Doctor Verified

Cervical Cancer: क्या आप भी करते हैं सर्वाइकल कैंसर से जुड़े इन मिथकों पर भरोसा, जानें इनकी सच्चाई

Facts About Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी कई बातों पर लोग बिना-सोचे समझें भरोसा कर लेते हैं। जानें इससे डील करने के कुछ टिप्स।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Cervical Cancer: क्या आप भी करते हैं सर्वाइकल कैंसर से जुड़े इन मिथकों पर भरोसा, जानें इनकी सच्चाई

Myth And Facts About Cervical Cancer: कैंसर दुनियाभर में होने वाली सभी आम समस्याओं में से एक है। यह ऐसी समस्या है जिसका समय पर पता न लगने पर यह पूरे शरीर को चपेट में ले सकता है। इसी तरह शरीर के हिस्से के मुताबिक कैंसर का नाम भी रखा गया है। सर्वाइकल कैंसर भी इन्हीं में से एक है, जो महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा में बनने लगता है। महिलाओं में होने वाला यह दूसरा सबसे बड़ा कैंसर माना जाता है। हर साल दुनियाभर में हजारों महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से जंग हारकर अपनी जान गवा देती हैं। लेकिन इससे जुड़े कई ऐसे मिथक भी हैं, जिन पर लोग आसानी से भरोसा कर लेते हैं। इस गंभीर समस्या के बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। तो आइये इस लेख के माध्यम से जानें ऐसे ही कुछ मिथक के बारे में। 

cervical cancer

सर्वाइकल कैंसर से जुड़े मिथक- Myths About Cervical Cancer 

मिथक- सर्वाइकल कैंसर के लक्षण न होने पर स्क्रीनिंग नहीं करानी चाहिए- Screening Should Not Be Done If There Are No Symptoms of Cervical Cancer

सर्वाइकल कैंसर के कुछ लक्षण नजर नहीं आते हैं जिस कारण इसका पता लगाना मुश्किल हो सकता है। यह कैंसर गर्भाशय में ही पैदा होकर फैलने लगता है। अगर लक्षण नजर नहीं आते हैं, तो यह सर्वाइकल कैंसर के असामान्य सेल्स भी हो सकते हैं। जिनका पता केवल स्क्रीनिंग के जरिये लगाया जा सकता है। 

मिथक- एचपीवी होने पर आपको सर्वाइकल कैंसर हो सकता है- Having HPV Can Make You More Likely To Get Cervical Cancer

ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) एक प्रकार का वायरस है, जो  यौन संबंध के जरिए फैलता है। यह वायरस कुछ मामलों में सर्वाइकल कैंसर का कारण बन सकता है। अगर महिला की इम्यूनिटी कमजोर है, तो यह वायरस शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है। साथ ही यह बढ़कर कैंसर का कारण बनने लगता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि एचपीवी के ग्रस्त होने पर सर्वाइकल कैंसर जरूर होगा। 

इसे भी पढ़ें- Cervical Cancer Symptoms: सर्वाइकल कैंसर के शुरुआत में नजर आते हैं ये 3 लक्षण, न करें नजरअंदाज

मिथक- सर्वाइकल कैंसर होने पर महिला कभी मां नहीं बन पाती- A Woman Can Never Become a Mother If She Has Cervical Cancer.

सर्वाइकल कैंसर से जुड़ा यह मिथक बिल्कुल गलत है। क्योंकि सर्वाइकल कैंसर के ठीक होने पर कंसीव करना मुमकिन है। लेकिन अगर संक्रमण फैलने का खतरा है, तो आप अपने एग फ्रीज करवा सकते हैं। इसके अलावा आप रिप्रोडक्टिव हेल्थ को बचाने के लिए अन्य तरीके भी अपना सकते हैं। 

मिथक- सर्वाइकल कैंसर जेनेटिक भी होता है- Cervical Cancer Can Be Genetic Also

सर्वाइकल कैंसर से जुड़ा यह मिथक बिल्कुल गलत है, क्योंकि यह शरीर में वायरस फैलने के कारण हो सकता है। इसके अलावा वजाइना में लंबे समय तक चल रहा इंफेक्शन भी आगे चलकर सर्वाइकल कैंसर का रूप ले सकता है। 

इसे भी पढ़ें- World Cancer Day 2024: सर्वाइकल कैंसर क्यों होता है? जानें इसके कारण

इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस बारे में और ज्यादा जानने के लिए एक्सपर्ट से संपर्क करें। साथ ही किसी भी मिथक पर भरोसा तब तक न करें, जब तक आपको उसकी पूरी जानकारी न हो।

 

Read Next

Tender Breast: ब्रेस्ट में दर्द और सूजन को भूलकर भी न करें अनदेखा, जानें इसके कारण और बचाव

Disclaimer