Important Test to Early Diagnosis of Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जो महिलाओं को प्रभावित करता है। यह महिलाओं को होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है, जिसकी वजह से कई महिलाओं ने अपनी जान गवाई हैं। सर्वाइकल कैंसर, महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर है। यह कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के ऊतकों को प्रभावित करता है। फिर यह धीरे-धीरे शरीर के अन्य हिस्सों जैसे- वजाइना, मलाशय और फेफड़ों तक भी फैलने लगता है। आपको बता दें कि सर्वाइकल कैंसर मानव पेपिलोमा वायरस के कारण होता है। यौन क्रिया या यौन संपर्क के दौरान यह कैंसर महिलाओं में फैलता है। इसलिए सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए, जल्दी डायग्नोस करना बहुत जरूरी होता है। अन्यथा महिलाओं की जान तक जा सकती है। सर्वाइकल कैंसर का जल्दी निदान करने के लिए कुछ स्क्रीनिंग और टेस्ट किए जाते हैं, जानें इनके बारे में-
1. एचपीवी टेस्ट- HPV Test to Early Diagnosis of Cervical Cancer
सर्वाइकल कैंसर का जल्दी निदान करने के लिए एचपीवी टेस्ट करवाया जा सकता है। एचपीवी यानी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर का एक मुख्य कारण है। ऐसे में एचपीवी टेस्ट करवा कर पता लगाया जा सकता है, कि महिला के शरीर में इस वायरस की उपस्थिति है या नहीं। एचपीवी का पता लगाने से सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को कम किया जा सकता है। अगर एचपीवी उपस्थित होता भी है, तो इस स्थिति में समय पर इलाज मिल सकता है। इसलिए आपको समय-समय पर एचपीवी टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसके 5 जोखिम कारक
टॉप स्टोरीज़
2. पेप स्मीयर टेस्ट- Pap Smear Test to Early Diagnosis of Cervical Cancer
पेप स्मीयर टेस्ट भी सर्वाइकल कैंसर के जल्दी निदान में मदद कर सकता है। पेप स्मीयर टेस्ट के जरिए, गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होने वाले बदलाव का पता लगाया जाता है। दरअसल, सर्वाइकल कैंसर में गर्भाशय ग्रीवा की सतह पर कोशिकाएं एकत्रित हो जाती हैं, इस टेस्ट से इन सेल्स का पता लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि सर्वाइकल कैंसर को जल्दी डायग्नोस करने के लिए 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को पेप स्मीयर टेस्ट करवाने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें- सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
3. वीआईए स्क्रीनिंग- VIA Screening to Early Diagnosis of Cervical Cancer
सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को कम करने के लिए आप वीआईए स्क्रीनिंग करवा सकती हैं। वीआईए यानी विज्युल इंस्पेक्शन। इस स्क्रीनिंग की मदद से गर्भाशय ग्रीवा में होने वाले घावों का पता लगाया जाता है। दरअसल, जब सर्वाइकल कैंसर होता है, तो इससे गर्भाशय ग्रीवा में घाव हो सकते हैं। अगर वीआईए स्क्रीनिंग की जाती है, तो इससे सर्वाइकल कैंसर का जल्दी पता लगाया जा सकता है। इसलिए अगर आपकी उम्र 30 से अधिक है, तो वीआईए स्क्रीनिंग जरूर करवाती रहें।