनुसार, "म्यूकोसाइटिस, मुंह के म्यूकोसा के एरिथेमेटस और अल्सरेटिव घाव है, जो कैंसर के मरीजों में कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी के दौरान ओरल कैविटी के दौरान होता है। म्यूकोसाइटिस के घाव अक्सर बहुत दर्दनाक होते हैं, जो न्यूट्रिशन और ओरल हाइजिन को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा यह लोकल और सिस्टमैटिक इंफेक्शन के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। म्यूकोसाइटिस पाचन तंत्र के अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है, जैसे- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) म्यूकोसाइटिस दस्त के रूप में नजर आ सकता है।" 

इसे भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान एक्सरसाइज करने पहुंचीं जिम, डॉक्टर से जानें क्या ऐसा करना सेफ है 

म्यूकोसाइटिस के लक्षण

  • मुंह और मसूड़ों में रेडनेस और सूजन
  • मुंह का सूखापन 
  • बहुत ज्यादा और गाढ़ा लार निकलना
  • मुंह में बहुत ज्यादा छाले होना
  • मवाद के मुलायम सफेद धब्बे होना
  • निगलने, बात करने या खाने में मुश्किल होना 
  • मुंह से खून निकलना

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

म्यूकोसाइटिस कैंसर के मरीजों में आम है, जिसके कारण कीमोथेरेपी के दौरान मरीजों के मुंह में छाले, दर्द बोलने में दिक्कत और अन्य समस्या बढ़ जाती है, जिससे राहत पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर के बताए दिशानिर्देशों को फॉलो करें।

Image Credit: Freepik

 

Read Next

आंखों से चश्मा हटाने को लेकर चर्चा में आए Pres Vu आई ड्रॉप का दावा भ्रामक, कंपनी ने दी गलत जानकारी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version